Sunday, 30 May 2021

Dewas - 1 जून से अनलॉक होगा देवास, आदेश जारी | Kosar Express



देवास। जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक प्रदेश की पर्यटन संस्कृति एवं आध्यात्मिक विभाग के मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर की अध्यक्षता में रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सांसद श्री महेन्द्र सोलंकी, विधायक देवास श्रीमती गायत्री राजे पवार, विधायक हाटपिपल्या श्री मनोज चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह राजपूत, कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह, श्री राजीव खंडेलवाल, पूर्व महापौर श्री सुभाष शर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, एडीएम श्री महेंद्र सिंह कवचे, आयुक्त नगर निगम श्री विशालसिंह चौहान, श्री ओम जोशी सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण, अधिकारी गण उपस्थित थे।

  बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले के समस्त शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिबंधित गतिविधियां परिशिष्ट -1 अनुसार होगी। जिले के ग्रामों को तीन जोन में चिन्हांकित किया गया है । जहाँ कोविड -19 के शून्य एक्टिव केस हैं, उन ग्रामों को ग्रीन ग्राम तथा जहाँ कोविड -19 के चार या चार से कम एक्टिव केस हैं, उन ग्रामों को येलो ग्राम के रूप में चिन्हांकित किया गया है। ग्रीन एवं येलो ग्रामों में परिशिष्ट -1 में उल्लेखित प्रतिबंधित गतिविधियों के अलावा अन्य समस्त गतिविधियां संचालित हो सकेंगी । 

परिशिष्ट -1 इस प्रकार है : परिशिष्ट -1 प्रतिबंधित गतिविधियां

परिशिष्ट 01 अनुसार जिले में ये गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी, जिनमें सभी सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक , धार्मिक आयोजन,| मेले आदि जिनमें जनसमूह एकत्र होता है प्रतिबंधित रहेंगे । इसी प्रकार स्कूल , कॉलेज , शैक्षणिक, प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान ऑनलाईन क्लासेस चल सकेंगी । सभी सिनेमा घर, शापिंग मॉल , स्वीमिंग पूल, थियेटर, पिकनिक स्पॉट, ऑडिटोरियम, सभागृह, सभी धार्मिक / पूजा स्थल पर एक समय में 04 से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं रह सकेंगे। अत्यावश्यक सेवाएं देने का कार्य करने वाले कार्यालयों को छोड़कर शेष कार्यालय 100 प्रतिशत अधिकारियों एवं 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ संचालित किये जाएंगे । अधिकतम 10 लोगों के साथ अंतिम संस्कार की अनुमति रहेगी। विवाह में दोनों पक्षों के मिलाकर अधिकतम 20 लोगों के साथ ही अनुमति रहेगी। इस प्रयोजन के लिए आयोजक को क्षेत्र के संबंधित अनुविभागीय अधिकारी को अतिथियों के नाम की सूची आयोजन से पूर्व प्रदाय करना आवश्यक होगा। सम्पूर्ण जिले में प्रत्येक रविवार जनता कर्फ्यू रहेगा । शनिवार रात्रि 10:00 बजे से सोमवार प्रातः 06:00 बजे तक प्रभावी रहेगा। सम्पूर्ण जिले में रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 06:00 बजे तक नाईट कर्फ्यू रहेगा । किसी भी स्थान पर 06 से अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा । अन्य गतिविधियां / प्रतिष्ठानों जिन्हें परिशिष्ट -2 में छूट प्रदाय नहीं हुई है , वे सभी प्रतिबंधित रहेंगे।

जिले के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिबंध से मुक्त

जिले के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिबंध से मुक्त रहेगी, अनुमत्य गतिविधियां परिशिष्ट -2 अनुसार संचालित होगी जो इस प्रकार है : परिशिष्ट -2 ( प्रतिबंध से मुक्त गतिविधियां ) समस्त प्रकार के उद्योग एवं औद्योगिक गतिविधियां चालू रह सकेंगी । इस कार्य हेतु उद्योग से जुड़े अधिकारियों / कर्मचारियों / श्रमिकों को वैध आई कार्ड के साथ आने जाने की अनुमति रहेगी। उद्योगों के कच्चा माल तैयार माल के आवागमन पर किसी प्रकार की रोक नहीं होगी। अस्पताल , नर्सिंग होम , क्लीनिक , मेडिकल इन्श्योरेंस कम्पनीज , अन्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएं , पशु चिकित्सा अस्पताल चालू रहेंगे । केमिस्ट, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन दुकाने , शासन द्वारा संचालित / अनुबंधित दुकानें , किराना दुकानें , फल और सब्जियां , डेयरी एवं दूग्ध केन्द्र , आटा चक्की , पशु आहार की दुकानें , चश्में की दुकानें , नाई की दुकानें पूरे दिन के लिए खुली रखी जा सकेंगी । समस्त निजी कार्यालय 100 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुले रह सकेंगे । समस्त सिविल निर्माण कार्य कोविड -19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए किये जा सकेंगे । समस्त रेस्टोरेंट एवं भोजनालय कुल क्षमता के 50 प्रतिशत की उपस्थिति के लिए खुल सकेंगे । समस्त लॉजिंग, होटल, रिसोर्ट केवल आगन्तुकों के लिए खुल सकेंगे। इसी प्रकार लॉज, होटल, रिसोर्ट के रेस्टोरेंट में बैठने की कैपेसिटी के 50 प्रतिशत की उपस्थिति के लिए खुल सकेंगे। पेट्रोल,/ डीजल पम्प,गैस स्टेशन, रसोई गैस सेवाएं पूरी तरह से चालू रहेंगे। सभी कृषि गतिविधियों की अनुमति होगी । कृषि उपज मण्डी , खादाबीज / कृषि यंत्र की दुकानें खुल सकेंगी । बैंक, बीमा कार्यालय एवं एटीएम प्रारंभ रहेंगे । प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया तथा केबल आपरेशन्स को अनुमति रहेगी । बैंक , इन्श्योरेंस , एनबीएफसीएस NBFCS से जुड़े संस्थानों के MPls . Cooperative credit socities , कैश मेनेजमेन्ट एजेन्सीज संचालन एवं आवागमन की अनुमति है। सभी प्रकार के सामानों और माल की आवाजाही बिना किसी रोक टोक के जारी रहेगी । सार्वजनिक परिवहन , निजी बसों , ट्रेनों के माध्यम से कोविड -19 के दिशा निर्देशों के अन्तर्गत अनुमति रहेगी । ऑटो , बाईक , ई - रिक्शा में दो सवारी , टैक्सी तथा निजी चार पहिया वाहनों में ड्रायवर तथा दो पैसेंजरों को ( मास्क के साथ ) यात्रा करने की अनुमति होगी । मोहल्लों , कॉलोनियों, ग्रामों में एकल दुकानें पूरे समय खुली रखी जा सकेंगी ।. कोल्ड स्टोरेज एवं वेयर हाउसिंग की सर्विसेज को अनुमति होगी

