गुरुवार, 22 दिसंबर 2022

Dewas - शहर में 23 दिसंबर से 6 जनवरी तक विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय रहेगा बंद | Kosar Express

 

रामनगर से भोपाल रोड चौडीकरण के लिए पोल, डीपी स्थानांतरण एवं अंडरग्राउण्ड केबल का होगा कार्य

देवास। कार्यपालन यंत्री (शहर) मध्‍य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्‍पनी लिमिटेड देवास ने बताया कि रामनगर से भोपाल रोड चौडीकरण के लिए पोल एवं डीपी स्थानांतरण एवं अंडरग्राउण्ड केबल का कार्य करने से विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। जिसमें 11 के.व्ही माताजी फीडर 23 दिसम्‍बर, 02 जनवरी एवं 04 जनवरी को प्रातः 08:00 से 12:00 बजे तक बंद रहने से माताजी टेकरी एवं फीडर से संबंधित क्षेत्र में विद्युत प्रदाय प्रभावित रहेगा। 11 के.व्ही. पत्ती बाजार फीडर 23 दिसम्‍बर को प्रातः 08 से 09 बजे तक एवं 29 दिसम्‍बर को प्रातः 08 से 10 बजे तक बंद रहने से चुडी बाखल, कंजर मोहल्ला, बिहारीगंज क्षेत्र तथा फीडर से संबंधित क्षेत्र में विद्युत प्रदाय प्रभावित रहेगा।


11 केव्ही कोर्ट फीडर 24 दिसम्‍बर, 05 जनवरी को प्रातः 08.00 से 12.00 बजे तक बंद रहने से तारानी कालोनी, रामनगर, कोर्ट क्षेत्र एवं फीडर से संबंधित क्षेत्र में विद्युत प्रदाय प्रभावित रहेगा। 11 के.व्ही टाउन 1 एवं 11 के.व्ही टाउन 3 फीडर 29 दिसम्‍बर, 03 जनवरी एवं 06 जनवरी को प्रातः 08.00 से 12.00 बजे तक बंद रहने से अलंकार मार्केट, शुकवारीया हाट, सुतार बाखल, कर्मचारी कॉलोनी, नई आबादी, गीताभवन एवं फीडर से संबंधित क्षेत्र में विद्युत प्रदाय प्रभावित रहेगा। 11 के.व्ही बाजार फीडर 02 जनवरी को प्रातः 08.00 से 12.00 बजे तक बंद रहने से मक्सी रोड़, जमना नगर, विश्राम गृह, गिरीराज धाम, मारुती नगर क्षेत्र एवं फीडर से संबंधित क्षेत्र में विद्युत प्रदाय प्रभावित रहेगा। 33 केव्ही मॉ चामुण्डा एवं 33 के.व्ही डी.आर.पी. फीडर बंद रहने से 30 दिसम्‍बर को प्रातः 06:30 से 10:30 बजे तक 33/11 के.व्ही. डीआरपी, 33/11 के.व्‍ही. पठान कुवा, 33/11 के.व्ही. सिनियर उपकेन्‍द्र से निर्गमित समस्त 11 के.व्ही. फीडर संबंधित क्षेत्र में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। आवश्यकतानुसार समय घटाया बढाया जा सकता है। असुविधा के लिए खेद है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.