Tuesday 16 July 2024

Dewas - दूध निकालने के बाद मवेशियों को सड़कों पर छोड़ने वालों पर होगी कार्यवाही, नगर निगम सडकों पर घूमने वाले मवेशियों का कर रहा सर्वे | Kosar Express

 

देवास। शहर के प्रमुख मार्गो एवं व्यवसाईक क्षेत्रो मे तथा प्रमुख सडकों पर सार्वजनिक रूप से विचरण कर रही गौवंश (मवेशी) के द्वारा हो रही सडकों पर दुर्घटनाओं एवं आवागमन बाधित को ध्यान मे रखते हुए महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा निगम स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया को दिये निर्देशानुसार स्वास्थ्य अधिकारी ने सडकों पर विचरण कर रही गौवंशों का वार्ड दरोगाओं के माध्यम से सर्वे कराये जाने तथा नगर पालिक निगम अधिनियम अनुसार गौवंश पालकों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश निगम स्वास्थ्य निरीक्षकों को दिये।


उल्लेखनिय है कि गौवंश पालकों द्वारा पालतु मवेशियों मे दुधारू गायों का दूध निकालने के पश्चात तथा बिना दुधारू गौवंशों को स्वतंत्र रूप से विचरण हेतु सडकों पर छोड दिया जाता है। जिससे गौवंश सडकों पर दिन एवं रात्री मे भी स्वच्छंदम विचरण करते है। जिससे मानव जीवन की दिनचर्या एवं आवागमन प्रभावित हो रहा है। स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी वार्ड दरोगाओं को 4 दिवस मे निगम सीमा क्षेत्र के अन्दर निरंतर घूम रहे मवेशियों मे गौवंशों के सर्वे की जानकारी दिये जाने के सख्त निर्देश दिये। जिससे गौवंश पालकों पर नगर पालिक निगम अधिनियम अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी।

 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.