  बैठक में निर्णय लिया गया कि सम्पूर्ण जिले में ई - कॉमर्स कम्पनियों से तथा अत्यावश्यक वस्तुओं की दुकानों से होम डिलीवरी की अनुमति रहेगी । येलो एवं ग्रीन जोन के ग्रामों में समस्त मनरेगा कार्य , ग्रामीण विकास कार्य एवं अन्य विभागों के निर्माण कार्य तथा तेन्दूपत्ता संग्रहण के कार्य कोविड -19 महामारी की रोकथाम के SOP का पालन करते हुए जारी रखे जा सकेंगे । जिला स्तर पर परम्परागत रूप से लेबर मार्केट कोविड प्रोटोकॉल पालन की शर्त पर चालू रह सकेंगें । गोया सब्जी मण्डी , शुक्रवारिया हाट सब्जी मण्डी , शालिनी मार्केट सब्जी मण्डी प्रतिबंधित रहेंगी । चाट - चौपाटी सयाजी द्वार , कैलादेवी मंदिर , भोपाल चौराहा प्रतिबंधित रहेंगे । थोक फल व सब्जी विक्रेता पूर्व निर्धारित देवास मण्डी प्रांगण में फल व सब्जी का विक्रय कर सकेंगे। खेरची सब्जी एवं फल विक्रेता स्थाई दुकानों के माध्यम से विक्रय नहीं करेंगे अपितु हाथ ठेलों के माध्यम से भ्रमण कर घर - घर जाकर सब्जी व फल विक्रय करेंगे। एम्बूलेंस, ऑक्सीजन टैंकर्स का आवागमन निर्बाध रहेगा । अस्पताल / नर्सिंग होम और टीकाकरण हेतु आवागमन कर रहे नागरिकों / कर्मियों को छूट रहेगी । मेन्टेनेन्स सर्विस देने वाले यथा इलेक्ट्रीशियन , प्लम्बर , कारपेंटर , मोटर मेकेनिक , आई.टी सर्विस प्रोवाईडर आदि के आवागमन पर रोक नहीं होगी । परीक्षा केन्द्र आने एवं जाने वाले परीक्षार्थी तथा परीक्षा केन्द्र एवं परीक्षा आयोजन से जुड़े कर्मी / अधिकारीगण के आवागमन पर छूट रहेगी । उपार्जन गतिविधियों पर कोई रोक नहीं होगी तथा सतत् रूप से उपार्जन संचालित किया जावेगा । निजी सुरक्षा सेवाओं को अनुमति रहेगी ।. घरेलू सेवा देने वाले यथा धोबी, ड्रायवर, हाऊस हेल्प, मेड , कुक आदि के आवागमन पर रोक नहीं होगी । फायर बिग्रेड , टेली - कम्यूनिकेशन , विद्युत प्रदाय , रसोई गैस , पेट्रोल / डीजल / केरोसीन टैंकर , होम डिलेवरी सेवाएं , दूध एकत्रीकरण / वितरण , फल - सब्जी के परिवहन , डाक एवं कोरियर सेवाओं का आवागमन निर्बाध रहेगा । जिन ग्रामों में कोविड -19 के एक्टिव केस पांच या पांच से अधिक हैं , उन्हें रेड ग्राम के रूप में चिन्हांकित किया गया है । रेड ग्रामों में तथा नगरीय क्षेत्रों के माईक्रो कन्टैमेंट जोन / कंटेमेंट जोन Micro Containment zone / Containment zone में कोविड -19 संक्रमण के संबंध में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय दवारा जारी दिशा - निर्देशों ( guidelines ) के अनुसार ही गतिविधियां हो सकेंगी । कोविड प्रोटोकोल तथा कोविड उपयुक्त व्यवहार परिशिष्ट -4 पर संलग्न है जिसका पालन सुनिश्चित किया जाना अतिआवश्यक होगा ।

बैठक में निर्ण लिया गया कि परिशिष्ट -4 कोविड -19 प्रोटोकोल एवं कोविड उपयुक्त व्यवहार, अनुशासन दुकानों में गोले बनाकर ग्राहकों के मध्य पर्याप्त दूरी सुनिश्चित कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे। " नो मास्क नो सर्विस " अर्थात् जिस ग्राहक ने फेस मास्क नहीं पहन रखा होगा तो उसको दुकानदार द्वारा कोई सामान विक्रय नहीं किया जायेगा । दुकानदार स्वयं भी अनिवार्य रूप से मास्क एवं फेस शील्ड , पारदर्शी शीट का उपयोग करेंगे। यदि कोई दुकानदार " नो मास्क नो सर्विस प्रोटोकोल का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो दुकान को नियमानुसार सील करने की कार्यवाही की जाये। अनुमत्य सामाजिक कार्यक्रमों (जैसे 10 व्यक्तियों की उपस्थिति में शवयात्रा अथवा 20 व्यक्तियों की उपस्थिति में विवाह आयोजन) में सामाजिक दूरी का पालन हो, हैण्डवॉश, सैनिटाइजेशन की व्यवस्था हो तथा सभी शामिल व्यक्ति फेस मास्क लगावे। इसे आयोजक द्वारा सुनिश्चित किया जाना आवश्यक होगा। कोविड उपयुक्त व्यवहार फेस मास्क ( Face Mask) : फेस मास्क पहनना एक आवश्यक निवारक उपाय है। फेस मास्क पहनने में निम्न का पालन किया जाना चाहिए । अपना मास्क लगाने से पहले, साथ ही इसे उतारने से पहले और बाद में और किसी भी समय इसे छूने के बाद अपने हाथों को साफ करें । सुनिश्चित करें कि यह आपकी नाक , मुंह और तुड्डी को पूरी तरह से कवर करे । जब आप किसी मास्क को उतारते हैं, तो उसे साफ प्लॉस्टिक बैग में स्टोर करें । कपड़े का मास्क है , तो उसे प्रतिदिन धो लें और मेडिकल मास्क को कूड़ेदान में फेंक दें । सभी सार्वजनिक व कार्य स्थलों एवं परिवहन के दौरान फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा । " नो मास्क नो मूवमेन्ट " का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जावे । सामाजिक दूरी ( Social distancing ) : सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए जहां तक संभव हो प्रत्येक परिवार घर के अंदर ही रहें ( Stay at home ) एवं अन्य बाहरी व्यक्तियों से मेल - जोल कम रखें ( Social distancing ) जिससे कोविड संक्रमण को प्रभावी रूप से रोका जा सके । सार्वजनिक स्थानों में प्रत्येक व्यक्ति 6 फिट यानी ( " 2 गज की दूरी " ) बनाये रखेगा । भीड़ भाड़ वाली जगहों , विशेषकर बाजारों , साप्ताहिक बाजारों और सार्वजनिक परिवहन में सामाजिक दूरी बनाये रखना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए भी महत्वपूर्ण है । कार्यस्थलों के प्रभारी व्यक्तियों द्वारा श्रमिकों / कर्मिों के बीच पर्याप्त दूरी , पारियों को बदलने में पर्याप्त अन्तराल तथा लंच ब्रेक में उपयुक्त अंतराल आदि के माध्यम से सामाजिक दूरी को सुनिश्चित किया जाये। सभी व्यक्तियों को यह सलाह दी जाती है कि वे किसी ऐसी सतह , जो सार्वजनिक संपर्क में है , को छूने के उपरांत साबुन और पानी से हाथ धोयें / सैनिटाइजर का उपयोग करें । उक्तादेश की व्यक्तिगत तामिली संभव नहीं है। सुनिश्चित करें कि यह आपकी नाक , मुंह और तुड्डी को पूरी तरह से कवर करे । जब आप किसी मास्क को उतारते हैं, तो उसे साफ प्लॉस्टिक बैग में स्टोर करें। कपड़े का मास्क है, तो उसे प्रतिदिन धो लें और मेडिकल मास्क को कूड़ेदान में फेंक दें। सभी पार्वजनिक व कार्य स्थलों एवं परिवहन के दौरान फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा । " नो क नो मूवमेन्ट " का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जावे । सामाजिक दूरी ( Social distancing ) : सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए जहां तक संभव हो प्रत्येक परिवार घर के अंदर ही रहें ( Stay at home ) एवं अन्य बाहरी व्यक्तियों से मेल - जोल कम रखें ( Social distancing ) जिससे कोविड संक्रमण को प्रभावी रूप से रोका जा सके । सार्वजनिक स्थानों में प्रत्येक व्यक्ति 6 फिट यानी ( " 2 गज की दूरी " ) बनाये रखेगा । भीड़ भाड़ वाली जगहों , विशेषकर बाजारों , साप्ताहिक बाजारों और सार्वजनिक परिवहन में सामाजिक दूरी बनाये रखना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए भी महत्वपूर्ण है । कार्यस्थलों के प्रभारी व्यक्तियों द्वारा श्रमिकों / कर्मियों के बीच पर्याप्त दूरी , पारियों को बदलने में पर्याप्त अन्तराल तथा लंच ब्रेक में उपयुक्त अंतराल आदि के माध्यम से सामाजिक दूरी को सुनिश्चित किया जाये । सभी व्यक्तियों को यह सलाह दी जाती है कि वे किसी ऐसी सतह , जो सार्वजनिक संपर्क में है , को छूने के उपरांत साबुन और पानी से हाथ धोयें / सैनिटाइजर का उपयोग करें । उक्तादेश की व्यक्तिगत तामिली संभव नहीं है। यह अनलॉक की प्रक्रिया 01.06.2021 से दिनांक 15.06.2021 तक प्रभावशील रहेगी।

