इंदौर। सरकारी नौकरी में काली कमाई जुटाने वालों के खिलाफ प्रदेश में लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है| बुधवार को नीमच और अशोकनगर में छापामार कार्रवाई के बाद गुरूवार को इंदौर में एक पटवारी के ठिकानों पर लोकायुक्त ने दबिश दी है| आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त की टीम ने श्रीनगर कांकड़ क्षेत्र में पटवारी जाकिर हुसैन के घर दबिश दी। शहर में हुसैन के घर सहित 6 ठिकानों पर लोकायुक्त कार्रवाई कर रही है| छानबीन जारी है, जल्द ही बड़े खुलासे हो सकते हैं|
लोकायुक्त के अनुसार जाकिर हुसैन के पास आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायतें मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई की जा रही है। टीम सुबह एक साथ पटवारी के निवास सहित 6 ठिकानों पर पहुंची। श्रीनगर कांकड़ स्थित घर का दरवाजा पटवारी ने ही खोला। टीम ने परिचय दिया तो वे घबरा गए। टीम ने घर के सदस्यों को हॉल में बिठाकर टीम ने कार्रवाई शुरू की। टीम घर में दस्तावेजों के साथ कैश और ज्वेलरी की जांच कर रही है। टीम की कार्रवाई अभी जारी है, इसके बाद ही खुलासा हो पाएगा कि पटवारी के घर क्या मिला। मिली जानकारी अनुसार टीम को घर से जमीन के दस्तावेज, कैश और ज्वेलरी मिली है। कार्रवाई पूरी होने के बाद ही संपत्ति का खुलासा हो पाएगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.