मुखर्जी नगर के ज्ञान सागर स्कूल के सामने की घटना
देवास। एक और जहां सारा शहर का रक्षाबंधन का पर्व बना रहा था। बहनें अपने भाइयों की कलाइयों पर रक्षासूत्र बांध रही थी। वही रक्षाबंधन पर्व के दिन एक मासूम को कार ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना शहर के मुखर्जी नगर के ज्ञान सागर स्कूल के सामने घटित हुई। पुलिस ने कार को जप्त कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मुखर्जी नगर के ज्ञान सागर एकेडमी के सामने बिना नम्बर की कार ने पैदल जा रही करिश्मा पिता वीरेंद्र राजपूत 12 वर्ष निवासी उत्तर प्रदेश हालमुकाम राजाराम नगर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की मासूम करिश्मा की मौके पर ही मौत हो गई।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। पुलिस ने कार जप्त कर आरोपी की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि करिश्मा अपने अंकल अजय राजपूत निवासी राजाराम नगर के यहां रहकर ज्ञानसागर एकेडमी में कक्षा 7वी में पढ़ाई करती थी। और अपनी सहेली को पुस्तक देने जा रही थी तभी हादसा हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.