Friday, 28 May 2021

Video | Dewas - बावडिया क्षेत्र का शमशान घाट बना राजनीति का अड्डा, कोई कर रहा विरोध तो कोई शमशान तोड़ने को बता रहा सही | Kosar Express

 


  • भू माफियाओं को लाभ पहुंचाने के लिए तो नहीं तोड़ा शमशान? 

देवास। शहर के बावडिया क्षेत्र के श्मशान तोड़े जाने के बाद से विरोध जारी है कोई इसे तोड़े जाने का विरोध कर रहा है तो कोई इसे बनाने से रोकने के लिए, आज कांग्रेसी नेता प्रदीप चौधरी ने बावडिया स्थित श्मशान घाट पर पहुंच कर धरना दिया व श्मशान घाट तोड़ने का विरोध किया व नारेबाजी की। बताया कि निजी जमीन मालिक को लाभ देने के लिए शमशान को तोड़ा गया। वही श्मशान के आसपास के रहवासियों ने इसे तोड़ा जाना सही बताया व कहा हमें यहां पर शमशान की जरूरत नहीं है, यहां से श्मशान घाट पास में ही है शव वाहन को ले जाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था भी उचित है, यहां पर कोरोना के पेशेंट भी जलाए जा रहे थे। वह रहवासी क्षेत्र में शमशान का होना ठीक नहीं। शमशान को तोड़ने को लेकर पूर्व में भाजपा पार्षद अजय तोमर के द्वारा भी शमशान को तोड़े जाने का विरोध किया गया था।

Video | Dewas - अपनों की मौत का दर्द झेलने वाले परिजन मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए भटक रहे, मृत्यु प्रमाण पत्र की लापरवाही कैमरे में कैद हुई तो कैमरा बंद करने की कोशिश की | Kosar Express

 


  • 8 दिन बाद भी लोगों को नहीं मिल रहा प्रमाण पत्र
  • फार्म के लिए 20 रुपए लेने का भी आरोप
  • कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां

देवास।
अपनों की मौत का दर्द झेलने वाले परिजनों को अब मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए भटकना पड़ रहा है। कई परिजन कार्यालय में आठ दिन से रोज आ रहे हैं, लेकिन स्टाफ सर्टिफिकेट नहीं दे रहा है। एमजी हॉस्पिटल के जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाई जा रही है। खुद के कार्यालय में भी स्टाफ नियमों को तोड़ रहे हैं। वहीं मृत्युु प्रमाण पत्र के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है। गाइड लाइन का पालन नहीं करवाया जा रहा है। जबकि पूरा जिला अस्पताल वर्तमान में कोविड हॉस्पिटल हैं। ऐसी स्थिति में संक्रमण फेलने का खतरा है। प्रमाण पत्र लेने आए लोगों ने आरोप लगाया कि गेट के अंदर बुलाकर कई लोगों को प्रमाण पत्र दिए जा रहे हैं। लोगों ने हंगामा किया तो मीडिया मौके पर पहुंच गई। लापरवाही जब कैमरे के सामने आने लगी तो लापरवाह स्टाफ ने मीडिया को रोकना चाहा और कैमरा बंद करने की कोशिश की गई। लापरवाही कैमरे में कैद हो गई तो स्टाफ कार्यालय छोड़कर चला गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस का कहना है कि सूचना मिलने मिली तो मोके पर पहुंचे थे। और लोगो की बात सुनते हुए अब गाइड लाइन का पालन करवाया जाएगा। साथ ही सर्वर बंद होने की बात सामने आ रही है। वहीं लोगों ने आरोप लगाया है कि सुबह नौ बजे से लाइन में लगने के बाद भी नंबर नहीं आ रहा है। कार्यालय के गेट से लोग अंदर जा रहे हैं। उनके सर्टिफिकेट बनाए जा रहे हैं। जबकि हम खिड़की पर खड़े होकर इंतजार कर रहे हैं। लोगों ने आरोप लगाया कि फार्म के लिए भी 20 रुपए लिए जा रहे हैं, जबकि वह निशुल्क हैं। पुलिस ने लोगों को लाइन से लगवाया। वहीं कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के संज्ञान में मामला लाया गया तो उन्होंने कहा कि मैं मामले को दिखवाता हूं। ऐसा नहीं होना चाहिए। प्रमाण पत्र में क्यों देरी हो रही है। नियमों का पालन भी होना चाहिए।

Wednesday, 26 May 2021

Video | Dewas - फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले को पुलिस ने पकड़ा, घर-घर जाकर लोगों के बनाता था फर्जी आयुष्मान कार्ड | Kosar Express


देवास। पुलिस व नायब तहसीलदार ने कार्यवाही करते हुए एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया हैं, जो लोगों के फर्जी आयुष्मान कार्ड बना रहा था। आरोपी के पास से 50 से अधिक आयुष्मान कार्ड भी जप्त हुए हैं। इस आरोपी के खिलाफ प्रशासन को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी। जिसे बुधवार को नायब तहसीलदार पूनम तोमर व पुलिस ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया।



