देवास। शनिवार शाम को हाटपीपल्या में बाइक से जा रहे युवक की चाइनीज मांजे की चपेट में आने से गर्दन व गाल कट गया। युवक को 27 टांके आए।
जानकारी अनुसार धर्मेंद्र शंकरलाल बनेड़िया उम्र 35 वर्ष शाम करीब 5 बजे कहीं जा रहे थे। तभी नायलोन मांजे की चपेट में आ गए। युवक ने अपने एक हाथ से मांजे को रोका व गर्दन से हटाने का प्रयास किया, जिससे अंगुली भी कट गई। युवक को वहाँ मौजूद लोगों द्वारा अस्पताल ले जाया गया।इलाज के दौरान गर्दन, गाल व अंगुली में कुल 27 टांके आए हैं। नायलोन मांजे पर प्रतिबंध होने के बावजूद भी इसकी बिक्री हर साल जारी रहती है और कई लोग इसकी चपेट में आने से घायल और कुछ लोगों की तो मौत भी हो चुकी है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.