शुक्रवार, 31 अगस्त 2018

Dewas - राहगीरों से मोबाईल झपटने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा | Kosar Express

1 लाख 40 हजार रूपए के मोबाइल और दो बाइकें जब्त


देवास। कोतवाली और सिविल लाइन थाना क्षेत्रों में राहगीरों से बाइक से आकर मोबाइल झपटने की लगातार वारदातें हो रही है। जिसको लेकर एसपी अंशुमानसिंह ने कोतवाली थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह परमार और सिविल लाइन थाना प्रभारी विवेक कनोडिय़ा के नेतृत्व में टीम गठित कर शीघ्र आरोपियों को पकडऩे निर्देश दिए। सिविल लाइन थाना पुलिस ने एडीशनल एसपी अनिल पाटीदार और सीएसपी शंकुतला रूहल के मार्गदर्शन में संदिग्धों से पूछताछ की गई। पुलिस ने मोबाइल झपटने के मामले में 5 बदमाशों के साथ दो किशोरों को भी पकड़ा है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर 11 मोबाइल और दो बाइकें जब्त की है। जब्त मोबाइल की कीमत 1 लाख 40 हजार रूपए बताई जा रही है।


पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ा
मोबाइल झपटने के मामले में पुलिस ने अल्फेज उर्फ पापी पिता अकील अहमद 20 वर्ष निवासी आंनद नगर, रोमान पिता अब्दुल समद खान 20 वर्ष निवासी पुराना मच्छली बाजार, मोहम्मद फैजल उर्फ गोलू पिता फरीद मोहम्मद 20 वर्ष निवासी बड़ा बाजार, मोमनटोला, अरबाज पिता युनूस शेख निवासी सुभाष चौक, खरीददार इरफान पिता आरीफ मेव 19 वर्ष निवासी रज्जबअली मार्ग और 17 वर्षीय दो किशोरों को पकड़ा है।


हमीरपुर के BJP विधायक के घर छापेमारी में अवैध असलहे बरामद, FIR दर्ज

छापेमारी बाद विधायक राजीव शुक्ला फिलहाल फरार चल रहे हैं. उनके निजी सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है. शुक्ला के घर से कार्बाइन और अवैध तमंचा बरामद हुआ है.


उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में बीजेपी विधायक के घर प्रतिबंधित कार्बाइन मिलने की खबर से हड़कंप मच गया. हमीरपुर के बांदा जिले में पुलिस और एसओजी ने जब बीजेपी विधायक राजीव शुक्ला के आवास पर छापा मारा तो उनके घर से अवैध असलहे के साथ तमाम प्रतिबंधित चीजें मिलीं. इस मामले में विधायक के निजी सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि छापे के बाद से ही बीजेपी विधायक फरार हो गए हैं. पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है. 

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग किसी वीआईपी व्यक्ति की हत्या की साजिश रच रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिली तो पता चला कि सर्विलांस लोकेशन विधायक के घर की मिल रही है. एसओजी की छापेमारी में विधायक राजीव शुक्ला के घर से कार्बाइन और अवैध तमंचा बरामद किया गया.

इस मामले में गिरफ्तार किए गए विधायक के निजी सुरक्षा गार्ड अजय सक्सेना से पूछताछ की गई. उसी जानकारी के आधार पर दोबारा छापेमारी की गई जिसमें दोनाली बंदूक, एक कार्बाइन और एक अवैध तमंचा बरामद हुआ. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन आरोपी विधायक अभी तक फरार है.

बुजुर्ग को जेल भेजने का मामला, कलेक्टर पर गाज गिरना तय!

भोपाल| सड़क की मांग को लेकर जनसुनवाई में पहुंचे बुजुर्ग को जेल भेजने के आदेश देने के मामले में नरसिंहपुर कलेक्टर अभय वर्मा की मुश्किलें बढ़ गई है| मामले की जांच पूरी हो चुकी है, जबलपुर कमिश्नर ने राज्य शासन को जांच की रिपोर्ट सौंप दी है| मानव अधिकार आयोग द्वारा विशेष जांच टीम गठित करने के बाद शासन ने भी मामले को गंभीरता से लिया है। 

खबर है कि मुख्यमंत्री भी इस घटना से नाराज हैं। कलेक्टर पर गाज गिरना तय माना जा रहा है| सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार शाम तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भोपाल लौटने पर आदेश जारी हो सकते हैं| चुनाव से पहले कलेक्टर के इस कदम से सरकार की छवि को नुक्सान पहुँच रहा है, जिसके चलते सरकार कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है| वहीं गुरूवार को घटना के विरोध में जिले भर के लोगों ने जिला मुख्यालय पर काली पट्टी बांधकर मौन जुलूस निकाला और कलेक्टर अभय वर्मा को हटाने की मांग की। दूसरी ओर घटना के विरोध में बुधवार रात करेली में लोगों ने मौन जुलूस निकाला जिस पर प्रशासन ने 50 लोगों पर धारा 147, 149, 188 आईपीसी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध दर्ज कर लिया। पुलिस के अनुसार बिना अनुमति मशाल जुलूस निकाले जाने पर जिला दंडाधिकारी के आदेशों के उल्लंघन पर कांग्रेस कार्यकर्ता मनीष कौरव, शरद तिवारी, राहुल ठाकुर, जीशान अली, विवेक ठाकुर, नीरज स्वामी, पंकज ममार सहित अन्य 50 व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 567 पंजीबद्ध किया है। मशाल जुलूस के बाद हुई सभा में भाजपा सरकार की नीतियों को जन विरोधी बताते हुए शासन और प्रशासन को आड़े हाथ लिया गया।

Dewas - सामूहिक दुष्कर्म के दोषी दो युवकों को मृत्यु होने तक जेल | Kosar Express


देवास। मानसिक रूप से बीमार 19 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए दोनों लोगों को शेष प्राकृतिक जीवन तक आजीवन कारवास की सजा एवं अर्थदंड से दंडित किया है। घटना अक्टूबर 2015 की है, जिसकी रिपोर्ट करीब सालभर बाद हुई थी।


यह था पूरा मामला
मिश्रीलाल नगर की रहने वाली 19 साल की मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती को 8 अक्टूबर 2015 को अंकित पिता मदनलाल और राहुल पिता सुरेश ने बताया कि उसकी मां दुर्घटना में घायल हो गई।उसे अस्पताल लेकर जाने के बहाने दोनों मिश्रीलालन नगर में एक सूने मकान पर ले गया और जबरन डरा धमकाकार युवती के साथ दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। यह बात जब परिजनों को पता चला तो पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया जा रहा है करीब 1 वर्ष बाद परिजनों ने पुलिस में दोनों युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। तभी से मामला न्यायालय में विचारधीन था।

न्यायालय ने दोनों आरोपी अंकित पिता मदनलाल और राहुल पिता सुरेश को सबूतों और गवाहों के आधार पर दोषी मानते हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले शेष प्राकृतिक जीवन तक आजीवन कारवास और 20-20 हजार रूपए के अर्थदंड से दंडित किया है। वहीं अपहरण के मामले 7-7 वर्ष के कारवास और 5-5 हजार रूपए के अर्थदंड से दंडित किया है।

अब मरीज का स्ट्रेचर परिजनों को खींचना होगा | Kosar Express


भोपाल। अस्पतालों में मरीज का ट्राॅली-स्ट्रेचर खींचने के लिए वार्डबॉय होते हैं, क्योंकि ट्राॅली-स्ट्रेचर खींचने की भी एक ट्रिक होती है। इसे सीधे धक्का देंगे तो मरीज गिर भी सकता है परंतु राधेश्याम जुलानिया, एसीएस, चिकित्सा शिक्षा विभाग ने व्यवस्था दी है कि यदि वॉर्डबॉय नहीं है और मरीज के परिजन सक्षम हैं तो वो भी ट्राॅली-स्ट्रेचर खींचें। इससे कोई दिक्कत नहीं है। सामान्यत: इस तरह की व्यवस्थाएं जिम्मेदारों को लापरवाह बनातीं हैं क्योंकि उनके पास शिकायत से बचने का बहाना होता है। सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमद डांगोरी का कहना है कि इस मामले में भी ऐसा ही होगा। अस्पतालों में वार्डबॉय ट्राॅली-स्ट्रेचर खींचने से साफ इंकार कर देंगे और अब परिजनों को ही मरीज का ट्राॅली-स्ट्रेचर खींचना होगा। 


सरकार ने प्राइवेट कंपनी को दिया है बॉर्डबॉय का ठेका
गांधी मेडिकल कॉलेज की स्वशासी समिति की बैठक यह निर्णय लिया गया। यह स्थिति तब है जबकि सरकार ने हमीदिया और सुल्तानिया अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए एचएलएल लाइफ केयर लिमिटेड (एचएलएल) द्वारा अनुबंधित कंपनी हाइट्स को वार्ड बॉय 142, सिक्युरिटी गार्ड 249, सफाईकर्मी 252, कम्प्यूटर ऑपरेटर 49, लैब टेक्निशियन 33 को अस्पताल में तैनात किया गया है। कुल 725 आउटसोर्स कर्मचारियों के भरोसे दोनों अस्पताल का संचालन किया जा रहा है। इसके एवज में सरकार हर महीने हाइट्स कंपनी को करीब 1 करोड़ रुपए का भुगतान कर रही है। 

