कल शाम यहां कार की टक्कर से हुई थी मासूम की मौत
देवास। अपने क्षेत्र में अवैध शराब मिलने की शिकायत मिलने पर पार्षद प्रतिनिधी भड़क गए। शिकायत मिलने के बाद रात में पार्षद उस दुकान पर पहुंचे और और खुद अपने हाथों से दुकान पर ताला लगाया। और दूकानदार को कहा कि यह एवरफ्रेश की दुकान है। और यहाँ कचौरी-समोसा ही बेचना अगर अवैध शराब बेची तो दुकान में आग लगा दूंगा।
कल शाम यहां पर एक कार की टक्कर से मासूम की मौत हो गई थी। मासूम की मौत के बाद लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि इस दुकान से अवैध रूप से शराब बेची जा रही है।
अब सवाल यह है कि पार्षद को अपने ही क्षेत्र में बिक रही अवैध शराब के बारे में पता नहीं था, या वो अनजान बन रहे है, या फिर किसी बड़ा हादसा होने का इंतज़ार कर रहे थे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.