दो भाईयों ने मिलकर किया था दुष्कर्म, पुलिस ने दोनों युवकों को किया गिरफ्तार
देवास। एक बालिका के साथ दो युवकों ने बहला-फुसलाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। मामले का खुलासा तब हुआ जब चाइल्ड लाइन ने भीख मांगते हुए पकडा। जिसके बाद बालिका ने आपबीती सुनाई। जब पुलिस को पता चला कि पास मेंं ही रहने वाले दो युवकों ने इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया है तो दंग रह गई।पुलिस ने दोनों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार 12 वर्ष की बालिका के साथ पास में ही रहने वाले दो भाई करण और अर्जुन दोनों निवासी गजरा गियर्स झुग्गी झोपड़ी ने जबरन डरा धमकाकर दुष्कर्म किया। करण और अर्जुन दोनों 18 अगस्त को रात करीब 11.30 बजे बालिका को बहला-फुसलाकर रेल्वे स्टेशन के पास स्थित गोडाउन पर ले गए और उसके साथ जबरन धमकाकर दुष्कर्म किया। बालिका को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। बालिका भीख मांग रही थी। तभी चाइल्ड लाइन की टीम ने पकड़ लिया। चाइल्ड लाइन ने बालिका का वन स्टॉप सेंटर भेंज दिया। बालिका की वन स्टॉप सेंटर पर कांउसलिंग की गई। तब उसने बताया कि पास में रहने वाले दो भाईयों ने उसके साथ गलत काम किया है। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने बालिका के दोनेां भाईयों करण और अर्जुन के खिलाफ दुष्कर्म मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है बालिका के पिता की मौत हो चुकी है। वहीं मां भी मानसिक रूप से विक्षिप्त है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.