इस फैसले के बाद मरीजों के परिजनों में सेवा भाव बढ़ेगा
हमीदिया और सुल्तानिया अस्पताल में मरीजों से ट्राॅली और स्ट्रेचर खींचने में सहयोग किए जाने के फैसला लिए जाने के बारे में जब एक पत्रकार द्वारा चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव राधेश्याम जुलानिया से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उनका कहना था कि इस फैसले के बाद मरीजों के परिजनों में सेवा भाव बढ़ेगा और वार्ड ब्वॉय के नहीं होने पर वो खुद ही अपना काम कर सकेंगे। गौरतलब है कि हमीदिया अस्पताल में रोजाना 2 हजार मरीज ओपीडी में इलाज के लिए आते हैं। इसमें से 20 से ज्यादा लोगों को ओपीडी में डॉक्टर्स के पास तक ले जाने के लिए स्ट्रेचर की जरूरत पड़ती है। इसी तरह वार्ड में भर्ती मरीजों को सोनोग्राफी, सीटी स्कैन और एमआरआई कराने के लिए स्ट्रेचर से सेंटर तक ले जाया जाता है। 

इस व्यवस्था के लिए नियम बनाने को कहा है
बैठक में इस एजेंडा को चर्चा के लिए रखा गया था। हमने एसीएस से मांग की थी कि वार्ड ब्वॉय की संख्या को बढ़ाया जाए लेकिन अपर मुख्य सचिव ने बैठक में कहा था कि जो व्यक्ति सक्षम है वो स्ट्रेचर खींच सकता है। इस व्यवस्था को लागू करने के लिए उन्होंने नियम बनाने के लिए कहा है। 
डॉ. एके श्रीवास्तव, अधीक्षक, हमीदिया अस्पताल 

इसमें दिक्कत क्या है
मरीज का परिजन यदि स्ट्रेचर खींचने के लिए सक्षम है तो इसमें दिक्कत क्या है। बुजुर्ग और गंभीर बीमार मरीज के लिए अस्पताल में वार्ड ब्वॉय हैं। वो स्ट्रेचर खींचने में मदद करते हैं और आगे भी करते रहेंगे। फिलहाल यह हर मरीज पर व्यवस्था लागू नहीं होगी और न ही इसे अनिवार्य किया गया है। 
राधेश्याम जुलानिया, एसीएस, चिकित्सा शिक्षा विभाग

गुरुवार, 30 अगस्त 2018

Video: Dewas - लोकायुक्त ने आदिम जाति कल्याण विभाग के बाबू को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा | Kosar Express

लोहारदा के छात्रावास की अधीक्षक की बहाली की फाईल बढाने के एवज में मांगी थी रिश्वत

देवास। लोकायुक्त ने आदिम जाति कल्याण विभाग में पदस्थ बाबू को लोहारदा के छात्रावास की निलंबित अधीक्षक की बहाली की फाईल आगे बढाने के एवज में रिश्वत लेते पकड़ा है।लोकायुक्त ने बाबू के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार कलेक्टर कार्यालय स्तिथ आदिम जाति कल्याण विभाग में पदस्थ बाबू को लोहारदा के छात्रावास के निलंबित अधीक्षक मोहन प्रसाद कोरी की बहाली की फाईल आगे बढ़ाने के एवज में आदिम कल्याण विभाग के पदस्थ बाबू समित रायकवार ने 40 हजार रूपए की रिश्वत मांगी थी। दो किश्तों मे रूपए देने की बात तय हुई थी। पहली किश्त 10 हजार रूपए ले चुका था। जिसके बाद मोहन प्रसाद ने 28 अगस्त को उज्जैन लोकायुक्त एसपी गितेश गर्ग को रिश्वत मांगने को लेकर शिकायत की थी।


शिकायत की तजदीक करने को लेकर उज्जैन लोकायुक्त डीएसपी वेदांत शर्मा ने वाईस रिकार्डिग करवाई। वाईस रिकार्डिंग की तजदीक के बाद भ्रष्ट बाबू समित रायकवार को रंगे हाथ पकडऩे की योजना बनाई। योजना के अंतर्गत मोहन प्रसाद कोरी को केमिकल लगे 500-500 के 10 हजार रुपये देकर बाबू समित रायकवार के पास गुरूवार को दोपहर 2.30 बजे भेजा।जैसे ही भ्रष्ट बाबू ने रिश्वत के 10 हजार रुपए लिए तुरंत लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया।लोकायुक्त ने भ्रष्ट बाबू के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की है।

उज्जैनः विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 200 से ज्यादा हथियार लाइसेंस सस्पेंड


एमपी में चुनावी आहट के बीच उज्जैन जिला प्रशासन ने हथियारों के लाइसेंस निलंबित करने की ये सबसे बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई से लाइसेंसधारियों के बीच हड़कंप मच गया है.


मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आहट के चलते पुलिस प्रशासन ने सख्ती शुरु कर दी है. इसकी ताजा मिसाल उज्जैन शहर में देखने को मिली, जहां एक साथ दो सौ से ज़्यादा लोगों के हथियारों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं.

उज्जैन के कलेक्टर मनीष सिंह ने शांति और सुरक्षा की दृष्टि से जिले के 243 शस्त्र लाइसेंस को निलंबित कर दिया है। लेकिन सिर्फ शस्त्र लाइसेंस निलंबित करना ही ख़बर नहीं, इसमें खास बात है कि जिनके हथियारों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं, उनमें बीजेपी और कांग्रेस के कई नेता और जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं.

आपको बता दें कि हथियारों के लाइसेंस को लेकर उज्जैन जिले में पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई हुई है. जिले में उन 243 लाइसेंसधारियों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए हैं, जिन पर पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज हैं.

कलेक्टर मनीष सिंह ने फरमान जारी किया है कि जिन लोगों के लाइसेंस निलंबित हुए हैं, वे अगले 3 दिनों के अंदर अपने हथियार संबंधित पुलिस थानों में जमा करवाएं नहीं तो उनके लाइसेंस कैंसल करने की कार्रवाई शुरु कर दी जाएगी.

कलेक्टर की इस कार्रवाई की चर्चा पूरे सूबे में हो रही है. आपको बता दें कि जिन लोगों के हथियारों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं, उनमें कांग्रेस की पूर्व विधायक कल्पना परुलेकर, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसौदिया, कांग्रेस नेता अनंत नारायण मीणा जैसे नेताओं के अलावा और कई प्रभावशाली लोगों के नाम शामिल हैं.

104 को किया जा चुका है जिलाबदर

आपको बता दें कि हथियारों का लाइसेंस निलंबित करने से पहले बीते हफ्ते ही अलग अलग अपराधों में शामिल करीब 104 लोगों को जिला प्रशासन ने जिलाबदर करने की कार्रवाई को अंजाम दिया था। वहीं चुनाव आयोग के दिशानिर्दशों पर स्थाई वारंटियों के नाम अब वोटर लिस्ट से भी हटाए जा रहे हैं ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में कानून व्यवस्था पर असर ना पड़े

इंदौर में पटवारी के ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा, कार्रवाई जारी

इंदौर। सरकारी नौकरी में काली कमाई जुटाने वालों के खिलाफ प्रदेश में लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है| बुधवार को नीमच और अशोकनगर में छापामार कार्रवाई के बाद गुरूवार को इंदौर में एक पटवारी के ठिकानों पर लोकायुक्त ने दबिश दी है| आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त की टीम ने श्रीनगर कांकड़ क्षेत्र में पटवारी जाकिर हुसैन के घर दबिश दी। शहर में हुसैन के घर सहित 6 ठिकानों पर लोकायुक्त कार्रवाई कर रही है| छानबीन जारी है, जल्द ही बड़े खुलासे हो सकते हैं| 

लोकायुक्त के अनुसार जाकिर हुसैन के पास आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायतें मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई की जा रही है। टीम सुबह एक साथ पटवारी के निवास सहित 6 ठिकानों पर पहुंची। श्रीनगर कांकड़ स्थित घर का दरवाजा पटवारी ने ही खोला। टीम ने परिचय दिया तो वे घबरा गए। टीम ने घर के सदस्यों को हॉल में बिठाकर टीम ने कार्रवाई शुरू की। टीम घर में दस्तावेजों के साथ कैश और ज्वेलरी की जांच कर रही है। टीम की कार्रवाई अभी जारी है, इसके बाद ही खुलासा हो पाएगा कि पटवारी के घर क्या मिला। मिली जानकारी अनुसार टीम को घर से जमीन के दस्तावेज, कैश और ज्वेलरी मिली है। कार्रवाई पूरी होने के बाद ही संपत्ति का खुलासा हो पाएगा।

