Tuesday 4 July 2023

Dewas - अपनी पैतृक जमीन पर कब्जा हटवाने के लिए जनसुनवाई में पहुंचा फौजी, कलेक्टर से लगाई मदद की गुहार | Kosar Express

 



देवास। ग्राम चिडावद निवासी फौजी अपनी पैतृक जमीन पर कब्जा हटवाने को लेकर जनसुनवाई में पहुंचा और कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई। मंगलवार को ग्राम चिडावाद निवासी फौजी प्रदीप पटेल जनसुनवाई में पहुंचा। जहाँ पर कलेक्टर को एक आवेदन दिया है। जिसमे शिकायत करते हुवे फौजी ने बताया की उसकी पैतृक कृषि भूमि ग्राम चिड़ावद में है जिसमे उसके पिता मुकेश पिता रणछोड़ व भाई खेती किसानी कर अपनी जीविका चलाते है। लेकिन अब उस खेती पर हमारे परिवार के कुछ लोगो ने कब्जा कर रखा है। साथ ही मेरे पिता व भाई को डराते व धमकाते हुवे जमीन को हड़पना चाहते है। फरियादी ने बताया मेरे परिवार के ऊपर इन लोगो ने जानलेवा हमला भी किया है। जिसकी शिकायत टोंककला पुलिस चौकी पर की गई हैं। जमीन से सम्बंधित सभी दस्तावेज मेरे पास है। फरियादी फौजी ने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि उसकी जमीन को उक्त लोगो से मुक्त करा कर उन्हें न्याय दिलवाया जाए।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.