Wednesday, 26 February 2025

Dewas - सूदखोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, रुपये ब्याज पर चलाकर करते थे मोटे ब्याज की वसूली, संपत्ति पर कब्जा करने व जान से मारने की देते थे धमकी | Kosar Express

 

देवास। दिनांक 18.02.2025 को आवेदिका सुगना शर्मा ने सूदखोरी,धमकी और प्रताड़ना से संबंधित शिकायत दर्ज कराई थी । शिकायत के अनुसार उनके पुत्र आशीष शर्मा ने पंकज पाल निवासी देवास से कुछ साल पुर्व 20 लाख रुपये उधार लिए थे एवं आवेदिका के पति ने अजय खंडेलवाल से 20 लाख रुपये उधार लिए थे । उक्त राशि का समय पर भुगतान करने के बावजूद आरोपियों द्वारा अनावश्यक ब्याज और पेनल्टी जोड़कर अतिरिक्त पैसों की मांग कर मानसिक रुप से प्रताड़ित कर उनकी संपत्ति पर कब्जा करने और जान से मारने की धमकी दे रहे है । रिपोर्ट पर से थाना औद्योगिक क्षेत्र मे अपराध क्रमांक 183/2025 धारा 3,4 म.प्र ऋणियो संरक्षण अधिनियम 1937 एवं 296,308(2),351(3),3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया । टीम द्वारा आरोपी 01.पंकज पाल पिता लक्ष्मीनारायण पाल उम्र 47 वर्ष निवासी 18 मुक्ती मार्ग देवास 02.अजय खंडेलवाल पिता रमेश खंडेलवाल उम्र 49 साल निवासी गायत्री विहार जवाहर नगर देवास 03.घनश्याम पिता नारायण चौधरी उम्र 44 साल निवासी शांतिपुरा  देवास को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे में रखी  रजिस्ट्री एवं चैक जप्त किये गये ।


सराहनीय कार्य:- उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया,उनि विजय सोनी,प्रआर तेजसिंह,आर नरेंद्र,अरुण की सराहनीय भूमिका रही है ।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.