Thursday, 30 August 2018

Video: Dewas - लोकायुक्त ने आदिम जाति कल्याण विभाग के बाबू को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा | Kosar Express

लोहारदा के छात्रावास की अधीक्षक की बहाली की फाईल बढाने के एवज में मांगी थी रिश्वत

देवास। लोकायुक्त ने आदिम जाति कल्याण विभाग में पदस्थ बाबू को लोहारदा के छात्रावास की निलंबित अधीक्षक की बहाली की फाईल आगे बढाने के एवज में रिश्वत लेते पकड़ा है।लोकायुक्त ने बाबू के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार कलेक्टर कार्यालय स्तिथ आदिम जाति कल्याण विभाग में पदस्थ बाबू को लोहारदा के छात्रावास के निलंबित अधीक्षक मोहन प्रसाद कोरी की बहाली की फाईल आगे बढ़ाने के एवज में आदिम कल्याण विभाग के पदस्थ बाबू समित रायकवार ने 40 हजार रूपए की रिश्वत मांगी थी। दो किश्तों मे रूपए देने की बात तय हुई थी। पहली किश्त 10 हजार रूपए ले चुका था। जिसके बाद मोहन प्रसाद ने 28 अगस्त को उज्जैन लोकायुक्त एसपी गितेश गर्ग को रिश्वत मांगने को लेकर शिकायत की थी।


शिकायत की तजदीक करने को लेकर उज्जैन लोकायुक्त डीएसपी वेदांत शर्मा ने वाईस रिकार्डिग करवाई। वाईस रिकार्डिंग की तजदीक के बाद भ्रष्ट बाबू समित रायकवार को रंगे हाथ पकडऩे की योजना बनाई। योजना के अंतर्गत मोहन प्रसाद कोरी को केमिकल लगे 500-500 के 10 हजार रुपये देकर बाबू समित रायकवार के पास गुरूवार को दोपहर 2.30 बजे भेजा।जैसे ही भ्रष्ट बाबू ने रिश्वत के 10 हजार रुपए लिए तुरंत लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया।लोकायुक्त ने भ्रष्ट बाबू के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.