देवास। दो बाइक से आए सात बदमाशों ने न्यू देवास निवासी अवधेश पिता लालजी विश्वकर्मा को कनपटी पर पिस्टल अड़ाकर उसका अपहरण कर लिया था उसे खेत में ले जाकर उसके साथ मारपीट की। अवधेश ने किसी तरह बचकर वापस लौटकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने चार नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण, मारपीट, जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।मंगलवार को बीएनपी पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया, जबकि तीन अन्य अभी फरार हैं। गिरफ्तार आरोपियों में गौरव मालवीय निवासी चंद्रशेखर आजाद नगर इटावा मल्टी, हर्ष जोशी निवासी प्रेम नगर देवास, मयूर पंवार उर्फ मयूर योगी निवासी दुर्गा नगर देवास, और संदीप प्रजापति निवासी चंद्रशेखर आजाद नगर इटावा मल्टी शामिल हैं। पुलिस ने इनसे अपराध में प्रयुक्त दो बाइक भी जब्त की है। इन आरोपियों पर पहले से भी चोरी सहित अन्य अपराधों के रिकॉर्ड हैं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.