देवास में एक ऐसा शख्स पुलिस के हत्थे चढ़ा हैं जो घर-घर जाकर लोगों के फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाता था। सुनील कराड़िया नाम यह आरोपी लोगों के घर जाता और उनसे सौ रुपए प्रत्येक व्यक्ति लेकर उनके आयुष्मान कार्ड बनाने का काम करता था। जब लोगों को पता चला कि यह फर्जी कार्ड हैं, तो उन्होंने इसकी शिकायत प्रशासन को की । सूचना मिलने पर आरोपी सुनील को पुलिस ने उस वक्त रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया जब वह एक परिवार का आयुष्मान कार्ड उनके घर पर बना रहा था।

नायब तहसीलदार पूनम तोमर ने बताया कि कई दिनों से शिकायत मिल रही थी, कि कोई युवक घर घर जाकर लोगों के फर्जी आयुष्मान कार्ड बना रहा हैं। सूचना मिलने पर पुलिस टीम के साथ आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके पास से 50 से भी अधिक नकली आयुष्मान कार्ड भी बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाना में FIR कर आगे की जांच की जा रहीं हैं।

Monday, 24 May 2021

Video | Dewas - गरीब जनता राशन के लिए हो रही परेशान, मनोज चौधरी की विधानसभा क्षेत्र का मामला | Kosar Express

 

देवास। विधायक मनोज चौधरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश की योजना की बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं वही उनके विधानसभा क्षेत्र में गरीब राशन के लिए परेशान हो रहे है। देवास के पास बरखेड़ा कोतापाई गांव के शासकीय उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन की मनमानी से ग्रामीण परेशान है। शासन की योजना को मुंह चिढ़ाते हुए सेल्समेन मनमानी कर रहा है। ग्रामीणों ने ऐसा आरोप लगाया है। शासन की ओर से प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज देने का नियम है सेल्समैन के द्वारा 4 किलो अनाज ही दिया जा रहा है। 3 महीने का नि:शुल्क अनाज देने की शासन के द्वारा योजना निकाली गई है, कई हितग्राहियों को 2 महीने से राशन नहीं मिला। महीने में सिर्फ एक-दो दिन दुकान खुलती है इस वजह से शासकीय उचित मूल्य की दुकान प भीड़ लग रही है। वही सेल्समैन का कहना है कि खाद विभाग के अधिकारी मयंक माथुर के द्वारा राशन नहीं पहुंचाया गया, मैं कहां से लोगों को दूं। सेल्समैन या अधिकारी आखिर सरकार को कौन बदनाम कर रहा है। एसडीएम को मामले से अवगत कराने पर उचित मूल्य की दुकान की जांच करने गिरदावर को पहुंचाया। फोन पर बात करने पर अधिकारी मयंक माथुर ने कहा मुझे जानकारी नही क्या जांच हो रही है मुझे बस यह मालूम है सेल्समैन दुकान बंद कर कर भाग गया।

Video | Dewas - प्रदीप चौधरी ने विधायक पवार से फिर किये सवाल, ऑक्सीजन प्लांट, ओवरब्रिज को लेकर प्रदीप चौधरी ने विधायक को घेरा | Kosar Express

 

देवास। समाजसेवी, श्रीसिद्धि विनायक भक्त मंडल के संयोजक, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री प्रदीप चौधरी ने प्रेसवार्ता का आयोजन कर देवास विधायक गायत्रीराजे पवार को एक बार फिर आइना दिखाकर औछी राजनीति करने का आरोप लगाया है। एक दिन पहले विधायक की प्रेसवार्ता मे दस पन्द्रह पत्रकार ही दिगाई दिये और उनकी शासकीय योजनाओं के प्रचार वाली खबर औपचारिक बनकर रह गई वहीं प्रदीप चौधरी की पत्रकारवार्ता मे पचास से अधिक पत्रकारों की मौजूदगी उनकी सच्चाई और समर्पित समाजसेवा का प्रमाण रहा। प्रदीप चौधरी ने इस आपदा में मरने वालो को श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि हमारे ही चुने हुए जनप्रतिनिधियों ने संकट मे जैसे मुंह मोड़ लिया हो। जैसे जनता ने किसी को चुना ही नहीं हो। हमारे उठाए सवालों का आपने जवाब नहीं दिया जो आपकी जिम्मेदारी है...........।


मेरे सवाल देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे से थे और अभी भी बने हुए हैंं। आपने मीडिया के सामने तीसरी लहर की तैयारी की जानकारी तो दी है लेकिन वर्तमान में क्या व्यवस्था है 

? में प्रदीप चौधरी हां मैंने सवाल उठाए इन सवालों में मेरा व्यक्तिगत कोई हित नहीं था। यह सवाल आमजनों के मायूस जज्बातों से जुड़े ये जिनको मैंने उठाया तो क्या गलत किया? जैसे कि आप आप के प्रतिनिधियों ने खुद स्वीकार किया है कि मैंने ऑक्सीजन प्लांट का प्रस्ताव सर्वप्रथम प्रशासन को रखा था। मेरा प्रस्ताव 22 अप्रैल को प्रशासन के समक्ष रखा गया कुछ ही घंटों में देर शाम आपने विधायक निधि से ऑक्सीजन प्लांट के लिए राशि देने की घोषणा की थी। आपकी निधि आप की घोषणा आप के समर्थकों के बीच अटकी रह गई। जो आम जनों तक क्यों नहीं पहुंच पा रही है। आप बोलते हो कि मेरा काम बोलता है तो क्या काम हुआ है बताएं?। दूसरे शहरों जैसे उज्जैन, नीमच, रीवा, सतना जैसे एक दर्जन शहरों में 15 से 20 जिलों में ऑक्सीजन प्लांट लग कर तैयार हो चुके हैं जिसका लाभ वहां के आम जनों को मिल रहा है। हमारे देवास के लोग क्यों वंचित हैं, अभी तक? स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए। जैसे कि में मेरी संस्था सिद्धिविनायक, मेरे समर्थक और आमजनों की प्रेरणा से मैंने ऑक्सीजन प्लांट के लिए प्रशासन को प्रस्ताव रखा था। मैं फिर कहता हूं अगर मुझे नहीं रोका होता तो अब तक यह प्लांट लग कर तैयार हो चुका होता, फिर चाहे मुझे इसके लिए किसी से भी सहयोग मदद लेनी पड़ती। अफसोस होता है कि ऑक्सीजन की कमी से मात्र हमने हमारे देवास के कई अपनों को खो दिया। सवाल मेरे और जनता के देवास के लिए समाधान होने तक रहेंगे। कितना वक्त लगेगा ऑक्सीजन प्लांट के लिये?

आपदा में युद्ध स्तर पर तैयार हो रहे ओवरब्रिज को विरोध के बाद भी निर्माण करवाकर आपने अपने लोगों को तो फायदा पहुंचा दिया जबकि आम नागरिकों को क्यों नहीं समझा विधायक जी आपने...... क्या जवाब है उनके लिए ! मेरा सवाल श्मशान घाट को लेकर? कोई जवाब नहीं मिला अभी तक सुना है आपने जमीन देने की बात कही तो क्या शमशान के लिए नई जमीन का आवंटन होगा या फिर उसी जमीन पर श्मशान फिर बनेगा? आपने तीसरी लहर को लेकर तैयारियों की बात कही क्या हास्यास्पद नहीं होगा कि इतने बड़े जिले में 10 बेड जो बच्चों के लिए तैयार किए जा रहे हैं ये काफी होंगे .?