Dewas - 12 साल की बालिका के साथ दो युवकों ने किया दुष्कर्म, दोनों आरोपी गिरफ्तार | Kosar Express

दो भाईयों ने मिलकर किया था दुष्कर्म, पुलिस ने दोनों युवकों को किया गिरफ्तार

देवास। एक बालिका के साथ दो युवकों ने बहला-फुसलाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। मामले का खुलासा तब हुआ जब चाइल्ड लाइन ने भीख मांगते हुए पकडा। जिसके बाद बालिका ने आपबीती सुनाई। जब पुलिस को पता चला कि पास मेंं ही रहने वाले दो युवकों ने इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया है तो दंग रह गई।पुलिस ने दोनों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार 12 वर्ष की बालिका के साथ पास में ही रहने वाले दो भाई करण और अर्जुन दोनों निवासी गजरा गियर्स झुग्गी झोपड़ी ने जबरन डरा धमकाकर दुष्कर्म किया। करण और अर्जुन दोनों 18 अगस्त को रात करीब 11.30 बजे बालिका को बहला-फुसलाकर रेल्वे स्टेशन के पास स्थित गोडाउन पर ले गए और उसके साथ जबरन धमकाकर दुष्कर्म किया। बालिका को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। बालिका भीख मांग रही थी। तभी चाइल्ड लाइन की टीम ने पकड़ लिया। चाइल्ड लाइन ने बालिका का वन स्टॉप सेंटर भेंज दिया। बालिका की वन स्टॉप सेंटर पर कांउसलिंग की गई। तब उसने बताया कि पास में रहने वाले दो  भाईयों ने उसके साथ गलत काम किया है। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने बालिका के दोनेां भाईयों करण और अर्जुन के खिलाफ दुष्कर्म मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है बालिका के पिता की मौत हो चुकी है। वहीं मां भी मानसिक रूप से विक्षिप्त है।

Video: Dewas - कांग्रेस ने निकाली भ्रष्टाचार की शव यात्रा | Kosar Express

भाजपा सरकार से हिसाब दो...जवाब दो के आधार पर निकाली शवयात्रा

देवास। कांग्रेस के नेताओं ने प्रदेश और शहर में शासकीय कार्यालयों में हो रहे भ्रष्टचार को लेकर शवयात्रा निकाली। शव यात्रा जवाहर चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय से शुरू हुई। शव यात्रा पर भ्रष्टाचार को लेकर कई प्रकार की तख्तियां भी लगी हुई थी। शव यात्रा बैंड और बांजे के साथ निकाली गई। जैसे किसी आम व्यक्ति के मरने के बाद शव यात्रा निकाली जाती है। शव यात्रा मुख्य मार्गो से होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची और राज्यापाल के नाम ज्ञापन दिया।



 कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा के 14 साल 6 महीने के कार्यकाल में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। व्यापमं घोटाले के नाम पर पूरा प्रदेश शर्मशार हुआ है। लोक सेवा आयोग में भी भ्रष्टाचार हुआ है। अब नया भ्रष्टचार कर रहे है। रोजगार कार्यालयों को भाजपा के नेताओं के हाथों में दिया जा रहा है। जिसके बाद भाजपा नेताओं के परिवार के लोगों को कॉल लेटर जारी होंगे और उनको ही नौकरी दी जाएगी। लाखों की रिश्वत लेकर नौकरी दी जाएगी। भाजपा सरकार के राज में महंगाई से जनता, बेेरोजगारी से नौजवान, किसानों को फसल बीमा नहीं मिलने से परेशान है।

अटल बिहारी के अस्थि विसर्जन में अदृश्य हाथ

भोपाल। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां हिंदू रीति-रिवाज और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दिल्ली में यमुना में विसर्जित कर दी गईं। इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि सोनिया विहार के तट पर अटल जी की अस्थियों का विसर्जन एक ऐतिहासिक क्षण है। इसलिए इस तट का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाए। मनोज तिवारी ने इसी कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर डाली हैं जो बहुत अजीब हैं और तेजी से वायरल हो रही हैं। 


दरअसल मनोज तिवारी ने अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि विसर्जन की जो तस्वीर डाली है उसमें से एक अजीब है। उस तस्वीर में नाव पर भाजपा सांसद खड़े होकर अस्थि विसर्जन कर रहे हैं और नाव में से एक हाथ पानी में निकलता दिख रहा है। यह रहस्यमयी हाथ तस्वीरों में कहां से कैद हुआ यह हैरान करने वाला है। वहीं अन्य तस्वीरों व अमर उजाला के फोटोग्राफर द्वारा खींची गई फोटो में भी यह हाथ कहीं दिखाई नहीं देता।

इस तस्वीर पर मनोज तिवारी भी हैरान हैं। उनका कहना है कि वह दैवीय शक्तियों को मानते हैं और यह फोटो भी इशारा कर रहा है कि यमुना को साफ रखना है। बता दें कि सुबह करीब साढ़े दस बजे भाजपा कार्यकर्ता और सामाजिक संगठनों के सदस्य वजीराबाद रोड स्थित नानकसर गुरुद्वारे के पास एकत्र हुए।

DEWAS - मंत्री जोशी की विधानसभा: गड्ढे में डूब गया भारत | Kosar Express


देवास। प्रदेश के प्रभावशाली और पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के सुपुत्र हाटपिपलिया विधानसभा के विधायक मंत्री दीपक जोशी के इलाकों की रोडो का हाल ये है कि जगह जगह रोड पर भारत के नक्शे बने हुए है। गौरतलब है कि यह मार्ग जिला मुख्यालय देवास से लेकर राजधानी भोपाल तक को जोड़ता है लेकिन सड़क की हालत ऐसी है कि उसमे व्याप्त गड्डो में रोड देखना तक भी मुनासिब नही हो रहा है। 


इन हालातों के बावजूद सत्ता के नशे में चूर मंत्री जोशी को आम लोगो की यह समस्या नज़र ही नही आ रही। मंत्री जोशी इस समस्या को लेकर पूरी तरह धृतराष्ट्र बने हुए है। मानो उन्हें रोड पर यह गड्ढे दिख ही नही रहे हो। हालत है चुकी है कि जगह जगह रोड पर भारत के नक्शे बन चुके है जो मंत्री महोदय से मांग कर रहे है कि कम से कम हमे तो इन गड्डो से निकालो। उम्मीद है मंत्री जी पर इस खबर का असर होगा और वे कम से कम भारत देश की शान देश के नक्शे को तो गड्ढे से निकलवाने का प्रयास करेंगे। 

इस मामले में कांग्रेस नेता राजबीरसिंह बघेल ने बताया की जिस प्रकार मंत्री जोशी ने देश के नक्शे को गड्डो में पहुचाया है इस बार हाटपिपलिया की जनता उन्हें गड्ढे में पहुचा देगी। हमने मंत्री जोशी का बयान लेना मुनासिब नही समझा वरना फिर घिसापिटा बयान सुनना पड़ता।

बुधवार, 29 अगस्त 2018

Dewas - देवास की बेटी ने दो स्वर्ण पदक जीत कर शहर को दिलाया सम्मान | Kosar Express


देवास। ग्वालियर में आयोजित मप्र राज्यस्तरीय योगा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में देवास की 9 वर्षीय बेटी कशमाला शैख पिता रफीक शैख़ ने दो प्रतियोगिताओं आर्टिस्ट योगा ओर योगा आसन वर्ग में दो स्वर्ण पदक हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया। इसके पहला भी कशमाला राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में दो स्वर्ण पदक जीत चुकी है।


काशमाला जब 3 वर्ष की थी जब उनके पिता का निधन हो गया था। उनकी मां ने विपरीत हालातों में संघर्ष कर उसे समुचित साधन व सुविधाएं उपलब्ध कराकर उसकी प्रतिभा को तराशा।

नायता नौजवान कमेटी द्वारा कशमाला का सम्मान कार्यक्रम दावल फिटनेस पॉइंट पर खालिक शेख के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस मौके पर कशमाला ने अपने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन भी किया।

शासकीय चिमनाबाई विद्यालय में छात्राओं ने बनाया अपने प्राचार्य का जन्मदिवस | Kosar Express


देवास। शासकीय चिमनाबाई विद्यालय के प्राचार्य एफ.बी. मानेकर का जन्मदिवस उनके ही विद्यालय की छात्राओं द्वारा बड़ी धूम धाम से बनाया गया। इसी के साथ छात्राओं ने मंगल गीत गा कर बधाई दी।

Dewas - कार ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौके पर ही मौत | Kosar Express

मक्सी रोड पर प्रशांत ढाबे के पास हुआ हादसा 

देवास। मक्सी रोड पर बिलावली के पास कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।


