देवास पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने घर में पेट्रोल डालकर आगजनी कराने की सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए इस पूरे मामले के मुख्य मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी कार्तिक उर्फ वैभव चंदेल को धर दबोचा है, जो लंबे समय से फरार चल रहा था।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के निर्देशन में की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक देवास सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने इस मामले को सुलझाया।
घटना 5 अक्टूबर 2025 की है, जब फरियादी परिवार सहित घर से बाहर गया हुआ था। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने सूने मकान में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आगजनी में तीन मोटरसाइकिलें, किराने का सामान, कैमरा सहित घरेलू सामग्री पूरी तरह जलकर खाक हो गई। आग इतनी भीषण थी कि ऊपरी मंजिल पर किरायेदार फंस गए, जिन्हें फायर ब्रिगेड और पुलिस की तत्परता से सुरक्षित बाहर निकाला गया। यदि समय रहते राहत नहीं मिलती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर तंत्र के आधार पर जांच तेज की। जांच में सामने आया कि यह वारदात इंदौर में हुए पुराने विवाद का बदला लेने के लिए कराई गई थी। पूरी साजिश कार्तिक उर्फ वैभव चंदेल ने रची थी, जिसने खुद मौके पर न जाकर अपने साथियों के जरिए आगजनी करवाई।
पुलिस पहले ही इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। वहीं मुख्य षड्यंत्रकारी कार्तिक लगातार फरार था, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
कार्तिक उर्फ वैभव चंदेल, पिता दीपक चंदेल, उम्र 22 वर्ष
निवासी – कालिंदी गोल्ड कॉलोनी, इंदौर
पुलिस के अनुसार आरोपी आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ मारपीट एवं हत्या के प्रयास जैसे चार गंभीर आपराधिक प्रकरण पहले से दर्ज हैं। आरोपी का संबंध कुख्यात बदमाश सलमान लाला से भी बताया जा रहा है।
देवास पुलिस का स्पष्ट संदेश है— अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास। ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत ऐसे शातिर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.