रविवार, 9 मार्च 2025

Dewas - रसूलपुर बायपास पर दो बाइक की टक्कर, पिता की मौत, बेटा और अन्य बाइक सवार गंभीर घायल | Kosar Express

 


देवास। शनिवार शाम रसूलपुर बायपास पर दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं मृतक का बेटा और अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।


ये भी पढ़ें- रतलाम में नकली ट्रेडिंग ऐप से धोखाधड़ी करने के मामले में देवास के दो लोग गिरफ्तार, 5 करोड़ की धोखाधड़ी की, गैंग में दो लड़कियां भी


जानकारी के अनुसार रसूलपुर बायपास इंदौर भोपाल रोड़ पर शाम को दो बाइक की आमने सामने इतनी जोरदार टक्कर हुई कि बाइक सवार 25 वर्षीय राहुल निवासी शंकरगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई और उसका बेटा गणेश गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरी बाइक पर सवार सिल्वर पार्क निवासी शाकिर और मुबारिक भी घायल हुए। प्राथमिक उपचार के बाद मुबारिक और गणेश को इंदौर रेफर किया है। राहुल अपने बेटे के साथ शिप्रा से शंकरगढ़ आ रहा था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.