जानकारी के अनुसार देवास से सिया बाइक एमपी 41 एमबी 2928 से जा रहे विजय उर्फ बजेसिंह पिता राधेश्याम मालवीय 21 वर्ष निवासी गुराडिय़ा को मक्सी रोड बिलावली प्रशांत ढाबे के पास कार एमपी 41 सीए 7749 ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे विजय बाइक से नीचे सड़क पर आ गिरा। बाइक से गिरने के कारण उसके सिर पर गंभीर चोट आई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद कार का चालक वाहन लेकर भाग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

मोदी पर रोड शो में आत्मघाती हमले की साजिश, कई वामपंथी नेता ​गिरफ्तार


नई दिल्ली। वामपंथी नेताओं द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश का खुलासा हुआ है। बताया गया है कि किसी रोड शो के दौरान मोदी पर आत्मघाती हमला करने की तैयारी थी। यह हमला राजीव गांधी हत्याकांड जैसा होता। भीमा कोरेगांव हिंसा की जांच के दौरान पुलिस को एक पत्र हाथ लग गया। इसी मामले की जांच करते हुए पांच राज्य महाराष्ट्र, गोवा, झारखंड, तेलंगाना और दिल्ली में छापेमारी कार्रवाई की है। वामपंथी सुधा भारद्वाज को उनके फरीदाबाद स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया। वहीं वरवर राव को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया। 


वामपंथी विचारक अरुण फरेरा और वर्णन गोनजाल्विस भी हिरासत में लिए गए हैं। वामपंथी विचारक गौतम नवलखा को भी भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया है। इन मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के पास से लैपटॉप, पेन ड्राइव और कागजात बरामद किए गए हैं। बता दें कि गत जून महीने में कबीर कला मंच के सुधीर ढवले और नागपुर से एक वकील सुरेंद्र गडलिंग को गिरफ्तार किया गया था।

भीमा कोरेगांव युद्ध की 200वीं वर्षगांठ के दौरान नए साल के दिन पुणे में दलित समूहों और दक्षिणपंथी हिंदू संगठनों के बीच संघर्ष हो गया था जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। 31 दिसंबर 2017 को पुणे में एलगार परिषद का आयोजन किया गया था। इस परिषद के दूसरे दिन भीमा कोरेगांव में हिंसा हुई थी। हिंसा के लिए एलगार परिषद के आयोजन पर भी आरोप लगाया गया था।

राजीव गांधी की हत्या मोदी की हत्या की ​साजिश
भीमा कोरेगांव मामले की जांच के दौरान पुणे पुलिस को एक आरोपी के घर से ऐसा पत्र मिला था, जिसमें 'राजीव गांधी की हत्या' जैसी प्लानिंग का जिक्र किया गया था। पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने की बात कही गई है। 

रोड शो में टारगेट करने का प्लान
पत्र में कहा गया था कि मोदी 15 राज्यों में भाजपा को स्थापित करने में सफल हुए हैं। यदि ऐसा ही रहा तो सभी मोर्चों पर पार्टी के लिए दिक्कत खड़ी हो जाएगी। ... कॉमरेड किसन और कुछ अन्य सीनियर कॉमरेड्स ने मोदी राज को खत्म करने के लिए कुछ मजबूत कदम सुझाए हैं। हम सभी राजीव गांधी जैसे हत्याकांड पर विचार कर रहे हैं। यह आत्मघाती जैसा मालूम होता है और इसकी भी अधिक संभावनाएं हैं कि हम असफल हो जाएं, लेकिन हमें लगता है कि पार्टी हमारे प्रस्ताव पर विचार करे। उन्हें रोड शो में टारगेट करना एक असरदार रणनीति हो सकती है। हमें लगता है कि पार्टी का अस्तित्व किसी भी त्याग से ऊपर है। बाकी अगले पत्र में।'

शिवराज सिंह ने सम्मान से मंत्री बनाया था, RTO ने नेमप्लेट उतारकर हाथ में दे दी


भोपाल। नर्मदा घोटाले का खुलासा करने की धमकी देकर चुप हो जाने वाले कम्प्यूटर बाबा को सीएम शिवराज सिंह ने बड़े ही सम्मान के साथ मंत्री का दर्जा दिया था परंतु बाबा का मंत्री वाला रुतबा ज्यादा दिन टिक नहीं पाया। आज भोपाल पु​लिस ने उनकी गाड़ी पर लगा हूटर और नेमप्लेट तक उतारकर हाथ में दे दी। 

चुनाव आयोग के निर्देश के बाद आरटीओ उड़नदस्ते ने ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान चलाया। दोपहर 12 बजे बोर्ड ऑफिस चौराहे पर प्रभारी आरटीओ संजय तिवारी, लेखाधिकारी गुणवंत सेवतकर और आरटीआई डीसी शाक्य की उपस्थिति में चेकिंग अभियान शुरू हुआ। 20 से 25 मिनट बाद एक इनोवा निकली। जिसमें कम्प्यूटर बाबा बैठे हुए थे। गाड़ी के आगे लगी नंबर प्लेट पर कम्प्यूटर बाबा (राज्यमंत्री दर्जा मप्र शासन) लिखा हुआ था।

आरटीओ उड़नदस्ते ने तत्काल गाड़ी रुकवाई। ड्राइवर ने कहा कि गाड़ी में बाबा बैठे हुए हैं। इस पर प्रभारी आरटीओ संजय तिवारी ने उड़नदस्ते में मौजूद कर्मचारी से नंबर प्लेट निकालने के निर्देश दिए। गाड़ी से तत्काल नंबर प्लेट निकाली गई। गाड़ी में लगे हूटर भी निकाले गए। नंबर प्लेट और हूटर निकाल कर कम्प्यूटर बाबा को थमा दिए। इस दौरान कम्प्यूटर बाबा गाड़ी में चुपचाप बैठे रहे। कार्रवाई के दौरान बाहर नहीं निकले न ही उन्होंने आरटीओ उड़नदस्ते से कुछ कहा।

इसी तरह आरटीओ उड़नदस्ते ने एक-एक करके अन्य गाड़ियों पर रसूखदारों के नाम लिखी जाने वाली नंबर प्लेट निकलवाईं। हूटर भी हटवाए। कुल 20 गाड़ियों से नियम विरुद्घ लगी नंबर प्लेट व हूटर निकलवाए गए।

हमारी सरकार बनते ही पेट्रोल 5, डीजल 3 रुपए सस्ता कर देंगे: कमलनाथ

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही पेट्रोल पर 5 और डीजल पर 3 रुपए वैट कम कर दिया जाएगा। आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस घोषणा नहीं बल्कि वचन पत्र जारी करेगी। चुनाव से दो महीने पहले पचास फीसदी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर हम सत्ता में आए तो सबसे पहले शिवराज सरकार में हुए ई टेंडरिंग घोटाले और सभी स्तर पर हुए भ्रष्टाचार की जांच करवाएंगे। 

चुनाव में किसान और बेरोजगारी ही कांग्रेस के असली मुद्दे होंगे
पीसीसी में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के 70 फीसदी लोग किसानी से जुड़े हुए हैं। चुनाव में किसान और बेरोजगारी ही कांग्रेस के असली मुद्दे होंगे। वचन पत्र में महिला सुरक्षा और कर्मचारियों से जुड़ी आर्कषक योजनाएं भी शामिल की जाएंगी। प्रदेश की जनता शिवराज से त्रस्त है। और प्रदेश में बदलाव चाहती है। बाते 15 सालों में सरकार ने युवाओं के लिए रोजगार के कोई अवसर पैदा नहीं किए। ये सरकार की विफलता को दर्शाता है। साथ ही उन्होंने प्रदेश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए सीएम शिवराज को जिम्मेदार ठहराया।

हम विकास और रोजगार के लिए रोडमैप तैयार करेंगे
उन्होंने कहा कि हम चुनाव से पहले जनता से किसी भी तरह के झूठे वादे नहीं करेंगे। सत्ता में आने पर हम विकास और रोजगार के लिए रोडमैप तैयार करेंगे। साथ ही प्रदेश में निवेश के नए रास्ते तलाशेंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिया जा सके। कमलनाथ ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा में प्रदेश की जनता का पैसा बरबाद किया जा रहा है। पूरी यात्रा की कमान प्रशासनिक अधिकारियों के हवाले है। मध्य प्रदेश कुपोषण, महिला अत्याचार में नंबर वन है। शिवराज का काम बढ़िया रहता तो जनता खुद आशीर्वाद देने आती। जन आशीर्वाद यात्रा में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं। जन आशीर्वाद यात्रा से सरकारी राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है। पूरे पांच साल का बिल माफ़ करना था, तीन महीने का क्यो कर रहे हैं।

भाजपा ने राजीव का होर्डिंग लगा कर हमला किया, तो जवाब में कांग्रेस ने अटल के होर्डिंग दिया


