सोमवार, 8 जुलाई 2024

Dewas - संस्था हिंदलवली सरकार ने इस्लामी नए साल के मौके पर बच्चों में बांटी खुशियां | Kosar Express

 


देवास। इस्लामी नए साल के मौके पर न्यू देवास स्थित आवासीय स्कूल में 50 से ज्यादा बच्चों को कॉपियां, पेन, पेंसिल व अन्य स्टेशनरी का सामान वितरण किया गया और साथ ही बच्चों को मिठाई बांटकर नए साल की खुशियां मनाई गई। कॉपी और अन्य सामान पाकर बच्चों के चेहरे खिल गए। इस अवसर पर संस्था के संस्था अध्यक्ष शाहरुख मंसूरी (गोलु), राजा शेख, वसीम शेख, गुलरेज के,के, सोनू जे जे, सोहेल सूफी, मुस्तफा शेख, एजाज मंसूरी, अजहर शेख, उमेर शेख, टीपू शेख, जफर मंसूरी, जुबेर शेख, हकिम लाला अमिश राजा आदी संस्था के सदस्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.