देवास जिले के उदयनगर क्षेत्र के ग्राम इमलीपुरा स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय भिलालापुरा में अवैध कब्जे और शिक्षण कार्य में बाधा डालने के मामले में पुलिस ने कलेक्टर के सख्त आदेश पर बड़ी कार्रवाई की है। विद्यालय भवन पर ताला लगाने, सरकारी कार्य में रुकावट डालने और शिक्षिका को धमकी देने के आरोप में नागरिया, भारत, संतुबाई और रामुबाई के विरुद्ध उदयनगर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।
शिकायत के अनुसार आरोपियों ने पहली बार 16 अप्रैल 2025 को विद्यालय भवन पर ताला लगा दिया था। इस मामले में प्रशासन ने हस्तक्षेप करते हुए 23 जुलाई 2025 को तत्कालीन तहसीलदार और बीआरसी बागली की मौजूदगी में ताला खुलवाया था। इसके बावजूद आरोपियों ने दोबारा 16 नवंबर 2025 को फिर से स्कूल में ताला जड़ दिया, जिससे शिक्षण कार्य बाधित रहा।
बुधवार 26 नवंबर 2025 को तहसीलदार, राजस्व अमले, उदयनगर थाना प्रभारी, पुलिस बल और बीआरसी टीम की मौजूदगी में ताला तोड़कर विद्यालय परिसर को पुनः कब्जे में लिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे।
ताजा घटना तब सामने आई जब विद्यालय में शिक्षण चल रहा था और शिक्षिका बसंती पंवार ड्यूटी पर थीं। तभी आरोपी मौके पर पहुंचे और बच्चों को पढ़ाने से रोकते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 132 और 351(3) के तहत मामला दर्ज किया है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि विद्यालय परिसर पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.