नई दिल्ली। देश में अब एक नई तरह की राजनीति नजर आ रही है। पार्टियां अपने नेताओं के अलावा विरोधी नेताओं के होर्डिंग लगाकर हमले कर रहीं हैं। दिल्ली में भाजपा ने राजीव गांधी का एक होर्डिंग लगाकर कांग्रेस पर हमला किया तो कांग्रेस ने अटल बिहारी का होर्डिंग लगाकर भाजपा को करारा जवाब भी दिया। 

भाजपा ने ये होर्डिंग लगाया



दिल्ली में बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने एक होर्डिंग लगाकर बवाल मचाया। बग्गा ने दिल्ली के प्रमुख चौराहों समेत बीजेपी दफ्तर के बाहर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को 'फादर ऑफ मॉब लिंचिंग' बताने वाले पोस्टर लगवाए हैं। इस तरह से उन्होंने 84 के दंगों को देश की पहली मॉब लिंचिंग बताया और राजीव गांधी को इन दंगों का जन्मदाता। बता दें कि लंदन में राहुल गांधी ने बयान दिया है कि 84 के दंगों में हिंसा करने वाले कोई भी हों, उन्हे सजा मिलनी चाहिए। 

कांग्रेस ने इस तरह दिया जवाब



दिल्ली मेें लगे राजीव गांधी के होर्डिंग का जवाब मुंबई कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए पोस्टर लगा कर दिया। कांग्रेस प्रवक्ता प्रणव झा ने ट्विटर अकाउंट पर इन दोनों पोस्टर को साझा करते हुए लिखा ' प्रिय बीजेपी देखिए आपमें और कांग्रेस में क्या अंतर है, कुछ समय इंतजार करें, जनता आपके अहंकार और नफरत का उचित जवाब जल्द ही देगी, संस्कारों का फर्क! दरअसल, कांग्रेस के होर्डिंग में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी को श्रद्धांजलि दी गई है। इस तरह कांग्रेस ने जताया कि हम प्यार और सम्मान करने वाले लोग हैं और भाजपा नफरत फैलाने वाली पार्टी।

INDORE ACCIDENT-सड़क दुर्घटना: इकलौता बेटा खो दिया प्लीज मेरे भाई को बचा लो

इंदौर: मंगलवार शाम पांच बजे तलावली चांदा मेन रोड पर एक तरफ ट्रक के टायर तले दम तोड़ चुका पांच साल का इकलौता बेटा तो उधर मौत से संघर्ष कर रहा 27 वर्षीय भाई। पास में बिलखती सुनीता। बेटे की मौत से बदहवास, लेकिन भाई को बचाने की जद्दोजहद। इसलिए चीख-चीख कर लोगों से बोली कि मेरा बेटा तो चला गया है। भाई को बचा लो। आखिर में लोगों ने उसकी गुहार सुनी। पुलिस व 108 एम्बुलेंस को फोन कर बुलाया और भाई को एमवाय अस्पताल भेजा, जहां उसकी हालत गंभीर है। 


ये घटनाक्रम हुआ मंगलवार शाम पांच बजे तलावली चांदा मेन रोड पर। लसूड़िया टीआई संतोष दूधी ने बताया कि दिनेश पिता मोहन निवासी हाटपीपल्या रक्षाबंधन के बाद बहन सुनीता बागड़िया अौर भांजे आयुष को बाइक से इंदौर के रेशम केंद्र स्थित उसके ससुराल छोड़ने जा रहा था। रुचि सोया फैक्टरी के पास उसकी बाइक पानी गिरने से स्लीप हो गई। तभी फैक्टरी से निकले ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया। इससे सुनीता उछलकर सड़क किनारे गिरी और उसकी गोद में बैठा आयुष ट्रक के पिछले टायर में आ गया। दिनेश भी ट्रक से टकरा गया, जिससे उसे गंभीर चोट आई।

इकलौते बेटे को अपनी आंखों के सामने खो देने के बाद भी सुनीता ने हिम्मत नहीं हारी और लोगों को शोर मचा कर भाई की जान बचाने के लिए मदद मांगती रही। मौके पर पहुंचे लसूड़िया थाने के कांस्टेबल धर्मेंद्र ने बताया कि महिला युवक के पास ही खड़ी थी। पहले तो लगा कि युवक की भी मौत हो चुकी है, लेकिन उसकी सांसें चल रही थीं। महिला ने बोला कि मेरे बेटे की मौत हो गई है, लेकिन मेरे भाई को अस्पताल पहुंचा दो। इसके बाद युवक और महिला को लोगों ने अस्पताल भेजा। आयुष के शव को फावड़े से बोरी में भरकर अस्पताल ले गए। पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ लिया है। दिनेश को गंभीर हालत में सर्जिकल आईसीयू में रखा है।

मंगलवार, 28 अगस्त 2018

Live Video: Dewas - भाजपाई घुसे थाने में, टीआई से की जमकर बहस | Kosar Express

नाबालिक को थाने में बंद करने को लेकर भाजपा नेताओ ने थाने पर किया हंगामा


देवास। मोबाइल चोरी की शंका में सिविल लाइन थाना पुलिस ने उज्जैन से लौट रहे दो नाबालिक बालकों को मोबाइल चोरी की शंका में थाने लाकर पूछताछ की।


दो दिन पूर्व एक महिला बीमा रोड पर मोबाइल पर बात कर रही थी तभी एक बाईक पर आए तीन बदमाशों में से एक ने महिला का मोबाइल चुरा लिया था और मौके से भाग गए थे। मामले में महिला ने सिविल लाइन थाने पर आवेदन देकर बदमाशों के हुलिया पुलिस को बताया था जिस पर पुलिस ने दो नाबालिक को उठाया और थाने पर लाकर उनसे पूछताछ की। मामले की सूचना पर मंगलवार सुबह भाजपा नेता राजेश यादव और पार्षद मनीष सेन सिविल लाइन थाने पहुंच गए। इस दौरान नेताओं के साथ आए लोगों और पुलिस में जमकर बहसबाजी और धक्कामुक्की तक हुई। भाजपा नेताओं का आरोप था की पुलिस ने जिस नाबालिक बालक को उठाया है वह नाबालिक होने के साथ निर्दोष है। पुलिस ने उसे रात में लॉकअप में बंद कर रखा था। राजेश यादव थाना प्रभारी कक्ष में घुस गए जिस पर अन्य लोगों को जब पुलिस ने रोका तो जमकर धक्कामुक्की होने लगी। भाजपा नेताओं और पुलिस की कुछ देर के लिए हुज्जत होती रही। बाद में पुलिस ने नाबालिक को पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया।

Dewas - असलम मुल्तानी के यहाँ कई दिनों से चल रहा था सट्टा, 11 आरोपी गिरफ्तार | Kosar Express

कंजर मोहल्ले में असलम मुल्तानी के यहाँ कई दिनों से चलता था सट्टा, पुलिस ने डाली दबिश 

देवास। CSP शकुंतला रुहल ने अपनी टीम के साथ कंजर मोहल्ले स्थित असलम मुल्तानी नाम के व्यक्ति के यहाँ दबिश डाली। पुलिस को देख कर सटोरियो ने खुद को घर में बंद कर लिया, पुलिस ने दरवाज़ा तोड़ कर सटोरियो बाहर निकला और थाने पहुँचाया। 



CSP शकुंतला रुहल को सुचना मिली थी कि कंजर मोहल्ले मे कई दिनों से बड़े पैमाने पर एक घर में जुआ और सट्टा चल रहा है। जिस पर पुलिस ने छापा मार कार्यवाही करते हुए असलम खान के यहाँ छापा मारा। जहाँ पर पुलिस को अधिक मात्रा मे सट्टा सामग्री, ताश के पत्ते और करीब 7 हज़ार रुपये बरामद किये है। और 11 - 12 आरोपियो को भी पकड़ा गया। 

CSP शकुंतला रुहल द्वारा ये दूसरी बड़ी दबिश है

Dewas - भगवान मनकामनेश्वर निकले नगर भ्रमण पर, देखें वीडियो | Kosar Express


मनकामनेश्वर सेवा समिति के तत्वधान में निकली शाही सवारी, पालकी में सवार हो कर भगवान मनकामनेश्वर निकले नगर भ्रमण पर, भक्तो ने किए दर्शन

सोमवार, 27 अगस्त 2018

ये रहा सिंधिया समर्थकों का सामंतवाद: कभी लालबत्ती में घुमाया, अब बकरियां चराने छोड़ दिया

सिंधिया के आशीर्वाद प्राप्त कांग्रेस नेता की इलाके में तूती बोलती थी


भोपाल। जूली आदिवासी की कहानी ने एक बार फिर शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा में यादव और रघुवंशी के सामंतवाद को ताजा कर दिया। इन दिनों बकरियां चरा रही यह आदिवासी महिला कभी शिवपुरी की जिला पंचायत अध्यक्ष थी। राज्यमंत्री का दर्जा, लालबत्ती कार और सरकारी बंगला। अब प्रति बकरी 50 रुपए प्रतिमाह की दर पर मजदूरी कर रही है। दरअसल, जूली आदिवासी कोलारस में यादव और रघुवंशी के सामंतवाद का जिंदा उदाहरण है। सामंतवाद यानि इंसान को यूज करके फेंक देने की राजनीति। विकास नहीं, सिर्फ ताकत और फायदे के लिए लोगों को उपयोग करने की राजनीति। 

