सीएमएचओ डॉ. शर्मा और डीईओ श्री खुशाल ने संजीवनी क्लीनिक के लिए चिंहित किये गये स्थानों का किया भ्रमण
देवास। जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में आम नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को समय पर मिले इसके लिए निरन्तर प्रयास किये जा रहे है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा देवास शहर में 11 मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक की सौगात दी गयी है। इसके लिए देवास में संत रविदास नगर, संजय नगर, जवाहर नगर, शांतिपुरा, सिविल लाईन, त्रिलोक नगर, नाहर दरवाजा, नौसराबाद, मेंढकी, बालगढ, नागदा में संजीवनी क्लीनिक बनाने के लिए जगह का चिन्हाकन किया गया है।
सीएमएचओ डॉ शर्मा ने बताया कि चिंहित 11 स्थानों पर मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक के भवन नगर निगम के माध्यम से बनाये जायेंगे। मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक से क्षेत्र के नागरिको को जॉच एवं उपचार की स्वास्थ्य सेवाये मिलेगी। शहरी हैल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर्स का उद्देश्य आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत समस्त शहरी स्वास्थ्य संस्थाओं को हैल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर्स के रूप विकसित किया जाना है। जिनके माध्यम से शहरी आबादी, विशेष रूप से गरीब और अन्य वंचित वर्गों की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार किया जा सके।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.