बुधवार, 26 नवंबर 2025

Dewas - टायर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 12 बोर देशी कट्टा और जिंदा कारतूस समेत 9 ट्रैक्टर टायर बरामद | Kosar Express

 



देवास। भौरासा थाना पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे में टायर चोरी की वारदात का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ चोरी किए गए सीएट कंपनी के 9 बड़े ट्रैक्टर टायर और बजाज पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई है. जब्त माल की कुल कीमत लगभग 2 लाख 60 हजार रुपये बताई जा रही है. 


25 नवंबर को फरियादी आनंद कुमार द्विवेदी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मुंबई से मंडीदीप जा रहे कंटेनर का ताला काटकर अज्ञात चोरों ने टायर चोरी कर लिए थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई.


तकनीकी और मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी कपिल कंजर (उम्र 32 वर्ष) को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान आरोपी के पास अवैध 12 बोर देशी कट्टा मिला, जिस पर आर्म्स एक्ट के तहत भी प्रकरण दर्ज किया गया है. पूछताछ में आरोपी ने वारदात कबूल करते हुए बताया कि चोरी किए गए टायर उसने सड़क किनारे खंती में छुपा दिए थे, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिए हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.