बात करें देवास के 45 वार्डों में जहां आपने क्राइसिस कमेटी का गठन किया है। उसमें सभी सदस्य बीजेपी के बना तो दिए हैं। ठीक है उसमें कांग्रेस को सदस्य जनप्रतिनिधियों को आप शामिल ना करें। मेरा निवेदन है कि उस कमेटी में आप आम नागरिक किसी समाजसेवी को रख लें, कम से कम उस में कुछ पारदर्शिता तो रहेगी और इन्हीं से आप मरने वालों के आंकड़े भी दे दें। अगर नहीं मिलते हैं तो उसके लिए हम भी तैयार हैं। मुख्यमंत्री की घोषणाओं को आप ने बखान किया तो बताएं क्या आप सच में उन लोगों को एक लाख की सहायता दिलवा पाएंये? तो आदरणीय विधायक जी मेरा आपसे निवेदन है कि वह सहायता आप सही आंकड़ों पर दिलवाए, इन झूठे आंकड़ों में नाम मात्र की संख्या दी गई है जबकि मरने वालों की संख्या हजारों के पार है बात करें जिले भर की तो और भी अधिक होगी।


प्रेसवार्ता मे प्रदीप चौधरी के सवालों की अधिकांश पत्रकारों ने प्रशंसा करते हुए विधायक को देवास के लिए अयोग्य माना और कहा कि उनमे नेतृत्व क्षमता का अभाव और दूरदर्शिता की कमी है। प्रदीप चौधरी ने साफ कहा कि नई देवास और समाजसेवी पैलेस की चाटुकारिता नहीं सवाल करेंगें। वह आपके गलत निर्णय पर हां मे हां नहीं मिलाएंगे।

Sunday, 23 May 2021

Video | Dewas - मेरी मौत के लिये विधायक गायत्रीराजे और देवास कलेक्टर जिम्मेदार, सरकारी शिक्षक ने मरने से पहले खोल दी अव्यवस्थाओं की पोल | Kosar Express

 


देवास। शिक्षक ने अपनी आंखों देखी अव्यवस्थाओं को देखकर अंदाजा लगा लिया था कि उनकी मौत निश्चित है और विडियो बनाकर भी रख लिया था।

देवास जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओ से आहत और निराश शासकीय शिक्षक पंकज कुशवाह पिता भवानी सिंह कुशवाह देवास जिले के ग्राम गढ़खजुरिया, तहसील सोनकच्छ के रहने वाले थे। उन्होंने जिला अस्पताल देवास में भर्ती होने पर वहां की अव्यवस्था उर घोर लापरवाही को देखते हुए पहले ही विडियो बना लिया था। कुछ दिन पहले अस्पताल में उनकी मौत हो चुकी है। इसी तरह हजारों लोग यूं ही मर जाते हैं लेकिन यह वीडियो शासन-प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग की लापरवाहीयों को उजागर करता है। कुछ दिन पुर्व ही एक 5 साल की बच्चे ने भी ईलाज के अभाव मे दम तोड दिया। अब पीड़ित परिवार जांच एवं न्याय की मांग करता है कुछ नाम वीडियो में स्पष्ट किए गए हैं मृतक के द्वारा जिसमें डॉक्टर की लापरवाही एवं झूठे आश्वासन स्पष्ट दिखाई देते हैं... पंकज कुशवाह सरकारी शिक्षक थे। जिनकी कुछ दिन पहले देवास में मृत्यु हो गई थी ।


उनका यह विडियो जिला अस्पताल और अन्य कोविड-19 सेन्टरों पर ईलाज की सच्चाई बयान कर रहा है। ऐसा एक विडियो और वायरल हुआ है जिसमे मरीज रोकर कह रहा है कि मैं मरना नही चाहता मुझे बचा लीजिए, लेकिन लापरवाही ने उसकी भी जान ले ली। अब लापरवाही से शिक्षक की मौत का जिम्मेदार कौन है और उस पर कार्रवाई कौन करेगा?

Friday, 21 May 2021

Video | Dewas - प्रशासनिक लापरवाही से हुई पांच साल के मासूम की मौत? अस्पतालों मे भटकते रहे परिजन, सबने किया मना | Kosar Express

 

  • सुबह गगरानी हास्पिटल मे कराया था पेट दर्द का ईलाज


देवास। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निजी चिकित्सालयों पर नकेल नहीं लगाने का नतीजा सामान्य बीमारियों के मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। जांच मे प्रमाणित भी हो रहा है कि निजी हास्पिटल मनमानी राशि वसूल कर मनचाहे पेशेन्ट को ही इलाज के लिए ले रहे हैं। जीवन रक्षक दवाईयों और इंजेक्शन सहित ऑक्सीजन की कालाबाजारी भी हो रही है। शहर के नमकीन व्यपारी मोहन गुप्ता के इकलौते मासूम पोते पांच वर्षीय दूर्वांग गुप्ता की मृत्यु मामूली पेट दर्द का सही ईलाज समय पर न होने से हो गई।


गुप्ता परिवार बच्चे को रात मे देवास के प्राईवेट हॉस्पिटल संस्कार हास्पिटल, सिटी हास्पिटल, देवास हास्पिटल, विनायक हास्पिटल और गगरानी हास्पिटल लेकर गये लेकिन सभी ने इलाज और भर्ती करने से मना कर दिया। बच्चे को पेट दर्द होने पर सुबह गगरानी हास्पिटल मे डॉक्टर गगरानी को दिखाया था जिस पर ने दवाईयां देकर घर भेज दिया था। रात मे अचानक फिर से दर्द होने पर परिजन बच्चे को लेकर उपरोक्त पांचों निजी हास्पिटल गये लेकिन सभी ने कोई न कोई बहाना बनाकर, मजबूरी बताकर ईलाज से मना कर दिया और एक मासूम जिन्दगी को मौत का शिकार होना पडा। परिजनों ने जिला कलेक्टर को शिक़ायत करते हुए निवेदन किया कि हमारा बच्चा तो चला गया लेकिन किसी अन्य के बच्चे की इलाज के अभाव में मौत ना हो ऐसी व्यवस्था की जाए।

इनके साथ शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष मनोज राजनी, वरिष्ठ नेता शौकत हुसैन, दिलीप दादू ,चंद्रपालसिंह छोटू, इम्तियाज़ शेख भल्लु भी मौजूद रहे।


मनमाना शुल्क लेने वाले हास्पिटल मानवता और सेवा के नाम पर शून्य नजर आ रहे हैं। कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला को इस मामले मे प्रभावी निर्देश जारी करना चाहिए ।

Wednesday, 19 May 2021

Video | Dewas - चालानी कार्रवाई की रिकॉर्डिंग कर रहा था युवक, पुलिस ने गाड़ी में बैठाकर भेजा थाने, अपना विडियो बनाने पर भड़क रही है पुलिस | Kosar Express

 

