Wednesday 29 August 2018

Dewas - देवास की बेटी ने दो स्वर्ण पदक जीत कर शहर को दिलाया सम्मान | Kosar Express


देवास। ग्वालियर में आयोजित मप्र राज्यस्तरीय योगा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में देवास की 9 वर्षीय बेटी कशमाला शैख पिता रफीक शैख़ ने दो प्रतियोगिताओं आर्टिस्ट योगा ओर योगा आसन वर्ग में दो स्वर्ण पदक हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया। इसके पहला भी कशमाला राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में दो स्वर्ण पदक जीत चुकी है।


काशमाला जब 3 वर्ष की थी जब उनके पिता का निधन हो गया था। उनकी मां ने विपरीत हालातों में संघर्ष कर उसे समुचित साधन व सुविधाएं उपलब्ध कराकर उसकी प्रतिभा को तराशा।

नायता नौजवान कमेटी द्वारा कशमाला का सम्मान कार्यक्रम दावल फिटनेस पॉइंट पर खालिक शेख के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस मौके पर कशमाला ने अपने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन भी किया।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.