सोमवार, 8 जुलाई 2024

Dewas - सोनकच्‍छ में युवक को करंट लगने पर जान बचाने वाले केतन और फरहान को कलेक्टर ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्‍मानित | Kosar Express

 

देवास। कलेक्‍टर ऋषव गुप्‍ता केतन राठौर और फरहान पठान का फूल माला, शाल, श्री फल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्‍मान किया। उल्‍लेखनीय है कि सोनकच्छ शहर के गत दिवस रेशम केंद्र की फेंसिंग में लीकेज करंट के कारण सत्यम पिता अशोक निवासी सोनकच्छ चिपक गए, मोके पर केतन राठौर और फरहान पठान दोनो द्वारा सूझबूझ और अदम्य साहस का परिचय देते हुए श्री सत्यम को फेंसिंग से दूर कर सत्यम की जान बचाई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.