Friday, 31 August 2018

बुजुर्ग को जेल भेजने का मामला, कलेक्टर पर गाज गिरना तय!

भोपाल| सड़क की मांग को लेकर जनसुनवाई में पहुंचे बुजुर्ग को जेल भेजने के आदेश देने के मामले में नरसिंहपुर कलेक्टर अभय वर्मा की मुश्किलें बढ़ गई है| मामले की जांच पूरी हो चुकी है, जबलपुर कमिश्नर ने राज्य शासन को जांच की रिपोर्ट सौंप दी है| मानव अधिकार आयोग द्वारा विशेष जांच टीम गठित करने के बाद शासन ने भी मामले को गंभीरता से लिया है। 

खबर है कि मुख्यमंत्री भी इस घटना से नाराज हैं। कलेक्टर पर गाज गिरना तय माना जा रहा है| सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार शाम तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भोपाल लौटने पर आदेश जारी हो सकते हैं| चुनाव से पहले कलेक्टर के इस कदम से सरकार की छवि को नुक्सान पहुँच रहा है, जिसके चलते सरकार कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है| वहीं गुरूवार को घटना के विरोध में जिले भर के लोगों ने जिला मुख्यालय पर काली पट्टी बांधकर मौन जुलूस निकाला और कलेक्टर अभय वर्मा को हटाने की मांग की। दूसरी ओर घटना के विरोध में बुधवार रात करेली में लोगों ने मौन जुलूस निकाला जिस पर प्रशासन ने 50 लोगों पर धारा 147, 149, 188 आईपीसी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध दर्ज कर लिया। पुलिस के अनुसार बिना अनुमति मशाल जुलूस निकाले जाने पर जिला दंडाधिकारी के आदेशों के उल्लंघन पर कांग्रेस कार्यकर्ता मनीष कौरव, शरद तिवारी, राहुल ठाकुर, जीशान अली, विवेक ठाकुर, नीरज स्वामी, पंकज ममार सहित अन्य 50 व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 567 पंजीबद्ध किया है। मशाल जुलूस के बाद हुई सभा में भाजपा सरकार की नीतियों को जन विरोधी बताते हुए शासन और प्रशासन को आड़े हाथ लिया गया।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.