सिंधिया के आशीर्वाद से इलाके पर राज करते थे ये नेता
2005 में शिवपुरी जिला पंचायत अध्यक्ष का पद आरक्षित हो गया था। माधवराव सिंधिया का आशीर्वाद प्राप्त कांग्रेस नेता रामसिंह यादव की कोलारस इलाके में तूती बोलती थी। इनके अलावा बैजनाथ सिंह यादव और लाल सिंह यादव भी यहां के कुछ ऐसे नेता थे जो एक तरह से इलाके के सामंत की स्थिति में थे। पुलिस से लेकर प्रशासन तक सब इनके इशारों पर नाचता था। कांग्रेस में वीरेन्द्र रघुवंशी ने भी सिंधिया भक्ति से कुछ ऐसा ही मुकाम हासिल कर लिया था। 

5 साल तक बेचारी हुकुम बचाती रही
लोकल मीडिया से आ रहीं खबरों के अनुसार जिला पंचायत के चुनाव हुए तो जूली आदिवासी को रामसिंह यादव ने जिला पंचायत सदस्य बनवा दिया। फिर वीरेन्द्र रघुवंशी ने अपनी चाल चली और जूली आदिवासी को जिला पंचायत का अध्यक्ष बनवा दिया। टारगेट आदिवासियों के प्रति प्रेम या उनका विकास नहीं था। लक्ष्य था एक ऐसे व्यक्ति को इस कुर्सी पर बिठाना जो इशारों पर काम करे। जूली आदिवासी को समझ ही नहीं थी। वो तो बस हुकुम बजाती रही। नेताओं की चालाकी देखिए कि 5 साल सत्ता में रहने के बावजूद इन्होंने जूली आदिवासी को राजनीति की प्राथमिक जानकारियां तक नहीं दीं। बेचारी मजदूर थी और अब भी मजदूर ही है। 

दिग्गजों ने सरकारी आवास तक नहीं दिलाया
जूली इन दिनों गांव की 50 से अधिक बकरियों को चराने का काम कर रही हैं और उनके अनुसार उन्हें प्रति बकरी 50 रुपए प्रतिमाह की आय होती है। जूली का कहना है कि मजदूरी के लिए गुजरात सहित अन्य प्रदेशों में भी जाना पड़ता है। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली जूली का कहना है कि उन्होंने रहने के लिए इंदिरा आवास कुटीर की मांग की थी, जो उसे स्वीकृत तो हुई लेकिन मिली नहीं, इस कारण वह एक कच्ची टपरिया में रह रही है। अब जबकि मामला चुनाव से पहले उठ गया है, कोई बड़ी बात नहीं कि किसी अज्ञात बीमारी से जूली आदिवासी की असमय मृत्य भी हो जाए। लोग बताते हैं कि इस इलाके में ऐसे दर्जनों उदाहरण हैं।

VIDEO: Dewas - अवैध शराब बेची तो दुकान में आग लगा दूंगा - पार्षद | Kosar Express

कल शाम यहां कार की टक्कर से हुई थी मासूम की मौत

देवास। अपने क्षेत्र में अवैध शराब मिलने की शिकायत मिलने पर पार्षद प्रतिनिधी भड़क गए। शिकायत मिलने के बाद रात में पार्षद उस दुकान पर पहुंचे और और खुद अपने हाथों से दुकान पर ताला लगाया। और दूकानदार को कहा कि यह एवरफ्रेश की दुकान है। और यहाँ कचौरी-समोसा ही बेचना अगर अवैध शराब बेची तो दुकान में आग लगा दूंगा।



कल शाम यहां पर एक कार की टक्कर से मासूम की मौत हो गई थी। मासूम की मौत के बाद लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि इस दुकान से अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। 

अब सवाल यह है कि पार्षद को अपने ही क्षेत्र में बिक रही अवैध शराब के बारे में पता नहीं था, या वो अनजान बन रहे है, या फिर किसी बड़ा हादसा होने का इंतज़ार कर रहे थे। 


MODI सरकार नेहरू की स्मृतियां मिटाने की साजिश कर रही है: मनमोहन सिंह ने लिखा पत्र


नई दिल्‍ली। खबर आ रही है कि पीएम नरेंद्र मोदी सरकार देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की स्मृतियां मिटाने की साजिश कर रही है। दिल्ली में स्थित नेहरू मेमोरियल म्‍यूजियम और लाइब्रेरी (एनएमएमएल) और तीन मूर्ति कांप्‍लेक्‍स भारत के प्रथम प्रधानमंत्री की स्मृतियों के लिए विश्वविख्यात हैं। मोदी सरकार यहां देश के सभी प्रधानमंत्रियों के म्‍यूजियम स्थापित करने जा रही है। द इंडियन एक्‍सप्रेस के अनुसार डॉ मनमोहन सिंह ने पिछले सप्‍ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस संदर्भ में एक खत लिखा है। 

नेहरू केवल कांग्रेस नेता नहीं थे, देश के पहले प्रधानमंत्री थे
पंडित जवाहरलाल नेहरू से जुड़े नेहरू मेमोरियल म्‍यूजियम और लाइब्रेरी (एनएमएमएल) और तीन मूर्ति कांप्‍लेक्‍स में सभी प्रधानमंत्रियों के म्‍यूजियम स्‍थापित करने के सरकार की योजना के खिलाफ पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा है। इसमें डॉ मनमोहन सिंह ने सरकार की इस योजना पर सवालिया निशान उठाते हुए लिखा है कि एक एजेंडा के तहत एनएमएमएल और तीन मूर्ति कांप्‍लेक्‍स की प्रकृति और चरित्र को बदलने का प्रयास किया जा रहा है। पंडित नेहरू केवल कांग्रेस के नहीं नेता नहीं हैं बल्कि उनका ताल्‍लुक पूरे देश से है। इस कारण सरकार को उनकी स्‍मृतियों से छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए। लिहाजा पंडित नेहरू की स्‍मृतियों से जुड़े तीन मूर्ति कांप्‍लेक्‍स में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जाना चाहिए। 

पंडित नेहरू की विरासत को मिटाने का प्रयास किया जा रहा है
इस खत में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का हवाला देते हुए डॉ मनमोहन सिंह ने लिखा है, ''वाजपेयी के छह वर्षों के कार्यकाल के दौरान एनएमएमएल और तीन मूर्ति कांप्‍लेक्‍स की प्रकृति और चरित्र में किसी भी प्रकार के बदलाव का कोई भी प्रयास नहीं किया गया लेकिन यह दुखद है कि इस वक्‍त भारत सरकार का यह एजेंडा प्रतीत होता है।' दरअसल सरकार की इस योजना पर विवाद खड़ा हो गया है और कांग्रेस आरोप लगा रही है कि इसके जरिये पंडित नेहरू की विरासत को मिटाने का प्रयास किया जा रहा है।

अटलजी ने उन्हे महान, निष्ठावान और अदम्य साहसी बताया था
इसके साथ ही डॉ मनमोहन सिंह ने इस बात का भी उल्‍लेख किया है कि किसी भी तरह के प्रयास से नेहरू के रोल और योगदान को मिटाया नहीं जा सकता। इस संदर्भ में पंडित नेहरू के निधन पर संसद में अटल बिहारी वाजपेयी के उस भाषण का भी जिक्र किया जिसमें उन्‍होंने कहा था, ''इस तरह के व्‍यक्तित्‍व से अब संभवतया तीन मूर्ति भवन शोभायमान नहीं हो सकेगा। ऐसा विराट व्‍यक्तित्‍व, विपक्ष को भी साथ लेने की क्षमता और महानता निकटतम भविष्‍य में संभवतया देखने को नहीं मिल सकेगी। अपने वैचारिक मतभेद के बावजूद हम उनके महान विचारों, निष्‍ठा, देश के प्रति प्रेम और अदम्‍य साहस के प्रति सम्‍मान व्‍यक्‍त करते हैं।'

यह मेमोरियल देश के पहले प्रधानमंत्री के लिए है
इस संदर्भ में डॉ सिंह ने लिखा, ''हमें इस भावना का सम्‍मान करना चाहिए और हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू से जुड़े तीन मूर्ति मेमोरियल में किसी भी प्रकार की कोई छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए। इस तरह हम इतिहास और विरासत दोनों के प्रति सम्‍मान प्रकट करेंगे... पंडित नेहरू केवल कांग्रेस से संबद्ध नहीं हैं बल्कि पूरे देश से उनका नाता है। इसी भावना के तहत मैं आपको यह खत लिख रहा हूं। डॉ सिंह ने एनएमएमएल के बारे में लिखा, ''यह भारतीय राज्‍य के शिल्‍पकारों में शुमार देश के प्रथम प्रधानमंत्री की स्‍मृतियों को समर्पित है, जिन्‍होंने देश और दुनिया में अपनी अमिट छाप छोड़ी।'' पंडित नेहरू के बारे में डॉ सिंह ने लिखा, ''उनकी विशिष्‍टता और महानता के प्रति उनके राजनीतिक विरोधी भी सम्‍मान प्रकट करते हैं।''

