देवास। मंगलवार रात टेकरी सीढ़ी मार्ग के पास चाकूबाजी की घटना में दो युवक घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात करीब 9 बजे टेकरी सीढ़ी मार्ग के पास पुरानी रंजिश के चलते चाकूबाजी की घटना हो गई। जिसमे दो युवक विशु पिता अमित पुजारी और वरुण पिता संजय बाली दोनों निवासी भवानी सागर घायल हो गए। दोनों युवकों के पेट और जांघ पर चाकू के गहरे घाव हैं। घायल युवकों को जिला अस्पताल ले जाया गया। पेट और जांघ पर टांके लगाए गए हैं। घायल युवक के अनुसार चाकूबाजी करने वाले तीन चार युवक थे जिनके पास पिस्टल भी थी और उन्होंने फायर भी किया। पुलिस ने चाकूबाजी करने वाले आरोपियों लड्डू उर्फ शुभम नाथ, गौतम नाथ, पीयूष विलन और अमृतनाथ पर धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.