- सूरज की तरह चमकना चाहते हैं, तो पहले सूरज की तरह जलना होगा- प्रवीण कुमार एयर वाईस मार्शल (से.नि)
देवास। मौलाना अबुल कलाम आजाद जन्मदिवस समिति के संयोजक सैयद मकसूद अली ने बताया कि विगत 18 वर्षों से संस्था इनोवेटिव पब्लिक. हा से. स्कूल और देवास यूथ वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के जन्मदिवस (राष्ट्रीय शिक्षा दिवस) को एक दिवसीय शिक्षा सम्मेलन के रूप में मनाते आरहे हैं। इस वर्ष इस अवसर पर प्रतिभा सम्मान एवं करियर मार्गदर्शन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमान प्रवीण कुमार एयर वाईस मार्शल (सेवा. नि), मुख्य अतिथि श्री महेंद्र सिंह सिकरवार पुलिस महानिरीक्षक म. प्र. पुलिस (सेवा. नि) थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कु आयशा फातिमा (IPS) तेलंगाना कैडर ने की। विशेष अतिथि के रूप में प्रो हलीम खान (पूर्व अध्यक्ष- म. प्र मदरसा बोर्ड), श्री राजेश खत्री अध्यक्ष अशासकीय स्कूल संघ उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत शब्बीर अहमद, मिर्जा मुशाहिद बैग, सय्यद मक़सूद अली, प्रेम नाथ तिवारी, जमील शेख करीम बिल्डिंग, चंद्रपाल सिंह सोलंकी, हाजी शकील शेख, डॉ. इजहार अली, आदि ने किया। इस अवसर पर हाल ही में पी. एस. सी 2023 में चयनित डिप्टी कलेक्टर पंकज परमार, पी.एस. सी 2024 में वाणिज्य कर अधिकारी के पद पर चयनित मंतशा खान एवं पी. एस. सी 2022 में सहायक संचालक शिक्षा के पद पर सलोनी जैन को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण और मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के जीवन पर प्रकाश प्रो हलीम खान सा. ने डाला। अतिथि उद्बोधन में मुख्य वक्ता श्री प्रवीण कुमार एयर वाईस मार्शल ने विद्यार्थियों को पर्सनालिटी डेवलपमेंट के साथ साथ कैसे जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जाए इस हेतु प्रेरित किया साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को प्रमुख परीक्षा जैसे एसएसबी, डिफेन्स फाॅर्स, एयरफोर्स एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि डॉ महेंद्र सिंह सिकरवार सा ने कहा कि बच्चों सदैव बड़ा सपना देखो और उसको प्राप्त करने के लिए कदम आगे बढ़ाते रहो, उन्होंने मंच पर उपस्थित नवीन चयनित अधिकारियों से कहा कि आप कभी भी अपने पद का घमंड मत करना। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही देवास की पहली महिला आई. पी. एस. वर्तमान में तेलंगाना कैडर में पदस्थ कु. आयशा फातिमा ने कहा कि शिक्षा ही वो चाबी है जो आपके हर सपने को पूरा कर सकती है। उन्होंने कठिन परिश्रम करने के लिए सबको प्रेरित किया और कहा कि बच्चों की कामयाबी में हमेशा उनके माता पिता का प्रमुख योगदान होता है, अतः उनका सदैव सम्मान करे। वाणिज्य कर अधिकारी कु. मंतशा खान ने कहा कि कुरान और गीता दोनों ही मानव को शिक्षा का पाठ पढ़ाती है। शिक्षा की रस्सी को पकड़कर आप राष्ट्रहित में अपना उचित योगदान दे सकते है। इस कार्यक्रम में खेल, शिक्षा एवं समाजसेवा के साथ नीट और जेईई प्रतियोगी परीक्षा में चयनित छात्र छात्रा, कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 90% से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं एवं अन्य क्षेत्र में योगदान देने वाले शख्सियतों को सम्मानित किया गया। जिसमे शिक्षा, खेल एवं समाजसेवा के क्षेत्र में श्री मोहन वर्मा, श्री आशीष गुप्ता, श्री विमल वाजपेयी, श्री रिज़वान कोसर, श्री जुल्फेज़ अली जाफरी (उज्जैन), अतहर आलम अंसारी (उज्जैन), शेख मसरुद्दीन (सुन्दरसी), शेख मुकीम (सकराई), अब्दुल वाहिद मंसूरी (बागली), कु रेहा शेख (बैडमिंटन), कु गुलज़ेबा मंसूरी (कुश्ती), परवेज़ पठान (म. प्र पुलिस) को सम्मानित किया गया। आई.आई.एस आर कॉलेज में बतौर पी.एच. डी स्कॉलर चयनित होने पर सानिया खान, साथ ही नीट 2025 की पी. जी एवं यू. जी की परीक्षामें सर्वाधिक अंक प्राप्त कर मेडिकल कालेज में प्रवेश हासिल करने वालों में कु अक़्सा खान (देवास), सानिया सय्यद (इंदौर), जैन खान (देवास), अब्दुल्लाह खान (आगर), सोहैल खान (आगर), सानिया मुल्तानी (आगर), अलिज़ा कुरैशी (देवास), सेजान शेख (देवास ) एवं आई. आई. टी 2025 में चयनित कु आकांशा सिंह (देवास ) अर्श शेख (देवास) को सम्मानित किया गया।
मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती के अवसर पर संभाग स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता एवं वर्किंग मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था जिसमें 30 विद्यालयों के लगभग 1500 छात्र-छात्राओ ने भाग लिया। एवं इनमें प्रथम द्वितीय तथा तीसरा स्थान स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को नगद राशि, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र से पुरुस्कृत किया गया।
कक्षा दसवीं में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 19 छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया तथा कक्षा 12वीं में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 04 छात्र छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया। उपरोक्त सभी सम्मान चित्रकार स्व अफजल स्मृति, शिक्षक स्व भगवान सिंह सोलंकी स्मृति, समाजसेवी स्व अफजल मधुर स्मृति, स्व डॉ खदीजा शेख स्मृति, और स्व आनन्द परमार स्मृति में दिए गए सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न और पौधे शकील अहमद कादरी, सुरेंद्र राठौर, वारिस अली, आदित्य दुबे, मेहबूब शेख़, शाहनवाज अली, शकील पठान, अबरार शेख,मिर्ज़ा मुशब्बिर बैग ने भेंट किये।कार्यक्रम में विशेष रूप से सूबेदार आरिफ खान, इंजी सरफ़राज़ कुरैशी, लियाक़त कुरैशी सर, सत्तार पठान, आदिल पठान, हाजी सलीम शेख, मुजीब शेख नावेल्टी, डॉ रईस कुरेशी, जावेद पठान , गुलरेज कुरैशी, इरफाना मैडम, आदि गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
कार्यक्रम का सफल संचालन सदाकत अली ने किया एवं आभार सैयद मकसूद अली ने माना ।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.