- प्लॉट खरीदकर रुपये नहीं दिए, पीड़ित ने की आत्महत्या, आरोपी विनय को किया गिरफ्तार
- मृतक ने मानसिक तनाव के चलते उठाया आत्मघाती कदम
- सुसाइड नोट में आरोपी को ठहराया मौत का जिम्मेदार
- पुलिस जांच के बाद आरोपी विनय खिंची के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर किया गिरफ्तार
देवास। दिनांक 24.09.2024 को एमजीएच अस्पताल देवास से सूचना प्राप्त हुई कि मनमोहन पिता बद्रीलाल उम्र 39 वर्ष निवासी बालगढ़ शंकरगढ़ देवास ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है । जिस पर से तत्काल थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र मय फोर्स के एमजीएच अस्पताल देवास पहुंचे । पुलिस जांच के दौरान मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ,जिसमें लिखा था कि "मैं मर रहा हूँ। मेरे मरने का कारण विनय खिंची उर्फ गोलू है । उनका बहुत धन्यवाद देता हूँ।" उक्त घटना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया एवं थाना औद्योगिक क्षेत्र में मर्ग क्रं. 90/2024 धारा 194 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में जांच के दौरान स्पष्ट हुआ कि आरोपी विनय खिंची ने मृतक मनमोहन से प्लॉट खरीदा था लेकिन रुपये नहीं दिए। धोखाधड़ी कर प्लॉट हड़प लिया गया,जिससे मानसिक रूप से परेशान होकर मृतक ने आत्महत्या कर ली । जिस पर से थाना औद्योगिक क्षेत्र में अपराध क्रमांक 245/2025 धारा 108 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी विनय उर्फ गोलू पिता भेरूलाल खिंची उम्र 29 वर्ष निवासी 25/03 मीलगेट बालगढ़ देवास को दिनांक 10.03.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
सराहनीय कार्यः-उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया,उनि विजय कुमार सोनी,उनि विजयसिंह बेस,प्रआर सुरेश,विष्णु दांगी की सराहनीय भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.