भाजपा की यात्रा पर पथराव, सीएम राजे वापस लौटीं


जयपुर। चुनावी साल में गौरव यात्रा पर निकलीं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की यात्रा के दूसरे चरण में काफी विवाद सामने आ रहे हैं। अशोक गहलोत के इलाके जोधपुर संभाग में वसुंधरा की गौरव यात्रा पर कई जगह पथराव हुआ और सभा के दौरान अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे लगते रहे। यात्रा में शामिल कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं। वसुंधरा राजे यात्रा अधूरी छोड़कर जयपुर वापस लौट गईं। 

यात्रा जैसलमेर से निकलकर जोधपुर की तरह पहुंची ही थी और सुबह से विरोध का दौर शुरू हो गया। रात करीब 9:45 पर पीपाड़ में गौरव यात्रा पर पथराव शुरु हुआ। इस पथराव में गौरव यात्रा के काफिले में शामिल कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ की गाड़ी को खासा नुकसान पहुंचा है।

माहौल गरमाने के बाद राजे ने यात्रा खत्म कर दी और जोधपुर एयरपोर्ट पर चार्टर मंगवा लिया। उन्हें रात्रि विश्राम कल जोधपुर में करना था, लेकिन वे तुरंत वहां से जयपुर के लिए रवाना हो गईं। 

बताया जाता है कि हंगामा करने वालों में ज्यादातर निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल के समर्थक हैं जो जाट जाति से हैं। वहीं, राजपूत समाज के लोगों ने भी कई जगह जाम लगाया और हंगामा किया। सीएम की यात्रा के पोस्टर फाड़ दिए गए।

हालांकि, डीआईजी राघवेंद्र सुहासा ने कहा है कि सब कुछ शांतिपूर्ण रहा और किसी को चोट नहीं लगी है। ओसियां में मुख्यमंत्री के पहुंचने से आधा घंटा पहले हंगामा कर रहे युवकों को खदेड़ दिया गया था।

वसुंधरा ने पथराव करने वाले और काला झंडे लगाने वालों को ललकारते हुए कहा, 'यह महिला विरोधी कृत्य है. काले झंडे दिखाने वालों और पत्थर फेंकने वालों से मैं डरने वाली नहीं हूं.' उन्होंने आरोप लगाया, 'कांग्रेस के बड़े नेता के इशारे पर राजस्थान गौरव यात्रा पर पथराव हुआ है. बौखलाहट में इस तरह का काम करने वाले लोगों ने प्रदेश में विकास के लिए कुछ नहीं किया है.'

साथ ही राजे ने कहा, 'एक महिला को डराना चाहते हैं, लेकिन शायद वे यह भूल रहे हैं कि नारी शक्ति किसी से डरने वाली नहीं है. राजस्थान के लिए यदि मेरी जान भी चली जाए तो इसे मैं अपनी खुशकिस्मती समझूंगी.'

बता दें कि राजस्थान गौरव यात्रा की शुरुआत सीएम राजे ने मेवाड़ के ही राजसमंद से शुरू की थी. क्योंकि राजस्थान की राजनीति में ऐसा माना जाता है कि जो मेवाड़ जीतता है वही राजस्थान जीतता है.

रविवार, 26 अगस्त 2018

मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं और चुनाव जरूर लड़ूंगा: विधायक देवड़ा

देवास। बागली नगर के राजनीतिक गलियारों में चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज़ है। भारतीय जनता पार्टी की परंपरागत सीट बागली से विगत 10 वर्षों से चम्पालाल देवड़ा विधायक है। चूंकि कई दिनों से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था इसलिए ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि विधायक देवड़ा को इस बार पार्टी द्वारा टिकट नही दिया जाएगा या वे खुद ही चुनाव मैदान में नही उतरेंगे। इन सब बातों के बीच कई दावेदार टिकट के दौड़ में लगे हुए है लेकिन इन सब अटकलों पर खुद विधायक चम्पालाल देवड़ा ने विराम लगा दिया है। 

विधायक देवड़ा ने बताया कि में पूरी तरह से स्वस्थ हूं और पूरी मज़बूती के साथ चुनाव लड़ूंगा। साथ ही दावा किया कि पिछले चुनाव की लीड 25000 के बजाय इस बार अधिक वोटो से चुनाव जीतूंगा। दो बार से इस सीट से जीतने के कारण टिकट के लिए मेरा दावा सबसे अधिक मजबूत है। मैं जल्द ही लोगो से रूबरू होने के लिए आने वाले दिनों में यात्रा करूँगा। गौरतलब है कि विधायक देवड़ा ने पिछले चुनाव में 25 हज़ार से अधिक मतो से जीत दर्ज की थी, जो कि बागली विधानसभा सीट का सबसे अधिक वोटो से जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड है। 

यह पहला मौका है जब विधायक देवड़ा ने टिकट की मांग के लिए अपनी चुप्पी तोड़ी है। विधायक देवड़ा के इस बयान के बाद अन्य दावेदारो में खलबली मच गई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी अपनी परंपरागत सीट बागली से वर्तमान और रिकॉर्डधारी विधायक देवड़ा को टिकट देती है या किसी नए चेहरे को मौका देती है।

Dewas - 12 वर्षीय मासूम को कार ने रौंदा, मौके पर ही मौत | Kosar Express

मुखर्जी नगर के ज्ञान सागर स्कूल के सामने की घटना

देवास। 
एक और जहां सारा शहर का रक्षाबंधन का पर्व बना रहा था। बहनें अपने भाइयों की कलाइयों पर रक्षासूत्र बांध रही थी। वही रक्षाबंधन पर्व के दिन एक मासूम को कार ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना शहर के मुखर्जी नगर के ज्ञान सागर स्कूल के सामने घटित हुई। पुलिस ने कार को जप्त कर लिया है।


जानकारी के अनुसार मुखर्जी नगर के ज्ञान सागर एकेडमी के सामने बिना नम्बर की कार ने पैदल जा रही करिश्मा पिता वीरेंद्र राजपूत 12 वर्ष निवासी उत्तर प्रदेश हालमुकाम राजाराम नगर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की मासूम करिश्मा की मौके पर ही मौत हो गई।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। पुलिस ने कार जप्त कर आरोपी की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि करिश्मा अपने अंकल अजय राजपूत निवासी राजाराम नगर के यहां रहकर ज्ञानसागर एकेडमी में कक्षा 7वी में पढ़ाई करती थी। और अपनी सहेली को पुस्तक देने जा रही थी तभी हादसा हो गया। 


DHAR - कांग्रेस विधायक की दादागिरी, सरेआम सांसद के सामने भाजपा नेता को मारा चांटा | Kosar Express


धार। टांडा में शुक्रवार को बिजली के तार की चपेट में आने से जिस बच्ची की मौत हुई थी। उसके परिजनों को आर्थिक सहायता देने की बात को लेकर शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं और कांग्रेस विधायक के बीच विवाद हो गया। कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने भाजपा नेता और भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक टांडा प्रदीप गादिया को थप्पड़ मार दिया। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें सांसद सावित्री ठाकुर मौजूद हैं। हालांकि बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग किया। शुक्रवार को मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा के आगमन के पूर्व टांडा के समीप ग्राम बड़दा में सड़क किनारे बिजली के खुले तार की चपेट में आने से 8 वर्षीय बालिका पिंकी पिता भूरसिंह की मौत हो गई थी। 


5 हजार रुपए दे रही थी सरकार, विधायक ने 4 लाख दिलाए
शनिवार की सुबह 9 बजे गंधवानी से कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार पीड़ित परिजन से मिलने पहुंचे। उन्हें पता चला कि शासन की ओर से मात्र 5 हजार रुपए की राहत राशि दी जा रही है तो उन्होंने सीएम हाउस फोन कर मामले से अवगत कराया। इस पर आनन-फानन में विद्युत मंडल के अधिकारी चार लाख रुपए की राशि का चेक लेकर बड़दा में पीड़ित पक्ष के यहां पहुंचे। 

राहत का चेक देने भाजपा सांसद आ गई
भाजपा कार्यकर्ताओं को इस बात की जानकारी मिलने पर वे भी पहुंच गए। विधायक सिंघार और भाजपा नेता प्रदीप गादिया में इस बात को लेकर विवाद हो गया कि चेक भाजपा सांसद सावित्री ठाकुर के हाथों से दिलाया जाएगा। विवाद का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें सिंघार गादिया को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों पक्षों में झूमाझटकी हो रही है। सिंघार ने चेक अधिकारियों से छीनकर परिजन को सौंप दिया। विधायक का कहना था कि चेक ग्रामीणों से दिलवा दिया जाए। इस पर सांसद ने भी सहमति जताई थी।

