देवास। भारत की जीत पर मनाये गए जश्न में रंग में भंग डालने का कार्य जिन असामाजिक तत्वों ने किया है उन पर कड़ी कार्यवाही की मांग शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता चंद्रपाल सिंह सोलंकी ने की। विदित हो कि सयाजी द्वार पर चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की जीत का जश्न मनाया जा रहा था। जश्न में शराब के नशे में धुत कुछ युवाओं ने पटाखे वहां खड़े लोगों व महिला, बच्चों की ओर फेंके, जिससे जनहानि होने की पूर्ण संभावना बन गई थी। इसी घटनाक्रम को देखते हुए सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अजय गुर्जर व कुछ पुलिसकर्मी हुड़दंग कर रहे युवाओं को समझाने लगे, मगर नशे में धुत युवाओं ने थाना प्रभारी श्री गुर्जर से बहस करना प्रारंभ कर दिया और पुलिस की गाड़ी का कांच फोड़ दिया। देवास में बिकते हुए अवैध नशे के कारण नशेडिय़ों की यह स्थिति बन गई है कि हमारी सुरक्षा कर रहे पुलिस वाले भी अब सुरक्षित नहीं है। नशे के आदि यह युवा पुलिस के लोगों की भी बात नहीं मान रहे हैं, उनसे भी गलत व्यवहार करने से नहीं चूक रहे हैं। हमारा देवास शहर बहुत शांत और मेल मिलाप वाला शहर है। यहां पर हर त्यौहार व हर आयोजन सभी लोग मिल जुलकर मानते हैं। मगर जब से देवास में अवैध नशे, सट्टे, जुए के व्यापार में सत्ता पक्ष के लोगों में प्रतिस्पर्धा प्रारंभ हुई है तब से देवास में अपराधियों, नशेडिय़ों का बोलबाला हो गया है। इनको पूरा संरक्षण भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का मिल रहा है। जिसके कारण यह बड़े-बड़े अपराध करने से भी नहीं चुकते हैं। सत्ता व अपराध का गठजोड़ देवास को पतन की ओर ले जा रहा है, जिसका सशक्त उदाहरण सयाजी द्वार की घटना है। वहीं दूसरी ओर यह भी देखा गया है कि पुलिस द्वारा भी निर्दोष व्यापारी अखिलेश यादव के साथ मारपीट की गई। उसे गंभीर चोटे पहुंचाई गई व अन्य व्यापारियों से अभद्रता की गई। जब हमारे रक्षक पुलिसकर्मी ही निर्दोष व्यापारी या जनता से गलत व्यवहार करती है तो आम जनमानस का पुलिस व प्रशासन पर से विश्वास उठता है जो शहर हित में नहीं है। इन दोनों घटनाक्रम से देवास शहर की छवि पूरे प्रदेश में धूमिल हुई है। कांग्रेस ने पुलिस व प्रशासन से मांग की है कि अवैध व्यापारियों, अपराधियों, नशेडिय़ों से शक्ति से निपटने का कार्य करें और जो सत्ताधारी इनको संरक्षण दे रहे हैं उनको बेनकाब करें। साथ ही आमजन व व्यापारियों से संवाद कर अपना विश्वास कायम रखें ताकि सभी का सम्मान बना रहे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.