देवास। पुलिस अधीक्षक जिला देवास सम्पत उपाध्याय के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात हरीनारायण बाथम के निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात पवन कुमार बागड़ी द्वारा अपनी टीम के साथ स्कूली वाहनों पर वैधानिक कार्यवाही की गई। जिसमें स्कूली वाहनों मापदण्ड के अनुसार अनियमितता पाये जाने पर बिना परमिट एवं क्षमता से अधिक स्कूली बच्चो का परिवहन करते बस, ऑटो, मैजिक एवं वैन चालको के विरूद्ध यातायात पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही करते हुए कुल 45 वाहनों को चैक किया जाकर लगभग 24 वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गईं। पुलिस अधीक्षक देवास के अनुसार उक्त कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.