Monday 24 May 2021

Video | Dewas - गरीब जनता राशन के लिए हो रही परेशान, मनोज चौधरी की विधानसभा क्षेत्र का मामला | Kosar Express

 

देवास। विधायक मनोज चौधरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश की योजना की बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं वही उनके विधानसभा क्षेत्र में गरीब राशन के लिए परेशान हो रहे है। देवास के पास बरखेड़ा कोतापाई गांव के शासकीय उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन की मनमानी से ग्रामीण परेशान है। शासन की योजना को मुंह चिढ़ाते हुए सेल्समेन मनमानी कर रहा है। ग्रामीणों ने ऐसा आरोप लगाया है। शासन की ओर से प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज देने का नियम है सेल्समैन के द्वारा 4 किलो अनाज ही दिया जा रहा है। 3 महीने का नि:शुल्क अनाज देने की शासन के द्वारा योजना निकाली गई है, कई हितग्राहियों को 2 महीने से राशन नहीं मिला। महीने में सिर्फ एक-दो दिन दुकान खुलती है इस वजह से शासकीय उचित मूल्य की दुकान प भीड़ लग रही है। वही सेल्समैन का कहना है कि खाद विभाग के अधिकारी मयंक माथुर के द्वारा राशन नहीं पहुंचाया गया, मैं कहां से लोगों को दूं। सेल्समैन या अधिकारी आखिर सरकार को कौन बदनाम कर रहा है। एसडीएम को मामले से अवगत कराने पर उचित मूल्य की दुकान की जांच करने गिरदावर को पहुंचाया। फोन पर बात करने पर अधिकारी मयंक माथुर ने कहा मुझे जानकारी नही क्या जांच हो रही है मुझे बस यह मालूम है सेल्समैन दुकान बंद कर कर भाग गया।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.