  • एबी रोड लॉक करने पर आक्रोश के बाद हटाये बैरिकेट


देवास। देवास पुलिस द्वारा नियम-निर्देश पालन करवाने के नाम पर आमआदमी को असामाजिक की तरह सार्वजनिक रुप से नियमों के विरुद्ध सजा देकर मनमानी का कीर्तिमान बनाया जा रहा है । जनता की मजबूरी , शालिनता और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही का भरपूर फायदा उठाकर नये नये अनुचित निर्णय लेकर जनता पर थोप रही पुलिस  ने शहर के प्रमुख रास्तों को बंद करने के बाद एबी रोड भी बंद कर दिया । यातायात पुलिस की इस मनमानी से  पत्रकार, जनता, कांग्रेसी और समाजसेवी भी आक्रोशित होकर सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद एबी रोड खोला गया ।


चौराहो पर भी कोरोना टेस्ट और रोकोटोको के नाम पर आमआदमी ही अपमानित हो रहा है यह कहना है आमआदमी का ।


सिविल लाइन थाना के तहत पुलिस चौकि इटावा पर दो युवको की विडियो मे थाना प्रभारी विडियो बनाने पर नाराज होकर अपने अधिनस्थ को आदेश देते हैं इन्हे थाने ले जाओ और 188 के तहत प्रकरण दर्ज करना । तहसीलदार युवकों से कह रही हैं,तुम्हे पता नहीं है किसी की विडियो नहीं बनाना चाहिए । अब इस विडियो पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं मे कहा जा रहा है कि पुलिस प्रशासन सार्वजनिक रुप से मानव अधिकारों का हनन कर, कान पकड़कर उठक बैठक किस नियम के तहत करवा रहा है? पुलिस चौकी इटावा पर 106 लोगों के कोरोना टेस्ट की कार्रवाई  की गई जिसमें सभी 106 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई । इस कार्रवाई के तहत नगरनिगम टीम, मेडिकल टीम, नायब तहसीलदार राजश्री ठाकुर, तहसीलदार पूनम तोमर, थाना प्रभारी सिविल लाइन संजयसिंह मौके पर उपस्थित रहे।


निरीक्षक संजयसिंह के विडियो बनाने पर कार्रवाई वाले विडियो बयान पर जनता सवाल उठा रही है कि वहां गलत क्या हो रहा था?और सार्वजनिक सेवा,कर्तव्यपालन की विडियो बनाना कौन सा अपराध है? प्रशासन-पुलिस छोटी छोटी बात पर आमआदमी की विडियो वायरल करवाते समय यह ध्यान नहीं रखती कि उसके पद और अधिकारों के दुरुपयोग से विडियो वायरल होने वाले की सामाजिक और मानसिक स्थिति खराब होती है । इस अपमान से आदमी तनाव और हीनभावना का शिकार होकर अपना अहित भी कर सकता है । कानून के जानकार कहते हैं कि धाराओं के उल्लंघन पर प्रकरण दर्ज किया जा सकता है लेकिन सार्वजनिक सजा देकर विडियो वायरल करवाना नियम विरुद्ध है । पुलिस और  प्रशासन को यह अधिकार नहीं है ।


Monday, 17 May 2021

Video | Dewas - बेवजह बाहर निकलने वालो का पुलिस ने करवाया कोरोना टेस्ट, 200 लोगो की कोरोना की जांच में दो लोग निकले पॉजिटिव | Kosar Express

 


देवास। अनावश्यक रूप से बाहर निकलने वाले लोगों का पुलिस और प्रशासन द्वारा सयाजी द्वार पर कोरोना टेस्ट करवाया गया, जिसमें दो लोगों की जांच पॉजिटिव पाई गई। पॉजिटिव लोगों को तुरंत कोविड केयर सेंटर भेजा गया। देवास ADM महेंद्र सिंह कवचे और CSP विवेक सिंह चौहान सहित कई अधिकारी और स्वास्थ्य अमला मौके पर मौजूद रहा।


वहीं स्टेशन रोड़ पर भी पुलिस द्वारा बेवजह बाहर निकले वाले लोगों की वाहन जप्त किए गए, और जप्त वाहनों को थाने भिजवाया गया।


Friday, 14 May 2021

Dewas - सम्पूर्ण जिले में बढ़ा 30 मई तक कोरोना कर्फ्यू | Kosar Express

 


देवास। जिला क्राइसेस मैनेजमेंट की कोरोना कर्फ्यू को लेकर अहम बैठक हुई, जिसमें जिले में 30 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया है।



Sunday, 9 May 2021

Dewas - रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों पर लगी रासुका, अब तक गिरोह के छ: आरोपी गिरफ्तार, और भी नाम आ सकते है सामने | Kosar Express


देवास। कोरोना महामारी में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले गिरोह के सरगना लोकेंद्र के साथ अर्जुन, वीरेन्द्र पर पुलिस ने रासुका लगाने की कार्रवाई की है। इस मामले को लेकर कलेक्टर ने आदेश जारी किए हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह के मुताबिक तीनों आरोपियों पर तो रासुका लगना तय है, हमनें प्रस्तावित कर दिया है। हालांकि इसमें किसकी कितनी और किस स्तर की भूमिका है, यह जांच की जा रही है। वहीं इस मामले में बताया जा रहा है की कार्रवाई के तहत प्राइम हॉस्पिटल व अमलतास हॉस्पिटल के और भी नाम सामने आ सकते हंै। फिलहाल कलेक्टर ने तीन समाज के दुश्मनों पर रासुका लगाने की कार्रवाई की है।


उल्लेखनीय है की पांच दिनों पूर्व 4 मई की रात्रि को कोतवाली थाना पुलिस को सूचना मिली थी की रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी शहर के प्राइम हॉस्टिपल में कार्यरत दो लोग कर रहे हैं। जिस पर पुलिस ग्राहक बनकर उत्कृष्ट विद्यालय के समीप गई जहां पर महिला नर्स पूजा पिता देवीसिंह कलासिया व अस्पताल में कंपाउंडर के पद पर कार्यरत अंकित को इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए रंगेहाथों पकड़ा था। इस मामले में दोनों से सख्ती से पूछताछ की गई तो मेडिकल संचालक रूद्र तिवारी का नाम सामने आया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया था। वहीं उन्होनें बताया था की इस प्रकरण में इंदौर व उज्जैन के लोग भी शामिल है जिसका जल्द ही खुलासा किया जाएगा। वहीं इस प्रकरण में नर्स पूजा व रूद्र को जेल भेज दिया गया था व आरोपी अंकित को पुलिस रिमांड पर रखा था। जहां अंकित से सख्ती से पूछताछ की तो लोकेंद्र का नाम सामने आया, लोकेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो वीरेंद्र का नाम सामने आया था। इसके साथ ही अर्जुन का नाम आने के बाद उसे भी गिरफ्त में लिया गया है। वहीं कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया की वीरेंद्र की गिरफ्तारी के बाद दो नर्सों के नाम सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी होना है। इसके साथ ही तीन लोगों पर रासुका की कार्रवाई गई है जिसमें अंकित पटेल, अर्जुन व लोकेन्द्र हैं।


