देवास। नईम एहमद ने बताया कि आज हमने भी एक कदम नेकी की तरफ बढ़ाकर अपना फर्ज निभाया और जो लोग दुनिया नही देख पाते है उनके साथ ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाया। पूरी दुनिया में इंसानियत का और मोहब्बत का पैगाम लेकर आने वाले हजरत मुहम्मद मुस्तफा (स.व) के जन्मदिन मनाया गया मुख्य रूप से अफजल खान प्रकाश संस्था ब्राइट स्टार स्कूल अध्यक्ष सैयद महेशर अली जुगनू ब्राइट स्टार संस्था सचिव सादिक़ शेख, शकील डिप्टी शहाबुद्दीन मंसूरी सरफराज अहमद सिद्दीकी अमित गोसेन वसीम खिलजी मलिक ठेकेदार पंकज रिजवानी दिलनवाज खान शाकिर भाई हाजी आबिद खान आभार उबेद शेख ने माना।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.