देवास। ग्राम पंचायत निपानिया देवास की युवा सरपंच सुश्री शकुन्तला पंवार द्वारा देवास जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया था कि उनके नाम की फर्जी सील व फर्जी लेटर पेड तथा फर्जी हस्ताक्षर का उपयोग किया जा रहा हैं और उनके द्वारा इस संबंध में ग्राम पंचायत निपानिया में ही सहायक सचिव सोहन गौड पर शंका व्यक्त की गयी थी। जिसकी जांच के दौरान यह पाया गया कि ग्राम अमलावती के ही सचिन राठौर पिता हेमसिंह राठौर जाति कलौता उमम्र 27 साल निवासी ग्राम अमलावती द्वारा अमलावती के रामचरण पटेल को उसकी अमलावती में विजयगंज मंडी रोड स्थित दुकान खुशी फेब्रीकेशन हेतु आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से 2 लाख का लोन दिलाने के लिये छल एवं कपटपूर्वक बेईमानी से दिलीप बेरागी पिता वंशीदास बेरागी को दिनांक 09-09-22 को जारी प्रमाणपत्र जिस पर सरपंच और सचिव दोनों के हस्ताक्षर हैं के अपने मोबाईल में फोटो लेकर उसमें छेडछाड कर लोन के लिये प्रमाणपत्र बनाया गया था किंतु बैंक द्वारा क्रास वैरिफिकेशन के दौरान सरपंच द्वारा उक्त प्रमाणपत्र जारी किया जाना मना करने तथा सरपंच द्वारा इस संबंध में थाने पर आवेदन देने के कारण वास्तविकता सामने आने पर आरोपी सचिन राठौर पिता हेमसिंह राठौर जाति कलौता उम्र 27 साल निवासी ग्राम अमलावती के विरूद्ध धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को गिरफतार किया जाकर विवेचना की जा रही हैं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.