इधर, खुद को एमजीएच का डॉक्टर बताने वाले लोकेंद्र से कड़ी पूछताछ के बाद एक नया नाम वीरेंद्र का सामने आया है, जो कि अमलतास अस्पताल में काम करता है, कोतवाली पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली थाना प्रभारी उमराव सिंह के मुताबिक कड़ी पूछताछ के बाद लोकेंद्र ने कई राज उगले हैं, जिनके बारे में जांच की जा रही है। इस मामले में दो नर्सों के नाम भी सामने आए हैं। युवक वीरेंद्र पिता विक्रम सिंह पंवार उम्र 21 साल निवासी न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, जिसको भी गिरफ्तार कर लिया है। इसने नर्सों से इंजेक्शन लेकर लोकेंद्र और अंकित को दिलवाए हैं। अभी इससे पूछताछ की जा रही है और भी कुछ नाम सामने आए हैं, जिनकी जल्दी गिरफ्तारी की जाएगी।


अब तक छ: आरोपी गिरफ्तार, तीन पर रासुका की कार्रवाई

इस मामले में अब तक कुल छ: लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिसमें प्राइम हॉस्पिटल की नर्स पूजा, कंपाउंडर अंकित, रूद्र तिवारी, अर्जुन, लोकेन्द्र सिंह व वीरेन्द्र है। वहीं इस मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी उमराव सिंह ने बताया की अर्जुन हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहता है जो अंकित के संपर्क में था। उसे 6 मई को गिरफ्तार किया था। इन छ: आरोपियों में से तीन आरोपी अंकित, अर्जुन व लोकेन्द्र है जिन पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होनें बताया की 3-4 लोगों के और नाम सामने आ सकते हंै। जिसमें प्राइम हॉस्पिटल और अमलतास के भी लोग भी शामिल हो सकते है। उन्होनें कहा है की किसी को भी इस मामले में बख्शा नहीं जाएगा। वहीं उन्होनें बताया की उज्जैन से भी नाम सामने आ सकते हैं।


यह होती है रासुका की कार्रवाई

रासुका का मतलब राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम है जिसके तहत कार्रवाई की जाती है। बताया गया है की उक्त कार्रवाई के लिए जिला कलेक्टर जेल वारंट के आदेश देते हैं। जिसके तहत 45 दिनों तक कोई सुनवाई नहीं होती है। 45 दिनों के बाद हाईकोर्ट में सुनवाई होती है। जिसके तहत यह भी पता लगाया जाता है की पुलिस ने रासुका जिस व्यक्ति पर लगाई है वह सही है नहीं। यदि रासुका की कार्रवाई सही है तो वह जेल में ही रहेगा। यदि सही नहीं मानी जाती है तो कार्रवाई निरस्त की जा सकती है। उक्त फैसला कमेटी के माध्यम से लिया जाता है। उक्त कार्रवाई समाज विरोधी गतिविधियां करने वालो पर होती है।

Dewas - उत्तरप्रदेश से देवास की और आ रही बारातियों से भरी कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोगों की मौके पर हुई मौत, तीन गंभीर रूप से हुए घायल | Kosar Express

 


देवास। शनिवार रात को देवास-शाजापुर के पास एक कार बिजली के पोल से टकराकर पलटी खा गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार में सवार 1 बालक सहित 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 3 अन्य लोगों को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय से इन्दौर रैफर कर दिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के उरई जिला जालौन के गांव एट से एक बारात शनिवार रात को देवास के समीप एक गांव में आ रही थी। बताया गया है की बारात तीन अलग-अलग कारों में थी, देवास-शाजापुर मार्ग पर कार क्रमांक यूपी 92 जेड 8188 वाहन की गति अधिक होने से विद्युत पोल से टकराई और असंतुलित होकर खाई में जा गिरी थी। कार में सवार लोग इधर-उधर गिर गए थे। इस हादसे के दौरान टोंकखूर्द पुलिस रात्रिकालीन गश्त हाइवे पर कर रही थी। गनीमत रही कि कार पुलिस की गाड़ी से नहीं टकराई। पुलिस ने मौके पर तत्काल एंबुलेंस को सूचना दी और वाहन में सवार सभी लोगों को जिला चिकित्सालय भेजा जहां तीन लोगों को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया था। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनका प्राथमिक उपचार कर इंदौर एमवाय अस्पताल में रैफर कर दिया था। इनके अलावा अन्य लोग भी घायल हुए थे, जिनका उपचार जिला चिकित्सालय में जारी था। बताया गया है की वाहन चालक नशे में था, जिसके कारण उक्त हादसा हुआ है।

यह छ: लोग हुए थे घायल जिसमें तीन की हुई मौत  

उत्तरप्रदेश के उरई जिला जालौन के गांव एट से बारात देवास के समीप आई थी। जिसमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिसमें तीन लोगों की मृत्यु हो गई थी। जिनमें पुष्पेन्द्र पिता नरेन्द्र यादव 14 वर्ष, सुरेश 45 वर्ष, व वाहन चालक लगभग 35 वर्ष सभी निवासी जालौन के बताए गए हैं। इसके अलावा तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनमें शाकिर पिता इब्राहिम 35 वर्ष, महेश पिता बाबूलाल 44 वर्ष, अमर सिंह पिता बनवारी 60 वर्ष ये सभी निवासी भी जालौन जिले के बताए गए हैं। अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने बताया था की तीनों गंभीर घायलों को इंदौर एमवाय अस्पताल में रैफर किया गया था।

Thursday, 6 May 2021

Dewas - जिले में 15 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया | Kosar Express


देवास। जिले में 15 मई तक कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाया गया है। कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। जिसके चलते पूर्व के आदेश को संशोधन किए है। जारी आदेश पूर्व की तरह ही रहेंगे। इस संबंध में प्रभारी मंत्री ने आज शाम को मुख्यमंत्री के साथ वीसी भी की थी। जिसमें और भी महत्वपूर्ण निर्णयों को लेकर चर्चा की है।


जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुक्रम में पूर्व में जारी कार्यालयीन आदेश क्रमांक-916/एडीएम रीडर/एफ-150/2021 देवास, दिनांक 28.04.2021 को जारी प्रतिबंधात्मक आदेश में निम्नानुसार आंशिक संशोधन किया जाता है, जो इस प्रकार है:

1. सम्पूर्ण जिले में दिनांक 15.05.2021 तक कोरोना कफ्र्यू विस्तारित किया जाता है।

2. सामाजिक/ वैवाहिक कार्यक्रम/ राजनीतिक/खेलकूद/ मनोरंजन/शैक्षणिक/ सांस्कृतिक/ सार्वजनिक तथा धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन पूर्णत: वर्जित रहेगा।


गतिविधियों जिन्हें प्रतिबंध से छूट रहेगी


केमिस्ट, अस्पताल, नसिंग होम एवं पैथालॉजी/ एक्स-रे/ सोनोग्राफी/ सिटी स्केन सेंटर, सब्जी फल मण्डी प्रात: 4 बजे से 7 बजे तक खुलेगी, जिसमें खेरची विक्रय पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। सब्जी फल का केवल थोक विक्रय किया जा सकेगा। सब्जी/ फल फ्रुट आदि का विक्रय केवल हाथ ठेला गाडी के माध्यम से घर-घर जाकर प्रात: 7 बजे से प्रात: 10 बजे तक किया जा सकेगा। एक स्थान पर खड़े रहकर सब्जी / फल फ्रुट आदि का विक्रय करना प्रतिबंधित रहेगा। दूध का विक्रय केवल घर-घर जाकर प्रात: 5 से 8 बजे तक एवं सांय 6 बजे से 8 बजे तक किया जा सकेगा। शेष आदेश यथावत रहेगा।




