शनिवार, 31 दिसंबर 2022

Dewas - न्यू ईयर नाइट पर पुलिस रहेगी सख्त, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के वाहन जब्त कर की जाएगी कार्यवाही, शहर में 27 स्थानों पर पुलिस करेगी चेकिंग | Kosar Express


नए वर्ष की रात्रि ऐसे सभी लोग शराब पीकर वाहन चालन करेंगे, उनके विरुद्ध पुलिस का सख्त एक्शन 


देवास। पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह के नेतृत्व में शहर में 27 स्थानों पर और संपूर्ण जिले में लगभग 56 स्थानों पर नए वर्ष की रात को शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चैकिंग की जाएगी, सभी स्थानों पर ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से शराब की चेकिंग की जाएगी। यदि कोई भी व्यक्ति शराब पीकर वाहन चलाता है। तो उसके विरुद्ध वाहन जब्ती के साथ-साथ न्यायालय की कार्यवाही भी की जाएगी। देवास पुलिस नववर्ष की शुभकामनाएं देती है। साथ ही यह भी चाहती है, कि आने वाला वर्ष आपके लिए खुशियों से भरा और मंगलमय हो, अतः अपने और अपने परिवार की चिंता करते हुए कृपया शराब पीकर वाहन न चलाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.