शनिवार, 3 जनवरी 2026

Dewas - इटावा में चाकूजाबी करने वाले आदतन अपराधियों पर रासुका की कार्यवाही, दो आरोपी गिरफ्तार | Kosar Express


देवास। पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद द्वारा जिले में आदतन अपराधियों की सतत निगरानी रखते हुए उनके द्वारा अपराध घटित करने पर तत्काल गिरफ्तारी कर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में थाना सिविल लाईन क्षेत्रान्तर्गत लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले आदतन बदमाश गोरीशंकर पिता कपील पाटीदार उम्र 22 वर्ष निवासी गोपाल नगर ईटावा देवास एवं गोलू उर्फ मनोज उर्फ पार्षद पिता राजेन्द्र शर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी गोपाल नगर ईटावा देवास के विरुद्ध लगातार चाकूबाजी एवं गंभीर अपराध घटित किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई। आरोपियों द्वारा क्षेत्र में आमजन में भय का वातावरण निर्मित किया जा रहा था। जिस पर से आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन पर अपराध क्रमांक 02/2026 धारा 296, 119(1), 115(2), 351(3), 3(5) BNS एवं अपराध क्रमांक 05/2026 धारा 109, 296, 115(2), 119(1), 351(3), 3(5) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास सुमित अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाईन निरीक्षक हितेश पाटिल के नेतृत्व में विवेचना के दौरान आरोपियों की आपराधिक प्रवृत्ति, लगातार अपराधों में संलिप्तता एवं सार्वजनिक शांति के लिए गंभीर खतरा पाए जाने पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही प्रस्तावित की गई। सक्षम स्तर से अनुमोदन उपरांत दोनों आरोपियों को रासुका के तहत विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।


गिरफ्तार आरोपीः

01.गौरीशंकर पिता कपील पाटीदार उम्र 22 वर्ष निवासी गोपाल नगर ईटावा देवास

02.गोलू उर्फ मनोज उर्फ पार्षद पिता राजेन्द्र शर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी गोपाल नगर ईटावा देवास

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.