मंगलवार, 13 दिसंबर 2022

खंडवा रोड़ पर सिमरोल में ढाबे पर देवास के युवक के साथ मारपीट, अगले दिन युवक की मौत हो गई | Kosar Express

 


देवास। देवास शहर के राधागंज क्षेत्र में रहने वाले युवक दीपक पिता बालमुकुंद ठाकुर उम्र 29 वर्ष अपने साथियों के साथ एक कार्यक्रम में गया था। लौटते समय खंडवा रोड़ पर सिमरोल के पास एक ढाबे पर कुछ युवकों से विवाद हो गया जिसके बाद उसके चार पांच साथियों ने मिलकर दीपक की पिटाई कर दी। युवक के साथी घायल दीपक का उपचार करवाकर देवास ले आए। रात में युवक  सोया, सुबह उठा और पूरा दिन भी दीपक ठीक था अचानक शाम को मौत हो गई। युवक को जब पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगे तो शरीर पर चोट के निशान दिखे। जिससे परिजनों को पता चला कि दीपक के साथ मारपीट हुई है। जिला अस्पताल स्थित पुलिस चौकी में मामले की शिकायत दर्ज करवाकर देर रात परिजन प्रकरण दर्ज करने के लिए सिमरोल गए थे, जहां युवक के साथ मारपीट हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.