प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस” के विद्यार्थियों को मिलेगी बस सुविधा
देवास। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार किया गया है। इसके तहत प्रदेश के 55 जिलों के महाविद्यालयों को "प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में उन्नयन किया गया। "प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस” का शुभारंभ समारोह शासकीय श्री कृष्णाजी राव पवार स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ। शुभारंभ के कार्यक्रम से क्षेत्रीय विधायक, सांसद, महापौर और भाजपा जिलाध्यक्ष ने दूरी बनाई। अव्यवस्थाओं के चलते कोई भी बड़ा जन प्रतिनिधि शुभारंभ कार्यक्रम में नहीं पहुंचा। शुभारंभ कार्यक्रम जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लीला अटारिया, नगर निगम सभापति श्री रवि जैन, जनभागीदारी अध्यक्ष श्री मनीष पारिक, अन्य महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष श्री आशीष व्यास, श्रीमती मनोरमा सोलंकी, श्री भरत चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार श्री अनिल सिकरवार, श्री नयन कानूनगो, वरिष्ठ नागरिक श्री शिवनारायण पाठक, श्री भेरूलाल अटारिया, सीईओ जिाल पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, अपर कलेक्टर श्री प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम श्री बिहारी सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मंचासीन थे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.