देवास। संभाग आयुक्त उज्जैन श्री संजय गुप्ता ने प्राचार्य उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खातेगांव पलकराम सरलाम को मध्य प्रदेश सिविल सेवा अंतर्गत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि के दौरान प्राचार्य उत्कृष्ट उ. मा. वि. खातेगांव पलकराम सरलाम का मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय देवास रहेगा। इन्हें निलंबन काल में जीवन निर्वाह भत्ता नियमानुसार प्राप्त करने की पात्रता होगी ।
आदेश में उल्लेख है कि प्राचार्य उत्कृष्ट उ. मा. वि. खातेगांव पलकराम सरलाम के विरूद्ध पुलिस थाना खातेगांव में प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण दर्ज किया गया है। रिपोर्ट में शिकायतकर्ता द्वारा प्राचार्य उत्कृष्ट उ. मा. वि. खातेगांव पलकराम सरलाम पर छेड़ - छाड़ के आरोप लगाए गए हैं ।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.