कंजर मोहल्ले में असलम मुल्तानी के यहाँ कई दिनों से चलता था सट्टा, पुलिस ने डाली दबिश
देवास। CSP शकुंतला रुहल ने अपनी टीम के साथ कंजर मोहल्ले स्थित असलम मुल्तानी नाम के व्यक्ति के यहाँ दबिश डाली। पुलिस को देख कर सटोरियो ने खुद को घर में बंद कर लिया, पुलिस ने दरवाज़ा तोड़ कर सटोरियो बाहर निकला और थाने पहुँचाया।
CSP शकुंतला रुहल को सुचना मिली थी कि कंजर मोहल्ले मे कई दिनों से बड़े पैमाने पर एक घर में जुआ और सट्टा चल रहा है। जिस पर पुलिस ने छापा मार कार्यवाही करते हुए असलम खान के यहाँ छापा मारा। जहाँ पर पुलिस को अधिक मात्रा मे सट्टा सामग्री, ताश के पत्ते और करीब 7 हज़ार रुपये बरामद किये है। और 11 - 12 आरोपियो को भी पकड़ा गया।
CSP शकुंतला रुहल द्वारा ये दूसरी बड़ी दबिश है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.