Sunday, 9 March 2025

Dewas - तीन महिला चेन स्नैचर गिरफ्तार, बुजुर्ग महिला की छीनी थी चेन, 8 लाख का माल बरामद | Kosar Express

 

देवास। दिनांक 29.01.2025 के शाम के लगभग 5.30 बजे कस्बा हाटपीपल्या मे साप्ताहिक हाट बाजार के दौरान बूजूर्ग महिला के गले से सोने की चैन चोरी की सूचना थाना हाटपीपल्या पर प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में थाना हाटपीपल्या की विशेष टीम गठित की गयी । विशेष टीम द्वारा घटनास्थल पहुँचकर घटनास्थल का सुक्षमता से निरीक्षण किया गया । उक्त अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना हाटपीपल्या में अपराध क्रमांक 55 / 2025 धारा 304 B.N.S. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामिण) हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सुश्री श्रृष्टी भार्गव के निर्देशन में थाना प्रभारी हाटपीपल्या सुजावल जग्गा ( परीवीक्षाधीन भा.पु.से.) के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया । गठित टीम के द्वारा "ऑपरेशन त्रिनेत्रम" में जन सहयोग से लगे कैमरों की मदद से घटनास्थल एवं आसपास के CCTV फुटेज खंगाले एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये गये | CCTV फूटेज के आधार पर चैन स्नेचिंग करने वाली आरोपिया की पहचान कर घटनास्थल एवं आसपास के CCTV फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपीगण की पहचान कर हिरासत में लिया गया एवं महिला आरोपीगणों से अन्य अपराध के संबंध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।

वारदात का तरीका :- महिला आरोपीगण भीड़भाड़ वाले इलाके में पैदल घुमती महिलाओ का पीछा कर चैन स्ने की वारदात को अंजाम देती है ।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:-

1. प्रीति पति संदीप हाथागली उम्र 32 साल निवासी राजेन्द्र नगर इंदौर

2. भारती पति शक्ति हाथागली उम्र 40 साल निवासी राजेन्द्र नगर इंदौर

3. सानिया पिता सचीन शाक्टे उम्र 19 साल निवासी राजेन्द्र नगर इंदौर

इनका रहा सराहनीय कार्य:- उक्त सराहनीय कार्य में उनि हर्ष चौधरी, सउनि भीमलाल गणावा, प्रआर पूजा बामनिया,आर अर्पित, निलेश, कमल, विशाल, अनुज, सैनिक अर्जुन एवं सायबर सेल से प्रआर सचिन चौहान की सराहनीय भूमिका रही है ।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.