देवास। जिले के नेमावर में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। नर्मदा नदी के पुराने पुल से हरदा जिले के एक युवक ने छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक को पुल से कूदते देख आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया। इसके बाद स्थानीय तैराकों और गोताखोरों ने नदी में उसकी तलाश शुरू की। सूचना मिलने पर नेमावर पुलिस भी मौके पर पहुंची। काफी देर तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद युवक को नदी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें- देवास में 7 करोड़ से ज्यादा की साइबर ठगी करने वाले 12 आरोपी गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर और जानें आरोपियों के नाम
मृतक की पहचान 30 वर्षीय गणेश पुत्र गोकुलप्रसाद राठौर निवासी ग्राम छोटी हरदा, जिला हरदा के रूप में हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक द्वारा छलांग लगाने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस परिजनों के बयान और अन्य तथ्यों के आधार पर जांच कर रही है।
वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने के दौरान अपनाए गए तरीके पर विवाद खड़ा हो गया। नर्मदा घाट पर मौजूद लोगों का आरोप है कि शव को ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखकर ले जाया गया और ट्रॉली पर मौजूद लोगों ने शव को घसीटते हुए आगे किया। इस दृश्य को देखकर लोगों ने नाराजगी जताते हुए इसे अमानवीय और असंवेदनशील बताया।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.