विधायक व भाजपा नेता में हुई झूमाझटकी
इधर विधायक सिंघार और भाजपा नेता के बीच हुआ विवाद थाने पर पहुंच गया। भाजपा नेता गादिया ने थाने पर आवेदन देकर विधायक पर आरोप लगाया कि उन्होंने और कांग्रेसी लोगों ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी, इसकी क्लिपिंग भी सबूत के तौर देने की बात आवेदन में कही। इधर विधायक सिंघार ने भी थाने पर आवेदन देकर गादिया पर आरोप लगाया है कि उसने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए झूमाझटकी, चेक छीनने का प्रयास किया। पुलिस ने दोनों पक्षों की आेर से आवेदन ले लिए हैं। विधायक सिंघार ने मृत बालिका के परिजन को एक लाख और दो पूर्व बाइक दुर्घटना में घायल हुए बालिका के पिता को 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी।

मप्र से केवल मीनाक्षी नटराजन को मिली जगह, राहुल गांधी की चुनाव 2019 टीम | Kosar Express



भोपाल। अगले साल होने वाले आम चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संगठन की तैयारियों को तेज करते हुए तीन नई कमेंटियों का गठन किया है। इसका ऐलान शनिवार को किया गया। इसमें मध्य प्रदेश से सिर्फ एक नेता को शामिल किया गया। मध्य प्रदेश से कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह नहीं बल्कि राहुल गांधी की खास मानी जाने वाली पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन को इसमें जगह दी गई है। मीनाक्षी नटराजन को मेनिफेस्टो कमेटी का सदस्य बनाया गया है। इन कमेटियों का गठन आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर किया गया है।


टीम राहुल को तीन अलग-अलग कमेटी में बांटा गया है। हर कमेटी में कुछ सीनियर लीडर हैं, तो कुछ युवा नेताओं को जगह दी गई है। राहुल गांधी ने अपनी कोर ग्रुप कमेटी में नौ सदस्‍यों को जगह दी है, जबकि 19 सदस्‍यों को घोषणापत्र कमेटी में रखा गया है। इसी के साथ राहुल गांधी ने प्रचार कमेटी में भी 13 सदस्‍यों को जगह दी है।

ये है राहुल गांधी की कोर कमेटी 
राहुल गांधी ने कोर ग्रुप कमिटी में नौ नेताओं को जगह दी है। इनमें गुलाम नबी आजाद, पी चिदंबरम, एके एंटनी, अशोक गहलोत, मल्लिकार्जुन खड़के, अहमद पटेल, जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला और केसी वेणुगोपाल शामिल हैं।

घोषणापत्र कमेटी 
19 सदस्यीय घोषणापत्र कमेटी में मनप्रीत बादल, पी चिदंबरम, सुष्‍मिता देव, राजीव गौड़ा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, जयराम रमेश, सलमान खुर्शीद, बिंदू किष्‍णन, शैलजा कुमारी, मीनाक्षी नटराजन, रघुवीर मीणा सहित कई नेता शामिल हैं।

प्रचार समिति के प्रमुख चेहरे
कांग्रेस की प्रचार कमिटी में 13 सदस्‍यों को जगह दी गई है। इनमें चरण दास, प्रवीण चक्रवर्ती, मिलिंद देवड़ा, केतकर कुमार, आनंद शर्मा, जयवीर शेरगिल, राजीव शुक्‍ला, मनीष तिवारी, प्रमोद तिवारी को शामिल किया गया है।

कलेक्टर ने दिया इस्तीफा, विधानसभा चुनाव लड़ेंगे | Kosar Express

अमित शाह से भी हो चुकी है गोपनीय मुलाकात

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में चौंकाने वाला घटनाक्रम हुआ है। 2005 बैच के आईएएस अफसर एवं राजधानी रायपुर के कलेक्टर ओपी चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि वो विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। जल्द ही भाजपा ज्वाइन करेंगे। 


कांग्रेस के उमेश पटेल को टक्कर देंगे ओपी चौधरी

खबर आ रही है कि केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। हालांकि छत्तीसगढ़ मंत्रालय में इस बात की चर्चा है कि मुख्य सचिव कार्यालय ने इस्तीफे पर अपनी मुहर लगाकर उसे केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय को भेजा है। चर्चा है कि चौधरी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। यहां उनका मुकाबला कांग्रेस के उमेश पटेल से होगा। बता दें कि उमेश पटेल राज्य के पूर्व गृहमंत्री नंदकुमार पटेल के बेटे हैं। छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है।



इस्तीफे को बेहद गोपनीय रखा गया था

बताया जा रहा है कि ओ पी चौधरी इसी हफ्ते दिल्ली या रायपुर में बीजेपी के बड़े नेताओं की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामेंगे। उधर रायपुर कलेक्टर के बीजेपी प्रेम के सामने आने के बाद कांग्रेस ने उन्हें तत्काल कलेक्टर पद से हटाने की मांग की है। मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक ओपी चौधरी ने 16 अगस्त को अपना इस्तीफा मुख्य सचिव अजय सिंह को सौंपा था। जिसके बाद मुख्य सचिव ने राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह से इस बारे में चर्चा कर 17 अगस्त को उनका इस्तीफा केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय को भेज दिया। इस पूरे मामले को बेहद गोपनीय रखा गया था। 


कलेक्टर रहते ही तैयारियां शुरू कर दीं थीं


हालांकि जिस तरह से खरसिया विधानसभा सीट पर ओ पी चौधरी दिलचस्पी ले रहे थे उससे अटकलें लगाई जा रही थी कि वो कभी भी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। सालभर पहले से ही उन्होंने इस विधानसभा सीट पर बेरोजगारों, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में पास होने का गुरु मंत्र देना शुरू किया था। कई जगह उन्होंने फ्री कोचिंग भी चलाई थी। इस तरह से उन्होंने नौजवानों को जोड़ने का काम शुरू किया। किसी को अंदाजा नहीं था कि वो इसके पीछे चुनावी तैयारियों में जुटे हैं। 


अमित शाह से भी हो चुकी है गोपनीय मुलाकात

यह भी बताया जा रहा है कि महीनेभर पहले दिल्ली में उनकी पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात कराई गई थी। इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री रमन सिंह ने उनकी जीत का भरोसा पार्टी अध्यक्ष को दिलाया था। हालांकि न तो अभी ओपी चौधरी ने अपने इस्तीफे को लेकर अपना रुख साफ किया है और न ही सरकार ने उनके इस्तीफे की पुष्टि की है। बताया जाता है कि डीओपीटी के किसी अफसर ने ओपी चौधरी के इस्तीफे की खबर लीक की है। इसके बाद से अटकलों का दौर शुरू हो गया।


नए कलेक्टर की तलाश भी पूरी हो चुकी है

छत्तीसगढ़ मंत्रालय ने रायपुर कलेक्टर के लिए कुछ नए आईएएस अफसरों का नाम उछलने से ओपी चौधरी के इस्तीफे की अटकलें सच साबित होती नजर आ रही हैं। यह भी बताया जा रहा है कि एक दो दिनों में रायपुर के नए कलेक्टर के नाम की घोषणा हो जाएगी।

Dewas - कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया सेल के 21 ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा | Kosar Express

देवास जिले में कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया सेल के 21 ब्लॉक अध्यक्षों सहित की गयी अन्य नियुक्तियां


देखें सूची 

शनिवार, 25 अगस्त 2018

Dewas - चाय की दुकान पर देर रात सो रहे श्रमिक की फावड़े से हत्या | Kosar Express

मृतक उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले का रहने वाला, औधोगिक क्षेत्र का मामला

देवास। औद्योगिक क्षेत्र में सन फार्मा कंपनी के पास  चाय की दुकान में देर रात एक श्रमिक की हत्या हो गयी। श्रमिक चाय की दुकान में रात में सोता था। वहीं सो रहै श्रमिक पर देर रात में अज्ञात आरोपी ने फावड़े की मदद से उसके सर पर वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह जब चाय की दुकान का संचालक मौके दुकान पर आया तब उसने खून में लथपथ पड़ी अविनेश की लाश देखी और पुलिस को सूचना की।


प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अविनेश पिता श्रीनिवास (22) उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले का रहने वाला है,  प्रेस्टीज कंपनी में काम करता था रात के समय पाल नगर के मनीष भाऊ की चाय की दुकान में सोता था। देर रात दुकान में किसी ने फावड़े से अविनेश की हत्या कर दी। एक बियर की बोतल भी बरामद हुई है फिलहाल पुलिस मौका मुआयना कर जांच कर रही है।