Friday 28 May 2021

Video | Dewas - बावडिया क्षेत्र का शमशान घाट बना राजनीति का अड्डा, कोई कर रहा विरोध तो कोई शमशान तोड़ने को बता रहा सही | Kosar Express

 


  • भू माफियाओं को लाभ पहुंचाने के लिए तो नहीं तोड़ा शमशान? 

देवास। शहर के बावडिया क्षेत्र के श्मशान तोड़े जाने के बाद से विरोध जारी है कोई इसे तोड़े जाने का विरोध कर रहा है तो कोई इसे बनाने से रोकने के लिए, आज कांग्रेसी नेता प्रदीप चौधरी ने बावडिया स्थित श्मशान घाट पर पहुंच कर धरना दिया व श्मशान घाट तोड़ने का विरोध किया व नारेबाजी की। बताया कि निजी जमीन मालिक को लाभ देने के लिए शमशान को तोड़ा गया। वही श्मशान के आसपास के रहवासियों ने इसे तोड़ा जाना सही बताया व कहा हमें यहां पर शमशान की जरूरत नहीं है, यहां से श्मशान घाट पास में ही है शव वाहन को ले जाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था भी उचित है, यहां पर कोरोना के पेशेंट भी जलाए जा रहे थे। वह रहवासी क्षेत्र में शमशान का होना ठीक नहीं। शमशान को तोड़ने को लेकर पूर्व में भाजपा पार्षद अजय तोमर के द्वारा भी शमशान को तोड़े जाने का विरोध किया गया था।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.