Monday, 24 February 2025

Dewas - शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 8 एटीएम कार्ड और 1.92 लाख रुपए बरामद | Kosar Express

  • किराये के बैंक खातों का उपयोग कर ठगी के पैसे निकालते थे
  • एटीएम से नकदी निकालने वाला आरोपी पकड़ा गया
  • 8 बैंक खातों के एटीएम कार्ड और ₹ 1,08,000 नकदी जप्त
  • खातों में जमा ₹ 84,000 की राशि फ्रीज कराई गई

देवास। दिनांक 17.02.2025 को विकास नगर चौराहा पर एटीएम कार्ड धोखे से बदलकर पैसे निकालना की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गहलोद द्वारा साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह को पकड़ने के निर्देश प्राप्त हुये थे। जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई । विशेष टीम के द्वारा एटीएम के आसपास विशेष निगरानी रखी गई । निगरानी के दौरान एक व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की मोटरसाईकल से भागने का प्रयास कर रहा था जिसको पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया एवं पूछताछ करते उसने अपना नाम विजेन्द्र पिता गजराज सिंह ठाकुर उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम ग्वाला बताया । उक्त व्यक्ति की तलाशी करते उसकी जेब से 8 एटीएम कार्ड और एक चेकबुक मिली जिसको तुरंत गिरफ्तार कर पूछताछ करते आरोपी ने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर आम लोगों को फोन कर शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देते है और उनके खातों में ठगी की रकम डलवाते है एवं किराये पर लिए गए खातों का उपयोग कर पैसे निकालते है । आरोपी के विरुद्ध थाना औद्योगिक क्षेत्र में अपराध क्रमांक धारा 181/2025 316(5),318(4) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । उक्त आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपी का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया एवं उक्त आरोपी से 08 एटीएम कार्ड,₹ 1,08,000 रुपये नकदी जप्त किये गये एवं ₹ 84,000 की खातों मे जमा राशि फ्रीज कराई गई । 


ये भी पढ़ें- ख़बर का असर: आलोट पाएगा स्कूल की सफाई करने पहुंचे नगर निगम के कर्मचारी, जुआरियों का लगता है जमावड़ा, पुलिस को सुध लेने की जरूरत


सराहनीय कार्य-उक्त सराहनीय कार्य ने थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया,प्रआर शिवकुमार,आर लोकेश,आकाश,लक्ष्मीकांत की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.