Friday 2 August 2024

Dewas - प्रसव के दौरान लापरवाही बरतने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनकच्छ में पदस्थ नर्सिंग आफिसर गायत्री कनाडे एवं अफसर बी पठान निलंबित | Kosar Express

 


देवास। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनकच्छ में प्रसव के दौरान लापरवाही बरतने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ नर्सिंग आफिसर गायत्री कनाडे एवं नर्सिंग आफिसर अफसर बी पठान को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी देवास ने निलंबित किया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा विभागीय जाॅच भी संस्थित की है। निलंबन काल में नर्सिंग ऑफिसर गायत्री कनाडे का मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरोठा एवं अफसर बी पठान का मुख्यालय टोंकखुर्द रहेगा तथा शासन नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम.एस.गोसर ने बताया कि श्रीमती प्रियंका पति हंसराज सेंधव ग्राम बेड़ामऊ तहसील बागली को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनकच्छ में प्रसव के लिए भर्ती किया गया था। ड्युटी के दौरान नर्सिंग ऑफिसर, द्वारा लापरवाही कि शिकायत पर कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने जाॅच समिति गठित की थी, गठित जॉच समिति के द्वारा प्रस्तुत जॉच प्रतिवेदन के पाया गया कि नर्सिंग आफिसर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनकच्छ गायत्री कनाडे एवं अफसर बी पठान द्वारा पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही करते की गई, जो कि कदाचरण की श्रेणी में आता है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.