Saturday 3 August 2024

Dewas - परिवहन विभाग ने की यात्री और स्कूल बसों की चैकिंग, 15 हजार रूपये की चालानी कार्यवाही कर मालवांचल स्कूल की दो बसों को किया जप्त | Kosar Express

 

देवास। देवास जिले में संचालित स्कूल बसों एवं यात्री बसों में सुरक्षा मानकों एवं आवश्यक दस्तावेजों की जांच के लिए कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार परिवहन विभाग देवास के दल द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया कर यात्री बसों तथा स्कूल बसों को चेक किया गया। जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती जया वसावा ने बताया कि सघन चैकिंग अभियान में देवास जिले के टोंकखुर्द ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित स्कूल स्ट्राइड स्कूल , मालवांचल एकडेमी कलमा , स्वामी विवेकानंन स्कूल , माँ शारदा पब्लिक स्कूल , विद्यासागर स्कूल , महांकाल स्कूल में जाकर बसों का निरीक्षण किया गया तथा वाहन संबंधित दस्तावेजों की जाँच की गई ।


चैकिंग कार्यवाही के दौरान 07 स्कूलों में जाकर लगभग 35 स्कूली बसों को चेक किया गया। जिसमें मालवांचल एकडमी की 2 बसों को निर्धारित मापदण्ड पूर्ण न होने पर जप्त किया गया तथा अन्य स्कूल बसों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर 15 हजार शमन शुल्क वसूला गया। स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किया गया कि वे छात्र-छात्राओं को लाने एवं ले जाने हेतु वाहन के संचालन के समय सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखें।


जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती जया वसावा ने बताया कि इसके अतिरिक्त मार्ग पर संचालित होने वाली बसों की भी जॉच की गई ।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.