देवास। दिनांक 08.07.2025 को फरियादी सीताबाई द्वारा थाना औद्योगिक क्षेत्र पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी जितेश वर्मा ने उनकी पुत्री को वर्ष 2022 की पटवारी भर्ती में नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जी दस्तावेज दिखाकर ₹14 लाख की धोखाधड़ी की है । फरियादी की शिकायत पर थाना औद्योगिक क्षेत्र पर अप.क्र. 603/2025 धारा 420,406,467, 468 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण कि गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद द्वारा धोखाधड़ी के मामलों में संलिप्त फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे । जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन मे एवं उप पुलिस अधीक्षक(एल/आर) संजय शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया । थाना प्रभारी मय फोर्स के घटनास्थल पहुंचे एवं निरीक्षण किया गया । गठित टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये जाकर दिनांक 09.07.2025 को आरोपी जितेश पिता मदनलाल वर्मा उम्र 38 वर्ष निवासी विवेकानंद कॉलोनी उज्जैन को जिला उज्जैन से गिरफ्तार कर आरोपी से फर्जी दस्तावेजों व अन्य सामग्री के संबंध में पूछताछ की जा रही है एवं आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.