Wednesday 5 July 2023

Dewas - छात्रवृत्ति आवास योजना एवं छात्रों की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर AIDSO ने दिया ज्ञापन | Kosar Express

 



देवास। छात्रवृत्ति व आवास योजना की राशि का अविलंब भुगतान किये जाने व कंप्यूटर सिस्टम पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध किए जाने की मांग को लेकर छात्र संगठन AIDSO ने केपी कॉलेज प्राचार्य मोहदय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन छात्र संगठन AIDSO के विजय मालवीय ने बताया कि कई छात्रों को छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है। लीड केपी कॉलेज देवास का लीड कॉलेज होने के कारण दूर- दूर गांव से छात्र-छात्राएं पढ़ाई करने के लिए देवास आते हैं। कई छात्र ऐसे हैं जो देवास में कमरे किराए पर लेकर अपनी पढ़ाई करते हैं ऐसे छात्र बिना छात्रवृत्ति के अपनी पढ़ाई नहीं कर पाएंगे क्योंकि वे आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है। यदि छात्रों की छात्रवृत्ति समय पर ना आई,तो छात्र परीक्षा परीक्षा फॉर्म भी नहीं भर पाएंगे। ऐसी स्थिति में छात्रों को अपनी पढ़ाई से वंचित होंगे। वहीं इस साल से छात्रों की छात्रवृत्ति एवं आवास योजना की राशि दो किस्तों में डाली जा रही है। इससे भी छात्रों को आर्थिक रूप से समस्या का सामना करना पड़ रहा है। के. पी. कॉलेज पूरे जिले में सबसे बड़ा कॉलेज है हजारों की संख्या में छात्र कॉलेज में पढ़ते हैं लेकिन पूरे कॉलेज में ऑनलाइन की काम कराने के लिए सिर्फ एक कंप्यूटर है। जब परीक्षा फॉर्म भरे जाते हैं या उन्हें अप्रूव किया जाता है, तो उस समय छात्रों की भगदड़ मच जाती है। कई बार छात्र छात्राओं में झगड़ा हो जाता है। इसलिए इसे सुचारू रूप से चलाने के लिए कॉलेज के अंदर अतरिक्त कंप्यूटर तथा ऑपरेटर की व्यवस्था की जाए ताकि छात्र छात्राओं को तकनीकी समस्यों का सामना न करना पढ़े| ज्ञापन का वाचन अर्जुन सिंह ने किया ज्ञापन देने समय वर्षा परमार, स्नेहा पटेल , धनकुवर , पायल गुजराती, रविंद्र सिरोंजिया रंजीत बंजारा , संदीप ,रामचरण मालवीय , श्रवण चौहान , विजेंद्र मालवीय ,जय प्रकाश आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.