शुक्रवार, 31 अगस्त 2018

Dewas - राहगीरों से मोबाईल झपटने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा | Kosar Express

1 लाख 40 हजार रूपए के मोबाइल और दो बाइकें जब्त


देवास। कोतवाली और सिविल लाइन थाना क्षेत्रों में राहगीरों से बाइक से आकर मोबाइल झपटने की लगातार वारदातें हो रही है। जिसको लेकर एसपी अंशुमानसिंह ने कोतवाली थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह परमार और सिविल लाइन थाना प्रभारी विवेक कनोडिय़ा के नेतृत्व में टीम गठित कर शीघ्र आरोपियों को पकडऩे निर्देश दिए। सिविल लाइन थाना पुलिस ने एडीशनल एसपी अनिल पाटीदार और सीएसपी शंकुतला रूहल के मार्गदर्शन में संदिग्धों से पूछताछ की गई। पुलिस ने मोबाइल झपटने के मामले में 5 बदमाशों के साथ दो किशोरों को भी पकड़ा है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर 11 मोबाइल और दो बाइकें जब्त की है। जब्त मोबाइल की कीमत 1 लाख 40 हजार रूपए बताई जा रही है।


पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ा
मोबाइल झपटने के मामले में पुलिस ने अल्फेज उर्फ पापी पिता अकील अहमद 20 वर्ष निवासी आंनद नगर, रोमान पिता अब्दुल समद खान 20 वर्ष निवासी पुराना मच्छली बाजार, मोहम्मद फैजल उर्फ गोलू पिता फरीद मोहम्मद 20 वर्ष निवासी बड़ा बाजार, मोमनटोला, अरबाज पिता युनूस शेख निवासी सुभाष चौक, खरीददार इरफान पिता आरीफ मेव 19 वर्ष निवासी रज्जबअली मार्ग और 17 वर्षीय दो किशोरों को पकड़ा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.