Dewas - पैथोलॉजी जांचों की दरें निर्धारित, इससे अधिक लेने वाले हॉस्पिटल, पैथोलॉजी लैब के खिलाफ होगी कार्यवाही, कलेक्टर ने जारी किया आदेश | Kosar Express

 


देवास। पैथोलॉजी टेस्ट के लिए हॉस्पिटल और पैथोलॉजी लैब द्वारा अधिक दरें वसूली जा रही थी, राज्य शासन के स्वास्थ विभाग द्वारा आदेश जारी किया है जिस में सभी जांचों की दरें निर्धारित की गई है, निर्धारित दरों से अधिक पैसे लेने वाले हॉस्पिटल, पैथोलॉजी लैब के खिलाफ कार्यवाही की जा सकती है। देवास कलेक्टर द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।




Wednesday, 5 May 2021

Dewas - 15 मई तक नही होगी कोई भी शादी, वैवाहिक कार्यक्रमों पर लगाया प्रतिबंध, कलेक्टर ने जारी किए आदेश | Kosar Express

 


देवास। कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आगामी 15 मई तक शादी व वैवाहिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाया है। इसके तहत कलेक्टर ने आदेश जारी किए हैं।




Dewas - ऑक्सीजन फ्लो मीटर महंगे दाम में बेचकर कर रहा था कालाबाजारी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, नगदी सहित सामाग्रियां जब्त | Kosar Express

 




देवास। पिछले दिनों रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजार करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया था। अब कोतवाली थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर एक आरोपी को ऑक्सीजन सिलेंडर में लगने वाला फ्लो मीटर अवैध रूप से ऊंचे दामों पर बेचते हुए पकड़ा है। पुलिस ने बताया की आरोपी अधिक लाभ कमाने के लिए कालाबाजारी कर रहा था, मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरूद्ध धारा 420 सहित अन्य धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।



दो दिनों पूर्व प्राइम हॉस्पिटल की नर्स व कंपाउंडर को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए कोतवाली पुलिस ने पकड़ा था। यहां पर पुलिस सूचना के आधार पर पहुंची थी, व ग्राहक बनकर आरोपियों को पकड़ा था। अब कल देर रात को कोतवाली थाना पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति ऑक्सीजन का फ्लो मीटर ऊंचे दामों में खरे नर्सिंग होम वाली गली मेें बेच रहा है। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी इरशाद पिता हाबीद अली उम्र 37 साल नि. 64 विश्वास होटल के सामने भोपाल रोड़ को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया की ऑक्सीजन फ्लो मीटर की बाजार में अनुमानित किमत 900 से 1 हजार 200 रूपए है। लेकिन आरोपी यहां पर एक फ्लो मीटर को 4 हजार रूपए में बेच रहा था। पुलिस ने बताया की आरोपी फ्लो मीटर खरीदकर लाया था, अधिक लाभ अर्जित करने के लिए अवैध रूप से कालाबाजारी कर रहा था, पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से 25 ऑक्सीजन नली, 10 ऑक्सीजन रेग्यूलेटर व 7 हजार 600 रूपए नगदी जब्त किए गए है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 420 भादवि व 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियिम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Monday, 3 May 2021

Dewas - प्राइम हॉस्पिटल की नर्स व कंपाउंडर को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए पुलिस ने रंगेहाथों किया गिरफ्तार, आरोपियों के पास से इंजेक्शन भी जब्त | Kosar Express

 




देवास। आपदा में भी अवसर तलाशने वालों की कमी नहीं है। कोरोना संक्रमण के चलते जहां एक और लोग ऑक्सीजन व रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए भाग दौड़ करने में लगे हुए हैं। वहीं दूसरी और कालाबाजारी करने वाले भी बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे लोग आपदा में अवसर तलाश रहे हैं और जरूरतमंद को लूटने का भरसक प्रयास करते हैं। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया जहां हॉस्पिटल की नर्स व कंपाउंडर कोतवाली थाना क्षेत्र में उत्कृष्ट विद्यालय के पास रेमेडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे थे। उल्लेखनीय है की उत्कृष्ट विद्यालय में कोरोना की जांच के लिए पिछले दिनों केन्द्र बनाया है। इसी के चलते दोनों यहां पर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते पाए गए थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध मप्र ङ्रग कंट्रोल सहित अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।


आपदा में अवसर तलाशकर कालाबाजारी जोरों पर चल रही है। शहर में कई प्रतिष्ठान भी है जहां पर कालाबाजारी का गौरखधंधा किया चल रहा है। वैसे वर्तमान में कोरोना संक्रमण के चलते लोगों को ऑक्सीजन व रेमेडेसिविर इंजेक्शन की आवश्यकता है। जिसके चलते जिसे जहां से ऑक्सीजन व इंजेक्शन मिल जाता है उसके मरीज का उपचार हो जाता है। पिछले ही दिनों प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर ने कहा था की कालाबाजारी करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। कल शाम को ही उत्कृष्ट विद्यालय के समीप रेमेडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए एक युवती व एक युवक को कोतवाली थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर धरदबोचा है। पुलिस ने बताया की युवती पूजा पिता देवीसिंह कलासिया उम्र 20 साल नि. ग्राम बारोली थाना सोनकच्छ हाल मुकाम 66 राजाराम नगर सिविल लाइन स्थित प्राइम हॉस्पिटल में नर्स का है व इसका साथी अंकित नि. मेंढकी अस्पताल में कंपाउंडर के पद पर कार्यरत है। पुलिस को सूचना मिली थी की यह दोनों रेमेडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे हैं। जिस पर पुलिस ने दोनों को मौके से गिरफ्तार कर इनके पास से इंजेक्शन बरामद किए है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 269, 270, 34 भादवि 53/57 आपदा अधि.धारा 3 महामारी अधि धारा3/7 आवश्यक वस्तु, 5/13 मप्र ङ्रग कंट्रोल के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।


ऐसे करते थे कालाबाजारी
कोतवाली थाना पुलिस ने बताया की रेमेडेसिविर इंजेक्शन अस्पताल में मरीजों के लिए आता है। यह लोग उसमें से थोड़ा-थोड़ा निकालकर बाजार में मनचाहे दाम पर बेचने का कार्य करते हैं। कल शाम को पुलिस को सूचना मिली थी जिस पर इन दोनों के पास पुलिस ही ग्राहक बनकर पहुंची जहां इनसे इंजेक्शन के बारे में पूछा तो इन्होनें बताया की एक इंजेक्शन की किमत 27 हजार रूपए है। जिस पर ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस ने इनसे सौदा कर लिया और जैसे ही इंजेक्शन लेकर आए पुलिस ने दोनों को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने बताया की यह दोनों शहर में कई लोगों से इंजेक्शन बेचकर पैसा कमा चुके थे। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है।