मृतक उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले का रहने वाला, औधोगिक क्षेत्र का मामला
देवास। औद्योगिक क्षेत्र में सन फार्मा कंपनी के पास चाय की दुकान में देर रात एक श्रमिक की हत्या हो गयी। श्रमिक चाय की दुकान में रात में सोता था। वहीं सो रहै श्रमिक पर देर रात में अज्ञात आरोपी ने फावड़े की मदद से उसके सर पर वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह जब चाय की दुकान का संचालक मौके दुकान पर आया तब उसने खून में लथपथ पड़ी अविनेश की लाश देखी और पुलिस को सूचना की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अविनेश पिता श्रीनिवास (22) उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले का रहने वाला है, प्रेस्टीज कंपनी में काम करता था रात के समय पाल नगर के मनीष भाऊ की चाय की दुकान में सोता था। देर रात दुकान में किसी ने फावड़े से अविनेश की हत्या कर दी। एक बियर की बोतल भी बरामद हुई है फिलहाल पुलिस मौका मुआयना कर जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.