महाराष्ट्र केसरी कुश्ती स्पर्धा 2023- आयोजन 7 नवम्बर से 10 नवम्बर 2023 नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मिलिट्री स्कूल फुलगांव पुणे में आयोजित हुआ। महाराष्ट्र केसरी कुश्ती स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में पुणे के महाराष्ट्र केसरी शिवराज राक्षे पहलवान का मुकाबला वाशिम के सिकंदर शेख से हुआ। कुश्ती प्रारंभ होते ही सिकंदर शेख पहलवान ने शिवराज राक्षे पहलवान पर जनैवा दांव लगा कर मात्र कुछ सेकेंड के अंतराल में शिवराज राक्षे को पराजित कर महाराष्ट्र केसरी का खिताब अपने नाम कर लिया।
महाराष्ट्र कुश्ती गीर संघ अध्यक्ष श्री रामदास तडस एवं महाराष्ट्र कुश्ती गीर संघ कार्याध्यक्ष श्री संदीप आप्पा भोंडवे, महाराष्ट्र कुश्ती गीर पुणे शहर अध्यक्ष योगेश दौड़के पहलवान, विलास भाऊ कथुरे जी आदि गणमान्य जन की उपस्थिति में सिकन्दर शेख़ पहलवान को चांदी की गदा गुर्ज और महाराष्ट्र केसरी कुश्ती स्पर्धा का पट्टा गले में पहनाकर सम्मानित किया एवं थार जीप गाड़ी देकर सम्मानित किया गया। उप विजेता पहलवान शिवराज राक्षे पहलवान को ट्रेक्टर देकर सम्मानित किया गया, अन्य पहलवानों के 12 अलग अलग वजनो में 12 मोटरसायकल देकर सम्मानित किया गया।
पुणे से लियाकत हुसैन मिलन की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.