Friday, 18 April 2025

Dewas - शुक्रवार को सुबह होने वाला जल वितरण इन क्षेत्रों में शाम को किया जाएगा | Kosar Express

 

देवास। नगर निगम जलप्रदाय विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार गुरूवार 17 अप्रैल को शिप्रा प्लांट पर 15 एमएलडी प्लांट की 600 एमएम की लाइन लीकेज होने से 15 एमएलडी प्लांट बंद किया गया है। जिसके कारण शुक्रवार 18 अप्रेल को 15 एमएलडी से जुड़ी टंकियां नहीं भर पाएंगी। जिसमे  वार्ड 19 सनसिटी पार्ट 2 टंकी के क्षेत्र मृदुल विहार, रामचन्द्र नगर गौतम नगर सनसिटी, कार्तिक नगर, वार्ड 43 बालगढ क्षेत्र, वार्ड 6 आनंद ऋषि नगर टंकी के क्षेत्र वार्ड 19 अम्बे नगर, शांति नगर, सम्राटपुरी, वार्ड 22 अष्ट विनायक नगर, फौजी नगर, वार्ड 42 मल्हार, सिल्वर, बालाजी नगर, वार्ड 43 गणेशपुरी वार्ड 45 नागदा गांव टंकी, शंख द्वार टंकी के क्षेत्र वार्ड नई आबादी, कर्मचारी कालोनी, वार्ड 29 वासुदेवपुरा, गीता भवन, कंजर मोहल्ला, वार्ड 30 शिमाल कालोनी, वार्ड 31 अम्बेडकर नगर वार्ड 32 इंदिरा नगर, बड़ी टंकी के क्षेत्र वार्ड 33 राधागंज, वार्ड 34 गवली मोहल्ला, वार्ड 38 भवानी सागर, वार्ड 37 पुरानी जैल रोड, वार्ड 40 टोडी रोड, वार्ड 42 तोडी के क्षेत्रों में होने वाले जल का वितरण सुबह नहीं करते हुये शाम को किया जावेगा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.