देवास। पुलिस चौकी टोंककला थाना टोंकखुर्द के वेयर हाऊस से सरकारी अनाज चोरी करने वाली अंतर्राज्यीय गैंग को गिरफ्तार कर 12 लाख का चोरी का मश्रुका जप्त किया हैं।
एसपी डॉ शिवदयाल सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंजीत सिंह चावला व एसडीओपी सोनकच्छ श्री पीएन गोयल के मार्गदर्शन में वेयर हाऊस में अनाज चोरी की बढती हुई वारदातों के बदमाशो को पकड़ने के लिए टोंकखुर्द थाना प्रभारी उमरावसिंह के द्वारा एक टीम गठीत की गई। टीम ने 17 दिसंबर को सुचित्रा वेयर हाऊस पाडल्या रोड में हुई चौरी के मामले में वेयर हाउस के सीसीटीवी फुटेज चेक किये गये एवं हाई-वे पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरो की मदद से वेयर हाऊस मे चोरी करने वाले गेंग के 5 बदमाशो बंटी उर्फ विशाल उर्फ विकास पिता सरदार सिंह मीणा उम्र 27 वर्ष निवासी खोकरिया टोंक थाना मक्सी जिला शाजापुर हालमुकाम आनंद नगर,अंकित पिता राजेश वर्मा उम्र 29 वर्ष निवासी सनसिटी न्यु कंजनपुर पुलिया के पास जबलपुर, शेरसिंह उर्फ शेरु पिता सीताराम उर्फ जीतु गुर्जर उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम पिपलियाराव थाना भोंरासा ,मोहम्मद आसिफ उर्फ रिहान अहमद पिता फिरोज अहमद उम्र 20 वर्ष निवासी गोटवा जिला बस्ती,उ.प्र और साजिद पिता रफीक खान उम्र 22 वर्ष निवासी उत्तम नगर इटावा को पकड़ा एवं 68 नग चने कि बोरी एवं थाना शाहगंज जिला बैतुल से चोरी की गयी महिन्द्रा पिकअप जप्त की। जप्त मश्रुका पीकअप वाहन व चने की 68 बोरीयां की कीमती 12 लाख रुपये बताई जा रही हैं ।आरोपी पहले छत्तीसगढ़ राज्य की महासमुंद जिला जेल मे एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में बंद थे।जेल ही में चारो ने मिलकर योजना बनाई एवं देवास जिले के वेयर हाऊसो को निशाना बनाकर अनाज चोरी करना स्वीकार किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.