शुक्रवार, 26 दिसंबर 2025

देवास में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, 60 हजार की रिश्वत लेते केंद्रीय अधिकारी रंगे हाथों गिरफ्तार | Kosar Express

 



देवास। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, केंद्रीय विद्यालय, बीएनपी, देवास को 60,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गुरुवार को गिरफ्तार किया।


सीबीआई ने यह केस 23 दिसंबर को एक लिखित शिकायत के आधार पर दर्ज किया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि आरोपी सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट ने सिक्योरिटी और मैनपावर सर्विस देने से जुड़े बिल क्लियर करने के लिए 60,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।


सीबीआई ने गुरुवार को जाल बिछाकर आरोपी को बैंकिंग चैनल के ज़रिए 60,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। बाद में, आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जिसमें 3 दिन की पुलिस कस्टडी मिली है। आगे की कार्रवाई जारी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.